/mayapuri/media/media_files/2026/01/28/ajit-pawar-2026-01-28-15-05-04.jpeg)
Ajit Pawar: महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी CM अजित पवार (ajit pawar) का निधन (ajit pawar death) हो गया है. बुधवार सुबह 8:45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंड करते समय उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया. वे 66 साल के थे. इस हादसे में पवार के सिक्योरिटी गार्ड, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत पांच लोगों की मौत हो गई. (ajit pawar plane crash) उनके निधन की खबर से हर कोई हैरान है. महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री में शोक है. बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडिया के सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं.
Border 2 Box Office Collection Day 5: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल!
इन स्टार्स ने अजित पवार के दुखद निधन पर जताया शोक
1. अनुपम खेर ने X पर अजित पवार के निधन पर दुख जताया. उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार दादा के दुखद निधन से बहुत सदमा लगा और दुखी हूं. जब भी मैं उनसे मिला, वह बहुत अच्छे और दयालु थे! मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. ओम शांति”.
Deeply shocked and Saddened by the tragic passing of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar dada. Whenever I met him he was very gentle and kind! My thoughts are with his family. Om Shanti! 🙏🕉 pic.twitter.com/X0deqc6Z0W
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 28, 2026
2. अजित पवार की अचानक और चौंकाने वाली मौत पर दुख जताते हुए अजय देवगन ने X पर लिखा, “माननीय डिप्टी CM अजीत पवार जी के दुखद निधन से हैरान और दुखी हूं. उनके परिवार, प्रियजनों और इस बड़े नुकसान से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति.”
Shocked and saddened by the tragic passing of Hon. Deputy CM Ajit Pawar ji. My heartfelt condolences to his family, loved ones and all those affected by this immense loss.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 28, 2026
Om Shanti 🙏🏻
3. रितेश देशमुख ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर महाराष्ट्र के डिप्टी CM, अजित पवार की दुखद मौत पर दुख जताया. NCP नेता के निधन के बारे में जानकर एक्टर बहुत सदमे में हैं और उनका दिल टूट गया है. उन्होंने नोट में उन्हें प्यार से 'अजित दादा' कहा और बताया कि दिवंगत नेता को काम में कमी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं थी. रितेश ने कहा, "उनके अचानक निधन से बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और एक खालीपन है जिसे भरा नहीं जा सकता." अपने नोट के आखिर में, राजा शिवाजी एक्टर ने पवार परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं भेजी हैं.
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/28/ritesh-deshmujh-2026-01-28-15-07-35.webp)
4. रितेश देशमुख ने X पर अजित पवार के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, "यह जानकर बहुत सदमा लगा और बहुत दुख हुआ कि हमने एक दुखद हादसे में अजीत दादा को खो दिया. महाराष्ट्र के सबसे जोशीले नेताओं में से एक, उन्हें काम में कमी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं थी और वे अपने आस-पास के लोगों को लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते थे. उन्होंने कभी भी अपनी बात को छोटा नहीं किया, उनकी समझदारी का कोई मुकाबला नहीं था, और पूरे राज्य में उन्हें बहुत प्यार किया जाता था".
Deeply shocked and terribly heartbroken to learn that we have lost Ajit Dada in a tragic accident. One of Maharashtra’s most dynamic leaders, he had zero tolerance for non-performance and constantly pushed and inspired those around him to excel. He never minced his words, his wit… pic.twitter.com/nGQ3M1xf0Z
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 28, 2026
Vijay Jana Nayagan: हाईकोर्ट ने 'जन नायकन' की रिलीज का आदेश किया रद्द
5. फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने भी अजीत पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, “अजीत पवार जी के असमय निधन से बहुत सदमा लगा और दुखी हूं. राज्य की राजनीति में एक बड़ी हस्ती, उनका नुकसान कभी पूरा नहीं हो सकता. इस बहुत मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं सुनेत्रा जी, पार्थ, जय और पूरे पवार परिवार के सदस्यों के साथ हैं. उन्हें हिम्मत मिले. ओम शांति”
#WATCH | Delhi: On the demise of Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar, Film director Madhur Bhandarkar says, "When I received the news of the plane crash, I felt extremely saddened. This is a very big loss for Maharashtra... He made a very significant contribution to… pic.twitter.com/bmc0WLlEnl
— ANI (@ANI) January 28, 2026
6. राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अजित पवार के साथ एक तस्वीर शेयर की. अपनी स्टोरी पर, इंडियन आइडल 1 फेम ने कहा, “बहुत शॉकिंग दादा, रेस्ट इन पीस. ओम शांति.”
