/mayapuri/media/media_files/2026/01/21/ahan-shetty-2026-01-21-11-20-43.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड अभिनेता अहान शेट्टी (ahan shetty) एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. वह जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर 2 (Ahan Shetty Border 2) में नजर आएंगे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान अहान ने न सिर्फ अपने करियर को लेकर बात की, बल्कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बदलते माहौल और सोशल मीडिया की भूमिका पर भी खुलकर अपनी राय रखी.
Read More: जो तारे गिनता था, वही बन गया सितारा, जाने Sushant Singh Rajput कैसे बने सुपरस्टार
क्या सोशल मीडिया ने बना दी एक्टर्स के बीच दीवार (Ahan Shetty interview)
/mayapuri/media/post_attachments/static-mcnews/2026/01/20260121042905_Ahan-Shetty-on-being-compared-to-Ahaan-Panday-369524.png?impolicy=website&width=770&height=431)
मीडिया को दिए इंटरव्यू में अहान शेट्टी ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जो नए कलाकारों को आपस में मुकाबले में खड़ा कर देता है. उन्होंने बताया कि अक्सर उनकी तुलना एक्टर अहान पांडे से की जाती है, जिन्होंने हाल ही में फिल्म ‘सैयारा’ से डेब्यू किया है.अहान ने कहा, “आज लोग सिर्फ 2-3 सेकेंड के वीडियो क्लिप देखकर रिएक्ट कर देते हैं. यही मेरी जेनरेशन के साथ हो रहा है. हमें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर दिया जाता है.” उन्होंने साफ किया कि उनके और अहान पांडे के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. दोनों अपने-अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं और एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्यार है.
‘हम सब एक ही इंडस्ट्री का हिस्सा हैं’
अहान शेट्टी ने इस बात पर भी दुख जताया कि सोशल मीडिया की वजह से इंडस्ट्री में पहले जैसी आपसी सपोर्ट की भावना कम होती दिख रही है. उन्होंने कहा, “हम सब एक ही इंडस्ट्री का हिस्सा हैं, लेकिन सोशल मीडिया ने हमारे बीच एक तरह का डिवाइड क्रिएट कर दिया है. इसी वजह से आप आजकल कलाकारों के बीच खुलकर सपोर्ट कम देखते हैं.”
Read More: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का नया सरप्राइज़, फिल्म ‘लैकी लैइका’ में किया सिंगिंग डेब्यू
नेपोटिज्म पर भी रखी बेबाक राय
अहान शेट्टी ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर भी खुलकर बात की. वह साल 2021 में फिल्म तड़प (film tadap) से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं, जिसमें उनके साथ तारा सुतारिया नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर पाई थी.दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी (sunil shetty )के बेटे होने की वजह से अहान को भी नेपोटिज्म को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इस पर उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा इसे स्वीकार किया है. मेरे पिता एक अभिनेता हैं और मैं भी अभिनेता बनना चाहता था. यह आसान सफर नहीं रहा, लेकिन जरूरी है कि आप अपने लक्ष्य पर ध्यान दें और बाहरी शोर को खुद पर हावी न होने दें.”
बॉर्डर 2 में निभाएंगे अहम भूमिका (Border 2 cast)
अहान शेट्टी अब ‘बॉर्डर 2’ में लेफ्टिनेंट कमांडर एम. एस. रावत की भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म देशभक्ति से भरपूर एक बड़ी मल्टीस्टारर है, जिसमें सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में हैं.
Read More: भारत की पहली ओलंपिक बैडमिंटन पदक विजेता साइना नेहवाल ने अनाउंस किया रिटायरमेंट
23 जनवरी को होगी रिलीज (Border 2 release date)
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अहान के लिए यह फिल्म उनके करियर का अहम मोड़ साबित हो सकती है. सोशल मीडिया की तुलना और नेपोटिज्म की बहस से अलग हटकर अहान शेट्टी अपने काम से पहचान बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक बड़े पर्दे पर उनकी इस वापसी को किस तरह अपनाते हैं.
FAQ
Q1. अहान शेट्टी क्यों चर्चा में हैं?
अहान शेट्टी अपनी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 के प्रमोशन के दौरान सोशल मीडिया पर होने वाली तुलना और नई पीढ़ी के एक्टर्स के बीच बनाए जा रहे “डिवाइड” पर दिए गए बयान की वजह से चर्चा में हैं.
Q2. अहान शेट्टी ने सोशल मीडिया को लेकर क्या कहा?
अहान शेट्टी ने कहा कि सोशल मीडिया 2–3 सेकेंड के क्लिप्स के आधार पर एक्टर्स को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर देता है, जबकि असल जिंदगी में उनके बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होती.
Q3. किन एक्टर्स से अहान शेट्टी की तुलना की जाती है?
अहान शेट्टी ने बताया कि उनकी अक्सर तुलना अहान पांडे से की जाती है, लेकिन उनके बीच कोई मुकाबला नहीं है और दोनों एक-दूसरे के लिए सम्मान रखते हैं.
Q4. क्या अहान शेट्टी और अहान पांडे के बीच कोई प्रतिद्वंद्विता है?
नहीं, अहान शेट्टी के मुताबिक उनके और अहान पांडे के बीच कोई राइवलरी नहीं है. यह तुलना सोशल मीडिया द्वारा बनाई जाती है.
Q5. नेपोटिज्म के मुद्दे पर अहान शेट्टी का क्या कहना है?
अहान ने कहा कि वह नेपोटिज्म की बात को स्वीकार करते हैं क्योंकि उनके पिता सुनील शेट्टी अभिनेता हैं, लेकिन वह अपने काम पर फोकस रखते हैं और आलोचनाओं को खुद पर हावी नहीं होने देते.
Read More: जुनैद सफदर की शादी में Marriyum Aurangzeb का बदला लुक चर्चा में, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Ahan Pandey
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/19/870541226526063880-2026-01-19-15-29-41.jpg)