Advertisment

Ajay Devgn Birthday: Sanjay Dutt से लेकर Suniel Shetty तक इन सेलेब्स ने Ajay Devgn को खास अंदाज में किया बर्थडे विश

ताजा खबर: Ajay Devgn Birthday: सुपरस्टार अजय देवगन की पत्नी काजोल के साथ- साथ संजय दत्त और सुनील शेट्टी ने भी एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी हैं. 

author-image
By Asna Zaidi
New Update
ajay Devgn Birthday
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: Ajay Devgn Birthday: अजय देवगन (Ajay Devgn) आज 2 अप्रैल 2024 को अपना 56वां जन्मदिन (Ajay Devgn Birthday) मना रहे हैं. अजय देवगन ने अपने करियर में गंभीर भूमिकाओं से लेकर एक्शन और कॉमेडी तक कई तरह के किरदार निभाए हैं. एक्टर ने अपने दमदार अभिनय के दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में अपनी जगह बना ली हैं. इस खास मौके पर एक्टर की पत्नी काजोल के साथ- साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भी अजय देवगन को जन्मदिन की बधाई दी हैं. 

काजोल ने किया अपने पति को जन्मदिन की बधाई

आपको बता दें अजय देवगन की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल ने एक्स पर अपने पति को जन्मदिन की बधाई दी. एक्स पर पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "सभी अच्छे लोग अगस्त में पैदा हुए हैं, लेकिन हमें आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देने में कोई आपत्ति नहीं है. हमेशा मुझसे बड़े होने के लिए धन्यवाद अजय देवगन".

संजय दत्त ने अपने दोस्त को दी जन्मदिन की बधाई

संजय दत्त ने एक्स पर अजय देवगन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं राजू, आपको सफलता और खुशियों से भरा एक और साल मिले, चमकते रहो भाई अजय देवगन".

सुनील शेट्टी ने शेयर किया पोस्ट

सुनील शेट्टी ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं AJJ!! और भी अधिक हंसी और यादें लेकर आएं. अजय देवगन".

भंसाली प्रोडक्शन ने दी अजय देवगन को जन्मदिन की बधाई

भंसाली प्रोडक्शन ने अजय देवगन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "कुछ लोग डर के साथ शासन करते हैं, कुछ सम्मान के साथ - करीम लाला ने दोनों ही काम किए! हमेशा मशहूर रहने वाले अजय देवगन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, जो उनकी मौजूदगी जितनी ही शक्तिशाली है".

धर्मा प्रोडक्शन ने अजय देवगन को किया बर्थडे विश

धर्मा प्रोडक्शन ने अजय देवगन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, "वह जो अपने शानदार प्रदर्शन से हमारे दिलों की धड़कनें बढ़ा देता है! जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अजय देवगन".

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म (Ajay Devgn Upcoming Films)

सन ऑफ सरदार 2- पहली सन ऑफ सरदार फिल्म की रिलीज के बारह साल बाद, अजय देवगन सन ऑफ सरदार 2 के साथ वापसी कर रहे हैं. पंजाबी फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं, जिसे विजय कुमार अरोड़ा ने निर्देशित किया था. 2025 के अंत तक यह सिनेमाघरों में आ जाएगी.

• दे दे प्यार दे 2: देवगन और फिल्म निर्माता लव रंजन 2019 की रोमांटिक कॉमेडी दे दे प्यार दे के अगले भाग के लिए फिर से साथ काम करेंगे. अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित और लव रंजन और तरुण जैन द्वारा लिखित यह फिल्म मूल कहानी को आगे बढ़ाएगी. 2025 में इसके दूसरे भाग के रिलीज होने की उम्मीद है.

• रेड 2: 1 मई, 2025 को रिलीज़ होने वाली रेड 2 (Raid 2) 2018 की क्राइम थ्रिलर रेड का अगला भाग है, जो सरदार इंदर सिंह पर एक वास्तविक आयकर छापे पर आधारित थी. अजय देवगन एक आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में वापस लौटे हैं. रितेश देशमुख और वाणी कपूर ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.

Tags : ajay devgn 54th birthday | ajay devgn affair | Ajay Devgn and kajol | Ajay Devgn and Tabu | Ajay Devgn film | Ajay Devgn film Raid 2 | ajay devgan raid 2 | film Raid 2 | Raid 2 Teaser | Ajay Devgn and kajol | Ajay Devgn film Raid 2 

Read More

Kartik Aaryan और Sreeleela ने की सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग से की मुलाकात, एक्टर संग दिखे Anurag Basu

Gauri Khan Sell Flat: मन्नत के रेनोवेशन के लिए Shah Rukh Khan को बेचना पड़ा करोड़ों का घर, Gauri Khan की बिगड़ी आर्थिक स्थिति

Shalini Pandey News: 'मैं वैन में कपड़े बदल रही थी और वो....', एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने साउथ डायरेक्टर को लेकर किया चौंका देने वाला खुलासा

Kunal Kamra Case: कुणाल कामरा को मुंबई पुलिस से मिला तीसरा समन, मुश्किलों में घिरे कॉमेडियन

Advertisment
Latest Stories