7. एक्टर से पॉलिटिशियन बनीं कंगना रनौत को इस हादसे के बारे में पता नहीं था और उन्हें इसके बारे में तब पता चला जब दिल्ली में पार्लियामेंट के बाहर खड़े फोटोग्राफरों ने उन्हें बताया. उनके रिएक्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. वीडियो में हैरान कंगना कहती सुनाई दे रही हैं, “हे भगवान… यह बहुत बुरी खबर है… बताने के लिए शब्द नहीं हैं… मुझे माफ करना कि मुझे तो असल में हम लोग सुबह बहुत जल्दी में रहते हैं. मैं अपनी भावनाओं को एक साथ लाने के बाद बाद में सही बयान दूंगी”.
On the death of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar in a crash landing in Baramati, Kangana says, "This is such horrible news...There are not enough words to express..."
— Kangana Updates (@KR_Insta2) January 28, 2026
Om Shanti#KanganaRanaut#AjitPawarpic.twitter.com/pahAQe7ZnS
8. तेलुगु एक्टर और आंध्र प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर पवन कल्याण ने X पर अजित पवार के निधन पर दुख जताया. उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर, @mahancpspeaks के प्रेसिडेंट और NDA अलायंस के लीडर, श्री अजित दादा पवार जी अजित पवार के आज एक भयानक प्लेन क्रैश में निधन की दुखद खबर से बहुत सदमा लगा. महाराष्ट्र के लोगों की भलाई और विकास के लिए उनकी समर्पित पब्लिक सर्विस और बहुत बड़ा योगदान हमेशा याद रखा जाएगा, और लोगों के प्रति उनके हमेशा के कमिटमेंट का सम्मान किया जाएगा. मैं उनके निधन पर गहरा दुख जताता हूं और इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के सदस्यों, फैंस और पार्टी कैडर के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति जताता हूं.”
Deeply shocked by the tragic news of the passing of the Maharashtra Deputy Chief Minister, President of @mahancpspeaks, and an NDA alliance leader, Sri Ajit Dada Pawar ji @AjitPawarSpeaks, in a devastating plane crash today.
— Pawan Kalyan (@PawanKalyan) January 28, 2026
His dedicated public service and immense contributions… pic.twitter.com/kjUPAcHWdJ
Arijit Singh: अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया रिटायरमेंट
9. एक्टर और पॉलिटिशियन अरुण गोविल ने भी अजित पवार के निधन पर रिएक्ट किया और मीडिया से कहा, "यह सच में बहुत बुरा है. यह दुख की बात है कि हमने इतना अच्छा लीडर खो दिया है. इस दुखद घटना का कारण समझने के लिए जांच होना बहुत ज़रूरी है."
Deeply pained by the untimely demise of Maharashtra Deputy CM Shri #AjitPawar Ji in a tragic aircraft crash near Baramati. He served public life with resolve and experience. My thoughts are with his family, loved ones and all affected in this devastating loss.
— Arun Govil (@arungovil12) January 28, 2026
Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/NCQJdhYvuF
10. संजय दत्त ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ में लिखा, "इस दुखद नुकसान से हैरान और दुखी हूं. वह सबसे डायनामिक लीडर्स में से एक थे, जिन्होंने हमेशा के लिए असर छोड़ा है. परिवार और प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ताकत और शांति के लिए प्रार्थनाएं. ओम शांति".
Shocked and saddened by this tragic loss. He was one of the most dynamic leaders, leaving behind a lasting impact. My deepest condolences to the family and everyone affected. Prayers for strength and peace. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/o0MW3pxHqu
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) January 28, 2026
11. शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, "पवार परिवार के प्रति दिल से संवेदना. अजित दादा, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. एक जोशीले और हिम्मत वाले नेता. ओम शांति."
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/28/shilpa-shetty-2026-01-28-15-09-02.webp)
Vadh 2 Trailer: Sanjay Mishra और Neena Gupta की फिल्म 'वध 2' का ट्रेलर आउट
12. एक्टर-पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी ने पोस्ट में लिखा, "दुखद एयरक्राफ्ट क्रैश में श्री अजित पवार जी के असमय निधन से हैरान और दुखी हूं. लोगों के लिए उनकी सेवा और सालों तक पॉलिटिकल लीडरशिप को सम्मान के साथ याद किया जाएगा. इस दुख की घड़ी में मेरी दुआएं दुखी परिवारों के साथ हैं. ओम शांति".
