/mayapuri/media/media_files/2025/05/14/K5GZ7kcQIHITTxMle6rh.jpg)
Alia Bhatt Postpone Cannes Film Festival 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 शुरू हो चुका है जोकि 24 मई तक चलेगा. 13 मई से शुरु हुए 78 कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे शामिल होने वाले हैं. वहीं खबरें यह भी थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में डेब्यू करेंगी. इस बीच खबरें आ रही हैं कि आलिया भट्ट ने अपना कान्स डेब्यू रद्द कर दिया है.ऐसे में चलिए जानते हैं इसके पीछे की असल वजह के बारे में..
आलिया भट्ट ने इस वजह से पोस्टपोन किया कान्स फिल्म फेस्टिवल
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, "लोरियल की एंबेसडर के तौर पर आलिया भट्ट को कान्स में अपनी पहली उपस्थिति दर्ज करानी थी. उन्हें भव्य उद्घाटन समारोह में भाग लेना था, जिसके लिए उन्हें वीकेंड में उड़ान भरनी थी. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव के मौजूदा दौर में एक्ट्रेस देश के साथ एकजुटता व्यक्त करना चाहती थीं और उन्होंने जाने का फैसला नहीं किया. वहीं आलिया भट्ट ने सीमा पर तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया है. एक्ट्रेस को ऐसे महत्वपूर्ण समय पर कान्स जाना सही नहीं लगा. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि वह नहीं जाएंगी. आलिया भट्ट की टीम सीमा पर स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और अगर हालात शांत रहे, तो वह भाग लेने के लिए किसी दूसरी तारीख पर विचार कर सकती हैं. हालांकि, अभी वह अपनी उपस्थिति नहीं देंगी".
कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू को लेकर एक्साइटेड थी आलिया भट्ट
वहीं हाल ही में आलिया भट्ट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने के बारे में अपनी खुशी शेयर करने के लिए एक बयान जारी किया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि, "पहली बार कुछ खास होता है और मैं इस साल फेस्टिवल डे कान्स में डेब्यू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं, जो सिनेमा और आत्म-अभिव्यक्ति का एक प्रतिष्ठित उत्सव है. इस साल की थीम 'लाइट्स, ब्यूटी एंड एक्शन' के साथ फेस्टिवल में लोरियल पेरिस का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. मेरे लिए, सुंदरता का मतलब व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और आत्म-मूल्य का जश्न मनाना है. यह असीम है, यह अद्वितीय है. मुझे ऐसे ब्रांड के साथ खड़े होने पर गर्व है जो हर महिला की यात्रा का जश्न मनाता है और उन्हें अपनी रोशनी में चमकने का अधिकार देता है".
आलिया भट्ट ने की थी जवानों की तारीफ
आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने बीते दिन, 13 मई को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने हमारे जवानों और उनकी माताओं की तारीफ की जिन्होंने उन्हें पाला. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "पिछली कुछ रातें अलग-अलग महसूस हुई हैं. जब कोई राष्ट्र अपनी सांस रोक लेता है तो हवा में एक निश्चित शांति होती है. और पिछले कुछ दिनों में हमने उस शांति को महसूस किया है. वह शांत चिंता. तनाव की वह नब्ज जो हर बातचीत के पीछे, हर समाचार अधिसूचना के पीछे हर खाने की मेज पर गूंजती है. हमें यह जानकर बहुत दुख होता है कि कहीं न कहीं, पहाड़ों में, हमारे सैनिक जाग रहे हैं, सतर्क हैं और खतरे में हैं. जबकि हममें से ज़्यादातर लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं. वहीं अंधेरे में खड़े पुरुष और महिलाएं हैं, जो अपनी नींद से हमारी नींद की रक्षा कर रहे हैं. अपनी जान से. और यह वास्तविकता. यह आपको कुछ महसूस कराती है. क्योंकि आपको एहसास होता है कि यह सिर्फ़ बहादुरी नहीं है".
Tags : Cannes Film Festival 2025 Schedule | Aishwarya & More Celebs at Cannes Film Festival 2025 | Indian Celebrities At CANNES Film Festival 2025 | Alia Bhatt news | Alia Bhatt New Look | alia bhatt new movie | alia bhatt new video | alia bhatt news today
Read More:
शराबी कहे जाने पर Anurag Kashyap ने Vivek Agnihotri को दिया करारा जवाब, बोले- 'झूठा है ये आदमी'
Aamir Khan New Film: 3 Idiots और PK के बाद Aamir Khan और Rajkumar Hirani फिर साथ करेंगे काम?