Advertisment

अल्लू अर्जुन और रश्मिका की फिल्म ‘ Pushpa 2’ का सॉन्ग 'पीलिंग्स' आउट

ताजा खबर: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2: द रूल जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म रिलीज से पहले पुष्पा 2 के मेकर्स ने पीलिंग्स सॉन्ग रिलीज कर दिया है.

Allu Arjun and Rashmika film Pushpa 2
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म रिलीज से पहले 'पुष्पा 2: द रूल' के मेकर्स ने  'पीलिंग्स सॉन्ग' रिलीज कर दिया है. इस गाने में अल्लू अर्जुन और रश्मिका जबरदस्त मूव्स करते नजर आ रहे हैं.

जबरदस्त मूव्स ने अल्लू अर्जुन और रश्मिका ने जीता फैंस का दिल

आपको बता दें पुष्पा 2: द रूल से पीलिंग्स को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और हिंदी में रिलीज किया गया था. 4 मिनट 11 सेकंड के वीडियो के एक हिस्से में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ऊर्जावान मूव्स करते हुए दिखाई देते हैं. वीडियो का एक और हिस्सा चंद्रबोस द्वारा लिखे गए गीतों पर केंद्रित है, जबकि कुछ पीछे के सीन्स सुकुमार, मुख्य एक्टर देवी और सिनेमैटोग्राफर मिरेस्लो कुबा ब्रोजेक को भी दिखाते हैं. शंकर बाबू कंदुकूरी और लक्ष्मी दासा ने इसे गाया है.  वहीं इस सॉन्ग पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए  दावा किया कि थिएटर गाने पर ‘जंगल की आग’ उड़ा देगा, और दूसरे ने लिखा, “ईसरी मास रचा ठगदेले (हम इस बार पीछे नहीं हटेंगे).” कुछ फैंस अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘डांस करते समय केमिस्ट्री’ से भी प्रभावित हुए.

कुछ बदलाव के बाद पुष्पा 2 को मिला था U/A सर्टिफिकेट

आपको बता दें अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया है. U/A सर्टिफिकेट का मतलब है कि यह फिल्म 12 साल या उससे अधिक उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त है, जबकि बच्चों के लिए माता-पिता के मार्गदर्शन की सलाह दी गई है. अल्लू अर्जुन ने खुद सर्टिफिकेशन के बारे में खबर शेयर की. इस खबर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "यह U/A है!!" वहीं सेंसर बोर्ड ने फिल्म के तेलुगू वर्जन से कुछ सीन हटाने के निर्देश दिए हैं. फिल्म में जरूरत से ज्यादा हिंसक सीन हटाने को कहा गया है. एक सीन में कटा हुआ पैर हवा में दिखाया गया था. इस सीन को हटाने को कहा गया है. वहीं दूसरे सीन में अल्लू अर्जुन कटे हुए हाथ को हाथ में पकड़े हुए हैं, इसलिए इस सीन को भी हटाने को कहा गया है और इसे ग्राफिक्स का इस्तेमाल करके दिखाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सेंसर बोर्ड ने पुष्पा 2 में इस्तेमाल की गई गालियों को भी हटाने के निर्देश दिए हैं. फिल्म में तीन ऐसे सीन हैं जहां गालियों का इस्तेमाल किया गया है, जिन्हें सेंसर बोर्ड ने हटा दिया है. 

5 दिसंबर को रिलीज होगी पुष्पा 2: द रूल 

Pushpa 2 Teaser Out: झन्नाटेदार है 'पुष्पा: द रूल' का टीजर, अब तक नहीं देखा  होगा अल्लू अर्जुन का ऐसा अवतार - Pushpa 2 Teaser Release: On Allu Arjun  birthday Pushpa The

पुष्पा 2: द रूल में अर्जुन और रश्मिका पुष्पा राज और श्रीवल्ली के रूप में अपनी भूमिकाएं दोहराते हुए नज़र आएंगे. पुष्पा एक दिहाड़ी मजदूर है जो लाल चंदन की तस्कर बन जाती है जबकि श्रीवल्ली उसकी पत्नी की भूमिका में है. फहाद फासिल एक पुलिस अधिकारी और पुष्पा के कट्टर दुश्मन भंवर सिंह शेखावत की भूमिका निभाएंगे. सीक्वल वहीं से शुरू होगा जहां मूल फिल्म खत्म हुई थी, जिसमें पुष्पा और भंवर के बीच आमना-सामना होता है. फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पुष्पा 2: द रूल की एडवांस बुकिंग दुनिया भर में शुरू हो चुकी है और यह देखना बाकी है कि फिल्म कितना कलेक्शन करती है.

Read More

Filmfare OTT Awards 2024:करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ को मिला ये अवॉर्ड

Govinda ने Krushna Abhishek संग मतभेद को खत्म करने के बारे में की बात

कन्नड़ एक्ट्रेस Shobhitha Shivanna ने की खुदकुशी, घर में मिली लाश!

Vikrant Massey ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

#allu arjun pushpa 2 #Allu Arjun #Allu Arjun film pushpa 2 #Pushpa 2 #actress Rashmika Mandanna #allu arjun airport look
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe