Advertisment

Akshay Kumar ने बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही फिल्मों के बारे में की बात

ताजा खबर: अक्षय कुमार एक बातचीत के दौरान कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरूआत और लोकप्रियता बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के फ्लॉप होने का प्रमुख कारण है.

New Update
Akshay Kumar
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अक्षय कुमार इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. फिल्म रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वहीं बातचीत के दौरान अक्षय कुमार से पूछा गया कि भारतीय सिनेमा मुश्किल दौर से क्यों गुजर रहा है. इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरूआत और लोकप्रियता बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के फ्लॉप होने का प्रमुख कारण है.

अक्षय कुमार ने शेयर किए विचार

Akshay Kumar on Bollywood films failing the box office test: 'After COVID,  people got used to going on OTT' - BusinessToday

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने कहा, "मैं बहुत से लोगों से मिलता हूं और वे अक्सर कहते हैं कि हम इसे ओटीटी पर देखेंगे, इसलिए यह सबसे बड़ा कारण है. यही पूरी बात है".

अक्षय कुमार ने कही ये बात

Akshay Kumar reacts to the claims that he doesn't commit to films: 'My 8  hours are equal to 14-15 hours of any other star' : Bollywood News -  Bollywood Hungama

वहीं अक्षय ने कहा कि महामारी के दौरान लोगों को घर पर कंटेंट देखने की आदत हो गई और वे अभी भी अपनी सुविधानुसार फिल्में देखने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, "चलिए इधर-उधर की बातें न करें. उसके बाद चीजें बदल गई हैं. कोविड के बाद लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर चीजें देखने की आदत हो गई. यह एक आदत है जो चली गई है". बता दें साल 2024 में वे खेल खेल में, सरफिरा और बड़े मियां छोटे मियां में मुख्य भूमिका में नजर आए थे, लेकिन इनमें से कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. 2023 में भी वे सेल्फी और मिशन रानीगंज में नजर आए, लेकिन ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं. 

अक्षय कुमार ने शेयर की थी ये बात

Akshay Kumar, with Rs 362 crore in earning, is the only Indian on the  Forbes highest-paid actors list | GQ India

यही नहीं अक्षय कुमार ने पहले इंटरव्यू में कहा, "महामारी ने निस्संदेह फिल्म इंडस्ट्री की गतिशीलता को बदल दिया है. दर्शकों के सिनेमा आउटिंग के बारे में अधिक चयनात्मक होने के साथ, ऐसे प्रोजेक्ट चुनना महत्वपूर्ण हो गया है जो पूरी तरह से मनोरंजक और अद्वितीय कुछ प्रदान करते हैं. मैं कंटेंट के बारे में अधिक जागरूक हो गया हूं, यह सुनिश्चित करते हुए कि यह वर्तमान समय के साथ प्रतिध्वनित होता है और ऐसा अनुभव प्रदान करता है जो थिएटर की यात्रा को सही ठहराता है. यह ऐसी कहानियों को खोजने के बारे में है जो न केवल मनोरंजन करती हैं बल्कि दर्शकों से गहराई से जुड़ती भी हैं".

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

अक्षय कुमार  इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म स्काई फोर्स का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने किया है. दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक द्वारा निर्मित इस फिल्म में सारा अली खान और वीर पहाड़िया भी हैं और यह 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. स्काई फोर्स के अलावा अक्षय कुमार के पास जॉली एलएलबी 3, वेलकम टू द जंगल, हाउसफुल 5, हेरा फेरी 3 और भूत बंगला जैसी फिल्में भी हैं. 

Read More

Saif Ali Khan के हमलावर ने बताई एक्टर के घर में चोरी करने की वजह

'डंकी' एक्टर Varun Kulkarni की हालत गंभीर, दोस्त रोशन शेट्टी ने की आर्थिक मदद की अपील

हैदराबाद के चिलकुर बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंची Priyanka Chopra

Akshay Kumar ने कॉमेडी फिल्म Hera Pheri 3 पर दिया बड़ा अपडेट

 

Advertisment
Latest Stories