/mayapuri/media/media_files/2025/04/19/0zceU5EfypZWYeHexvsW.jpg)
ताजा खबर: पंजाब इस समय भयानक बाढ़ की चपेट में है. बरसात और नदियों के उफान की वजह से यहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हजारों लोग बेघर हो चुके हैं, फसलें बर्बाद हो गई हैं और कई परिवार अपने प्रियजनों को खो चुके हैं. इस कठिन समय में देशभर से लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी अपना योगदान देना शुरू कर दिया है. इनमें सबसे बड़ा नाम सुपरस्टार अक्षय कुमार का है, जिन्होंने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.
मदद करके खुद को धन्य मानते हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि, “हां, मैं पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए पांच करोड़ रुपये दे रहा हूं. मैं कौन होता हूं किसी को ‘दान’ देने वाला? जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है, तो मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं. मेरे लिए यह मेरी सेवा है. यह मेरा एक छोटा सा योगदान है. मैं प्रार्थना करता हूं कि पंजाब में मेरे भाइयों और बहनों पर आई यह प्राकृतिक आपदा जल्द ही दूर हो जाए.”उनके इस बयान से साफ झलकता है कि वे इसे दान नहीं बल्कि इंसानियत की सेवा मानते हैं.
पहले भी कर चुके हैं कई बार मदद
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार ने किसी संकट की घड़ी में देशवासियों की मदद की हो. चेन्नई बाढ़ के समय उन्होंने राहत कार्यों में योगदान दिया था. कोविड-19 महामारी के दौरान भी अक्षय ने प्रधानमंत्री राहत कोष और कई अन्य संगठनों को बड़ी राशि दान की थी. इसके अलावा उन्होंने ‘भारत के वीर’ पहल के तहत शहीद जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद की थी. अक्षय कुमार हमेशा से सामाजिक कार्यों और जरूरतमंदों की मदद में आगे रहते हैं.
दिलजीत दोसांझ भी आए आगे
पंजाब की बाढ़ ने न केवल आम लोगों बल्कि कलाकारों को भी झकझोर कर रख दिया है. पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने इस मुश्किल घड़ी में राज्य का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने एक भावुक संदेश में कहा, “पंजाब जख्मी है पर हारा नहीं है.”दिलजीत ने इससे पहले गुरदासपुर और अमृतसर के 10 सबसे ज्यादा प्रभावित गांवों को गोद लिया था. वे सरकार और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर इन गांवों में राहत और पुनर्वास कार्य में लगे हुए हैं.
FAQ
Q1. पंजाब में बाढ़ से हालात कैसे हैं?
पंजाब में भारी बारिश और नदियों के उफान की वजह से कई इलाके डूब गए हैं. हजारों लोग विस्थापित हुए हैं और कई परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है.
Q2. अक्षय कुमार ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए कितनी मदद की है?
अक्षय कुमार ने पंजाब के राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए 5 करोड़ रुपये देने का वादा किया है.
Q3. क्या अक्षय कुमार पहले भी इस तरह की मदद कर चुके हैं?
जी हां, अक्षय कुमार ने पहले भी चेन्नई बाढ़, कोविड-19 महामारी और ‘भारत के वीर’ पहल के जरिए सैनिकों के परिवारों की मदद की है.
Q4. दिलजीत दोसांझ ने पंजाब बाढ़ के दौरान क्या योगदान दिया है?
दिलजीत दोसांझ ने गुरदासपुर और अमृतसर के 10 बाढ़ प्रभावित गांवों को गोद लिया है और वहां सरकार व एनजीओ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
Q5. क्या अन्य सेलेब्स भी पंजाब बाढ़ राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं?
जी हां, कई बॉलीवुड और पंजाबी इंडस्ट्री से जुड़े सितारे इस आपदा में मदद के लिए आगे आए हैं.
Q6. अक्षय कुमार ने अपनी मदद को किस रूप में बताया है?
उन्होंने कहा कि यह ‘दान’ नहीं बल्कि उनकी सेवा है और जब उन्हें किसी की मदद करने का मौका मिलता है, तो वे खुद को धन्य महसूस करते हैं.
Akshay Kumar action-comedy film | akshay kumar news | akshay kumar news in hindi | akshay kumar movies | Punjab Flood | Punjab Flood Relief | bollywood news | Entertainment News
Read More
Teachers Day lessons from Bollywood movies: बॉलीवुड से सीखी बातें, जो असली टीचर ने भी नहीं सिखाईं
Alia Bhatt Films:कॉमेडी फिल्म की ख्वाहिश जताई आलिया भट्ट ने, बेटी रहा से है इसका खास कनेक्शन
Irshad Kamil Birthday: गीतों से दिलों तक पहुंचने वाले शब्दों के जादूगर