/mayapuri/media/media_files/2024/10/26/LhbTU58XF70FH8e6B8vz.jpg)
अजय देवगन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. फिल्म दीवाली के मौके पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. 'सिंघम अगेन' की रिलीज से पहले अजय देवगन की नई फिल्म का एलान हो गया हैं. यही नहीं फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी हैं.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म नाम
AJAY DEVGN - ANEES BAZMEE: 'NAAM' TO RELEASE ON 22 NOV... ANNOUNCEMENT POSTER UNVEILS... #Naam - starring #AjayDevgn and directed by #AneesBazmee - to release in *cinemas* on 22 Nov 2024... Worldwide release by #PENMarudhar.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 26, 2024
Produced by #AnilRoongta [Roongta Entertainment] in… pic.twitter.com/toj2RtzdB6
आपको बता दें आज, 26 अक्टूबर 2024 को अजय देवगन की नई फिल्म 'नाम' का एलान हो गया हैं. अजय देवगन की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म नाम 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्देशन भूल भुलैया के निर्देशक अनीस बज्मी ने किया है. हलचल, प्यार तो होना ही था और दीवानगी के बाद यह अजय के साथ बज्मी की चौथी फिल्म होगी. नाम के निर्माताओं ने फिल्म के पोस्टर के साथ खुशखबरी की घोषणा की. इस खबर को सुनकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं.
मनोवैज्ञानिक थ्रिलर हैं फिल्म नाम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म नाम एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जिसमें एक व्यक्ति अपनी याददाश्त खो देता है और अपनी पहचान खोजने के लिए यात्रा पर निकल पड़ता है. फिल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड और मुंबई में हुई है.इस फिल्म में पहले प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में थीं, लेकिन उन्होंने पीछे हटकर अपनी जगह समीरा रेड्डी को ले लिया. नाम में भूमिका चावला भी हैं. आगामी फिल्म का निर्माण अनिल रूंगटा ने किया है. फिल्म नाम की बात करें तो यह पिछले 18 सालों से रिलीज का इंतजार कर रही है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि यह फिल्म 2006 में रिलीज होने वाली थी. लेकिन यह अटक गई और अब इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है.
दीवाली पर रिलीज होगी अनीस बज्मी की भूल भुलैया 3
इस बीच, अनीस बज्मी अपनी अगली फिल्म भूल भुलैया 3 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन दो मंजुलिकाओं से भिड़ेंगे, जिनके किरदार विद्या बालन और माधुरी दीक्षित निभाएंगी. फिल्म में कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड का किरदार तृप्ति डिमरी निभाती हुई नजर आएंगी. यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी. 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के अलावा फिल्म में शानदार सपोर्टिंग कास्ट है, जिसमें राजपाल यादव, विजय राज, अश्विनी कालसेकर, राजेश शर्मा, संजय मिश्रा और अन्य शामिल हैं. यही नहीं 'भूल भुलैया 3' का सामना रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन से होगा.
दिवाली 2024 को रिलीज होगी सिंघम अगेन
वहीं फिल्म सिंघम अगेन का निर्देशन रोहित शेट्टी द्वारा किया जा रहा हैं. फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और श्वेता तिवारी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. रोहित शेट्टी की एक्शन थ्रिलर बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन, विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया 3 से टकराने वाली है. दोनों फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में टकराएंगी.भूल भुलैया 3 भी साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है.
Read More:
कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में टेका मत्था
Bigg Boss 18: Muskan Bamne के बाद Nyra Banerjee भी हुई घर से बेघर
शाहरुख खान को है 'लव्स स्टोरीज' से नफरत, निखिल आडवाणी ने किया खुलासा