Advertisment

'Hera Pheri 3' छोड़ने पर Akshay Kumar की आंखों में आए आंसू, बोले– "मैंने रोका नहीं..."

ताजा खबर: बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय कॉमेडी फिल्मों में से एक हेरा फेरी के तीसरे भाग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म में बाबूराव गणपत राव आप्टे का यादगार किरदार

New Update
Akshay Kumar's eyes filled with tears after he left Hera Pheri 3 he said-I did not stop.
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: Hera Pheri 3 update:बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय कॉमेडी फिल्मों में से एक हेरा फेरी के तीसरे भाग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म में बाबूराव गणपत राव आप्टे का यादगार किरदार निभाने वाले परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से बाहर होने का फैसला लिया है. यह खबर न केवल फैंस को झटका देने वाली रही, बल्कि इस फैसले ने फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन और अभिनेता अक्षय कुमार को भी बेहद भावुक कर दिया.

सूचना सार्वजनिक रूप से दी

प्रियदर्शन  (Priyadarshan) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस पूरी घटना पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि परेश रावल ने फिल्म (Paresh Rawal film) से बाहर होने की सूचना सार्वजनिक रूप से दी, लेकिन किसी को व्यक्तिगत रूप से पहले नहीं बताया. निर्देशक ने यह भी साफ किया कि उन्होंने परेश रावल को इस फैसले से रोकने की कोई कोशिश नहीं की, क्योंकि परेश ने उन्हें खुद कॉल पर बात करने से मना कर दिया था और मैसेज कर के कहा – "यह मेरा निजी फैसला है और इसका आपसे कोई लेना-देना नहीं है."

उनकी आंखों में आंसू आ गए

hera pheri

इस बीच, प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार (Akshay Kumnar) की प्रतिक्रिया का खुलासा करते हुए कहा कि परेश रावल के जाने से अक्षय इतने आहत हुए कि उनकी आंखों में आंसू आ गए, प्रियदर्शन ने कहा, "अक्षय ने मुझसे पूछा – प्रियण, परेश हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहा है? उसकी आंखें नम थीं."प्रियदर्शन ने यह भी बताया कि फिल्म के लिए सभी अनुबंध पहले ही साइन हो चुके थे. करीब दस दिन पहले ही अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने एक सीन की शूटिंग की थी, साथ ही आईपीएल के प्रोमो (IPL promo) की शूटिंग भी की गई थी. हेरा फेरी 3 को लेकर जब तीनों कलाकारों की सहमति बनी, तब अक्षय कुमार ने फिल्म की फ्रेंचाइज़ी के राइट्स भी खरीद लिए थे.

निर्माता को झटका लगा है

Priyadarshan

परेश रावल की इस अचानक वापसी से न केवल कलाकारों और निर्माता को झटका लगा है, बल्कि फिल्म के फैंस भी काफी निराश हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि बाबूराव के बिना हेरा फेरी  (Baburao in hera pheri)अधूरी है और फिल्म को अब बनाया ही नहीं जाना चाहिए.इस बीच एक और बड़ा मोड़ आया, जब खबर सामने आई कि अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल पर ₹25 करोड़ का मुकदमा दर्ज कर दिया है. कानूनी प्रक्रिया से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि परेश रावल ने पहले फिल्म साइन की, साइनिंग अमाउंट लिया और शूटिंग पर भी निर्माता का काफी खर्च करवाया, लेकिन अब उन्होंने खुद को फिल्म से अलग कर लिया.

Akshay Kumar,Paresh Rawal,Priyadarshan,Hera Pheri 3,Paresh Rawal breaks silence on the REAL reason for quitting 'Hera Pheri 3'

Read More

Avneet kaur ने लाल लिबास से इन्टरनेट पर लगाई आग, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप

Celeb proposals:बॉलीवुड के ये सिलेब्रिटीज़ इस अंदाज़ में कर चुके हैं अपनी पार्टनर्स को प्रपोज़

celebrities own luxury homes in Dubai:दुबई में है इन सेलेब्रिटीज़ का ठिकाना,Salman Khan के अलावा कई नाम और शामिल

Suhana Khan Birthday: बॉलीवुड में पहचान बनाने को तैयार किंग खान की बेटी

Advertisment
Latest Stories