Advertisment

Ali Abbas Zafar की नई फिल्म में नजर आएंगे Ahaan Panday और Sharvari Wagh

ताजा खबर: अहान पांडे फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर की अनटाइटल एक्शन रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे. वहीं एक्टर के साथ एक्ट्रेस शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

New Update
Ali Abbas Zafar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ahaan Panday: बॉलीवुड एक्टर अहान पांडे (Ahaan Panday) ने 'सैय्यारा' (Saiyaara) से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. फिल्म 'सैय्यारा' ने रिलीज होते ही बड़े पर्दे पर धूम मचा दी थी.वहूं अब खबरें आ रही हैं कि अहान पांडे फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) की अपकमिंग अनटाइटल एक्शन रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे. वहीं एक्टर के साथ एक्ट्रेस शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) मुख्य भूमिका में नजर आएंगी जिसके कॉन्ट्रैक्ट दोनों स्टार्स ने साइन कर दिए हैं.

Advertisment

अहान संग नजर आएंगी शरवरी (Ahaan Panday To Romance With Sharvari Wagh)

Ahaan Panday

दरअसल, आईएएनएस के एक करीबी सूत्र ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "सैय्यारा ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है और अहान पांडे आज हमारे देश के सबसे बड़े जेनरेशन ज़ेड मेल एक्टर हैं.शरवरी 100 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर फिल्म मुंज्या का भी हिस्सा थीं.आपके पास दो शानदार कलाकार हैं जिन्होंने साबित कर दिया है कि सिर्फ अभिनय प्रतिभा ही लोगों को सिनेमाघरों तक खींच सकती है".

एक्शन और रोमांस पर आधारित होगी फिल्म

Ahaan Panday and Sharvari Wagh

इसके साथ- साथ सूत्र ने आगे कहा कि, "यह अली अब्बास जफर जैसे बड़े फिल्म निर्माताओं को एक ऐसी युवा फिल्म बनाने के लिए उत्साहित करता है जिसका मूल रोमांस तो है ही, साथ ही यह एक एक्शन मनोरंजक फिल्म भी है.दशकों बाद, आपके पास नवोदित कलाकार और बॉक्स ऑफिस पर विश्वसनीयता वाले युवा कलाकार हैं.अली अब्बास जफर के पास अब दो बेहतरीन कलाकार हैं जो एक युवा एक्शन रोमांस फ़िल्म बनाने के उनके विज़न के लिए मौजूद हैं जो अपनी भावनाओं पर आधारित है".

अहान पांडे का वर्कफ्रंट (Ahaan Panday Workfront)

Saiyaara

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अहान पांडे ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'सैय्यारा' की सफलता का जश्न मनाया. इस फिल्म में अनीत पड्डा भी मुख्य भूमिकाओं में थीं और इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. कथित तौर पर 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस रोमांटिक फिल्म ने भारत में 337.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और वाईआरएफ द्वारा समर्थित इस फिल्म का निर्देशन किया गया था. यह फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए उपलब्ध है.

शरवरी का वर्कफ्रंट (Sharvari Wagh workfront)

Alia Bhatt And Sharvaris

वर्कफ्रंट की बात करें शरवरी आलिया भट्ट और बॉबी देओल के साथ वाईआरएफ की फिल्म अल्फा में भी दिखाई देंगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्र.1. अहान पांडे कौन हैं? (Who is Ahaan Panday?)

उ.1. अहान पांडे एक भारतीय अभिनेता हैं और बॉलीवुड प्रोड्यूसर चंकी पांडे के बेटे हैं. वह बॉलीवुड में अपने डेब्यू और आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए जाने जाते हैं.

प्र.2. शरवरी वाघ कौन हैं? (Who is Sharvari Wagh?)

उ.2. शरवरी वाघ एक भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने फिल्म बंटी और बबली 2 से डेब्यू किया था और इसके बाद कई प्रमुख बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में काम किया है.

प्र.3. क्या अहान पांडे और शरवरी वाघ साथ काम कर रहे हैं? (Are Ahaan Panday and Sharvari Wagh working together?)

उ.3. हां, दोनों अली अब्बास जफर की आगामी एक्शन-रोमांस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

प्र.4. फिल्म का जॉनर क्या है? (What is the genre of the film?)

उ.4. यह फिल्म एक एक्शन-रोमांस मूवी है, जिसे अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं.

प्र.5. फिल्म कब रिलीज़ होगी? (When will the film release?)

उ.5. फिल्म की आधिकारिक रिलीज़ डेट अभी घोषित नहीं की गई है.

Tags : about Sharvari Wagh | Alia Bhatt and Sharvari Wagh | alia bhatt and sharvari wagh new movie | ali abbas zafar films | ali abbas zafar next film

Read More

Nafisa Ali: स्टेज 4 कैंसर से जूझ रही नफीसा अली, कीमो से झड़ने लगे बाल

Tanmay Bhat: 665 करोड़ नेटवर्थ के साथ भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर बने तन्मय भट्ट

Elvish Yadav: Salman Khan ने सांप जहर केस पर एल्विश यादव को किया ट्रोल

Sshura Khan: पापा बने Arbaaz Khan, पत्नी शूरा ने बेटी को दिया जन्म

Advertisment
Latest Stories