Shocked and saddened by the untimely passing of Shri Ajit Pawar Ji in the tragic aircraft crash. His service to the people and years of political stewardship will be remembered with respect.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) January 28, 2026
My thoughts and prayers are with the bereaved families in this hour of grief. Om Shanti…
13. एक्टर और पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "महाराष्ट्र के डिप्टी CM @AjitPawarSpeaks की प्लेन क्रैश में अचानक मौत से बहुत शॉक और दुख हुआ. वह महाराष्ट्र के एक आइकॉनिक लीडर थे. सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले, प्यारे और चर्चित. बारामती की मिट्टी के बेटे और शान. वह पॉलिटिक्स में एक बहुत बड़ा खालीपन छोड़ गए हैं, खासकर महाराष्ट्र और भारत के लिए उनके योगदान और पक्के समर्पण को लेकर. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और सपोर्टर्स के लिए दुआएं और दिल से संवेदनाएं. शांति."
Deeply shocked and grief-stricken by the untimely demise of Maharashtra Deputy CM @AjitPawarSpeaks in a plane crash. He was an iconic leader of Maharashtra—most admired, loved, and talked about—a son of the soil and pride of Baramati. He has left behind a huge void in politics,…
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) January 28, 2026
14. रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अजित पवार के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, "आज प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के माननीय डिप्टी CM अजीत पवार जी और अन्य लोगों की दुखद मौत से बहुत दुख हुआ. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. बहुत दुख हुआ".
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2026/01/28/rakul-preet-2026-01-28-15-08-20.jpg)
उर्मिला मातोंडकर ने अजित पवार की फोटो के साथ लिखा, 'अत्यंत दुख. भावपूर्ण श्रद्धांजलि. ओम शांति'.
अत्यंत दुखद 🙏🏻🙏🏻
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) January 28, 2026
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
ओम शांति 🙏🏻 pic.twitter.com/3GRJ6Ngo7p
विवेक ओबेरॉय ने X पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम, श्री अजीत पवार जी के निधन से बहुत दुख हुआ. एक अनुभवी नेता के तौर पर, महाराष्ट्र के विकास और जनसेवा में उनके योगदान को आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा. उनके परिवार, महाराष्ट्र के लोगों और इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले दूसरे लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ओम शांति.'
Deeply saddened by the passing of Maharashtra’s Deputy CM, Shri Ajit Pawar Ji. A seasoned leader, his contributions to Maharashtra’s development and public service will be remembered for years to come.
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) January 28, 2026
My heartfelt condolences to his family, the people of Maharashtra, and to… pic.twitter.com/BKdmA5D260
कैसे हुआ अजित पवार का निधन? (Ajit Pawar Death In Plane Crash)
बुधवार को, महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर और NCP चीफ अजित पवार और पांच अन्य लोगों की बारामती के पास एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई. डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) ने कन्फर्म किया है कि प्लेन में सवार सभी छह पैसेंजर की मौत हो गई है. प्लेन बारामती के पास लैंडिंग करते समय क्रैश हो गया. यह घटना सुबह करीब 9 बजे हुई, प्लेन के मुंबई से उड़ान भरने के एक घंटे बाद. डिप्टी CM पवार का परिवार दुर्घटना वाली जगह पर पहुंचा. जिला परिषद और पंचायत समितियों के चल रहे चुनावों के बीच, डिप्टी CM अजित पवार एक पब्लिक मीटिंग में शामिल होने के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे. इमरजेंसी सर्विस और सीनियर सिक्योरिटी अधिकारी बारामती में मौके पर पहुंच गए हैं. लैंडिंग के दौरान एयरक्राफ्ट के कंट्रोल खोने के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम को तैनात किया गया. तीन बॉडी को बारामती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. पुणे सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस (SP) के अनुसार, बॉडी की पहचान का काम चल रहा है. DGCA अधिकारियों की एक टीम प्लेन क्रैश वाली जगह पर पहुंच गई है. प्लेन क्रैश के बारे में और डिटेल्स का इंतज़ार है.
Tags : ajit pawar | Ajit Pawar Death | Ajit Pawar Death In Plane Crash | Kangana Ranut
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/23/cover-2677-2026-01-23-18-02-16.png)