/mayapuri/media/media_files/2025/08/22/alia-bhatt-goes-on-beach-vacay-2025-08-22-10-56-50.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपने बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर फैमिली (Alia bhatt family) संग क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. आलिया अपनी मां (Alia bhatt mother) सोनी राजदान और बहन (Alia bhatt sister) शाहीन भट्ट (Shaheen bhatt) के साथ बीच वेकेशन पर गई हुई हैं. इस हॉलिडे का थीम है – रिलैक्सेशन, फिटनेस और फैमिली बॉन्डिंग.
शाहीन भट्ट ने शेयर कीं तस्वीरें (Alia bhatt-shaheen bhatt photo)
गुरुवार को शाहीन भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छुट्टियों की कुछ झलकियां साझा कीं. उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन दिया – “Island Interlude”. इन तस्वीरों में शाहीन धूप का मजा लेती और समंदर किनारे रिलैक्स करती दिखीं. हालांकि उन्होंने लोकेशन का खुलासा नहीं किया.
आलिया, शाहीन और सोनी राजदान का खूबसूरत मोमेंट
एक तस्वीर में आलिया भट्ट, मां सोनी राजदान, बहन शाहीन और बॉयफ्रेंड व फिटनेस कोच ईशान मेहरा साथ नजर आए. रात के नीले पानी के बैकड्रॉप में खींची इस फोटो में चारों बेहद प्यारे लग रहे थे. आलिया ने फ्लोई ब्लू-व्हाइट फ्लोरल मैक्सी ड्रेस पहनी थी और हाथ में ब्लैक हैंडबैग लिया था. सोनी राजदान क्रीम कलर के आउटफिट में नजर आईं, जिस पर ब्लैक फ्लोरल प्रिंट्स बने थे. शाहीन ने रेड कलर की डीप-नेकलाइन ड्रेस पहनी थी और वह नंगे पांव डेक पर खड़ी थीं. वहीं, ईशान ने नेवी शर्ट और जींस पहनी थी.
फिटनेस सेशन्स भी वेकेशन का हिस्सा
शाहीन ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें आलिया अपने बॉयफ्रेंड संग वर्कआउट करती दिखीं. फैन्स को आलिया का यह फिटनेस से जुड़ा अंदाज भी काफी पसंद आया. एक यूज़र ने लिखा – “Enjoyyyyy! #sunnysideoflife”, वहीं दूसरे ने कॉमेंट किया – “Everything about this post is just BEAUTIFUL.”आलिया और शाहीन की वेकेशन फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्यार लुटाया. किसी ने लिखा – “So beautiful” तो किसी ने कहा – “Happy faces”. एक कॉमेंट में तो यहां तक लिखा गया – “Please ask your sister Alia to post as well.”
आलिया भट्ट के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Alia bhatt upcoming movies)
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वह जल्द ही यशराज फिल्म्स की ‘Alpha’ में नज़र आएंगी, जो War और Pathaan के स्पाई यूनिवर्स से जुड़ी एक फीमेल-सेंट्रिक फिल्म है. इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली की ‘Love & War’ में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ पीरियड रोमांटिक ड्रामा करती दिखेंगी. साथ ही आलिया अपनी प्रोडक्शन कंपनी Eternal Sunshine Productions के तहत नेटफ्लिक्स के लिए एक खास प्रोजेक्ट प्रोड्यूस और उसमें एक्ट भी करने जा रही हैं.आलिया आखिरी बार वसान बाला की फिल्म ‘जिगरा’ में वेदान्ग रैना के साथ नजर आई थीं.
FAQ
कौन बड़ा है शाहीन या आलिया?
शाहीन भट्ट बड़ी बहन हैं, आलिया उनसे छोटी हैं.
क्या आलिया भट्ट ने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है?
आलिया भट्ट ने कभी पब्लिकली कॉस्मेटिक सर्जरी करवाने की बात स्वीकार नहीं की.
आलिया भट्ट का जन्म कब और कहाँ हुआ था?
आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ.
आलिया भट्ट की शादी किससे हुई है?
आलिया भट्ट ने 2022 में रणबीर कपूर से शादी की.
आलिया भट्ट की बहनें कौन हैं?
आलिया भट्ट की बहनें पूजा भट्ट और शाहीन भट्ट हैं.
आलिया भट्ट की पहली फिल्म कौन सी थी?
बतौर लीड एक्ट्रेस आलिया की पहली फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" (2012) थी.
आलिया भट्ट की शिक्षा कहाँ हुई?
आलिया भट्ट ने जामनाबाई नरसी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से पढ़ाई की है.
alia bhatt age | Alia Bhatt news | alia bhatt movies | Shaheen Bhatt | Soni Razdan | alia bhatt instagram | bollywood news | Entertainment News
Read More
Munmun Dutta Lifestyle: तारक मेहता की 'बबीता जी' की शानदार कमाई और नेट वर्थ