/mayapuri/media/media_files/2025/08/20/alia-bhatt-trolled-for-anti-drugs-video-2025-08-20-17-36-25.jpeg)
Alia Bhatt Joins NCB's Anti-Drug Campaign: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हमेशा सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की है. वहीं हाल ही में आलिया भट्ट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के नशा विरोधी अभियान (Alia Bhatt anti-drugs video) का हिस्सा बनी थी. एनसीबी के एक अभियान वीडियो में एक्ट्रेस ने ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में ब्यूरो के अभियान का समर्थन किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोल (Alia Bhatt has joined the Narcotics Control Bureau anti-drug campaign) भी किया जा रहा हैं. बढ़ती नकारात्मक टिप्पणियों के चलते अधिकारियों को उस पोस्ट का कमेंट सेक्शन बंद करना पड़ा.
आलिया भट्ट ने दी नशा न करने की अपील
Alia Bhatt joins hands with NCB to spread the message of a #DrugsFreeBharat#NashaMuktBharat#azadifromdrugspic.twitter.com/blY2Jnxifq
— Narcotics Control Bureau Chandigarh (@ncbchandigarh) August 14, 2025
आपको बता दें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आलिया भट्ट का वीडियो (Alia Bhatt video for NCB) अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आलिया भट्ट ने #DrugsFreeBharat #NashaMuktBharat #azadifromdrugs का संदेश फैलाने के लिए NCB से हाथ मिलाया". इस वीडियो में आलिया भट्ट ने कहा कि, "नमस्कार साथियों, मैं हूं आलिया भट्ट. आज मैं आपसे नशे की लत के एक बहुत ही गंभीर मुद्दे पर बात करना चाहती हूं और यह कैसे (Alia Bhatt Joins NCB Anti-Drug Campaign) हमारे जीवन, समाज और राष्ट्र के लिए खतरा बन रहा है. ड्रग्स के खिलाफ इस विशेष अभियान में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का समर्थन करें. जीवन को हाँ कहें और ड्रग्स को ना. आप नीचे दिए गए लिंक पर जा करके, या क्यूआर कोड को स्कैन करके, ड्रग्स के खिलाफ ई-प्रतिज्ञा ले सकते हैं और एनसीबी के साथ जरूर जुड़ सकते हैं.
इंटरनेट यूजर्स ने एक्ट्रेस को किया ट्रोल (Alia Bhatt Trolled For Anti-Drugs Video)
Alia Bhatt!#aliabhatt#ncbpic.twitter.com/UlQUwea7uS
— RVCJ Movies (@rvcjmovies) August 16, 2025
इस वीडियो के शेयर होने के कुछ देर बाद ही, इंटरनेट यूजर्स की चौंकाने वाली प्रतिक्रियाओं के कारण NCB को कमेंट सेक्शन बंद करना पड़ा. वीडियो पर(Alia Bhatt Trolled For Anti-Drugs Video) कमेंट करते हुए नेटिजन्स ने दावा किया, "बोल भी कौन रहा है", जबकि दूसरे यूजर ने आलिया और दूसरे बॉलीवुड सेलेब्स पर तंज कसते हुए लिखा, "उनके पास तो प्रत्यक्ष अनुभव है".एक यूजर ने लिखा, "वह और उसके दोस्त और उसका खानदान भी ड्रग एडिक्ट और क्रिमिनल है". वीडियो को रीपोस्ट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “घर से शुरुआत करें”.
आलिया भट्ट के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Alia Bhatt Upcoming Projects)
वहीं अगर हम बात वर्कफ्रंट की करें तो आलिया भट्टको आखिरी बार 'जिगरा' में देखा गया था, एक्ट्रेस जल्द ही वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स फिल्म "अल्फा" में दिखाई देंगी. इसके अलावा, उनकी पाइपलाइन में "ब्रह्मास्त्र 2" भी है. यही नहीं आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की "लव एंड वॉर" में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ भी दिखाई देंगी.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्र.1: आलिया भट्ट कौन हैं?
उ.1: आलिया भट्ट एक लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपनी शानदार अदाकारी और विविध किरदारों से कम उम्र में ही इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है.
प्र.2: आलिया भट्ट का बॉलीवुड डेब्यू कब और किस फिल्म से हुआ था?
उ.2: आलिया भट्ट ने 2012 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
प्र.3: आलिया भट्ट की प्रमुख फिल्में कौन-सी हैं?
उ.3: उनकी हिट फिल्मों में हाईवे, राज़ी, गली बॉय, डियर ज़िंदगी, ब्रह्मास्त्र, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, और गंगूबाई काठियावाड़ी शामिल हैं.
प्र.4: आलिया भट्ट को अब तक कौन-कौन से पुरस्कार मिले हैं?
उ.4: आलिया भट्ट को राज़ी और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों के लिए फिल्मफेयर और राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई सम्मान मिल चुके हैं.
प्र.5: आलिया भट्ट की शादी किससे हुई है?
उ.5: आलिया भट्ट ने 2022 में अभिनेता रणबीर कपूर से शादी की.
प्र.6: आलिया भट्ट की बेटी का नाम क्या है?
उ.6: आलिया और रणबीर कपूर की बेटी का नाम राहा कपूर है.
प्र.7: आलिया भट्ट किस सामाजिक पहल से जुड़ी हैं?
उ.7: आलिया भट्ट कई सामाजिक अभियानों से जुड़ी रही हैं, हाल ही में उन्होंने नशामुक्त भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए NCB के साथ हाथ मिलाया.
प्र.8: क्या आलिया भट्ट हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं?
उ.8: जी हाँ, आलिया भट्ट ने 2023 में हॉलीवुड फिल्म Heart of Stone से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया.
Tags : alia bhatt new movie | Alia Bhatt news | alia bhatt news today | alia bhatt new video | Alia Bhatt film
Read More
AI फिल्म 'Chiranjeevi Hanuman' के निर्माताओं पर भड़के Anurag Kashyap, कहा- 'इसे गटर में होना चाहिए'