अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 द रूल इस साल 5 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिलहाल दोनों स्टार्स पुष्पा 2 का प्रमोशन करने में जुटे हुए है. इस बीच फिल्म पुष्पा 2 द रूल को U/A सर्टिफिकेट मिल चुका हैं.
पुष्पा 2 को मिला U/A सर्टिफिकेट
आपको बता दें अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया है. U/A सर्टिफिकेट का मतलब है कि यह फिल्म 12 साल या उससे अधिक उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त है, जबकि बच्चों के लिए माता-पिता के मार्गदर्शन की सलाह दी गई है. अल्लू अर्जुन ने खुद सर्टिफिकेशन के बारे में खबर शेयर की. इस खबर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "यह U/A है!!"
फिल्म से हटाए गए ये सीन्स
वहीं सेंसर बोर्ड ने फिल्म के तेलुगू वर्जन से कुछ सीन हटाने के निर्देश दिए हैं. फिल्म में जरूरत से ज्यादा हिंसक सीन हटाने को कहा गया है. एक सीन में कटा हुआ पैर हवा में दिखाया गया था. इस सीन को हटाने को कहा गया है. वहीं दूसरे सीन में अल्लू अर्जुन कटे हुए हाथ को हाथ में पकड़े हुए हैं, इसलिए इस सीन को भी हटाने को कहा गया है और इसे ग्राफिक्स का इस्तेमाल करके दिखाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सेंसर बोर्ड ने पुष्पा 2 में इस्तेमाल की गई गालियों को भी हटाने के निर्देश दिए हैं. फिल्म में तीन ऐसे सीन हैं जहां गालियों का इस्तेमाल किया गया है, जिन्हें सेंसर बोर्ड ने हटा दिया है. इन निर्देशों के बाद फिल्म पुष्पा 2 को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दे दिया हैं.
5 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी पुष्पा 2
पुष्पा 2 ब्लॉकबस्टर पुष्पा: द राइज का सीक्वल है, जो 2021 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन ने मुख्य किरदार के रूप में अपनी भूमिका दोहराई है. इस फिल्म ने फैंस के बीच काफी चर्चा बटोरी है. वहीं पुष्पा 2 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आने के लिए पूरी तरह तैयार है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ, फिल्म में फहाद फासिल भी अहम भूमिका में हैं. इसे माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स द्वारा वित्तपोषित किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पुष्पा 2: द रूल का कुल बजट 500 करोड़ है.
रश्मिका ने दिया था पुष्पा 3 का हिंट
वहीं फिल्म रिलीज से पहले रश्मिका मंदाना ने पुष्पा 3 का हिंट भी दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि अगले हफ्ते फिल्म के स्क्रीन पर आने से पहले काफी काम बाकी है, लेकिन उन्होंने पुष्पा 3 के बारे में भी संकेत दिया. इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस ने लिखा, "बेशक अभी भी बहुत काम बाकी है और जाहिर तौर पर इसका पार्ट 3 भी है, लेकिन यह अलग लगा. यह बहुत ज्यादा भारी लगा. ऐसा लगा जैसे यह खत्म हो रहा है. किसी तरह की उदासी जिसे मैं भी नहीं समझ पाई, और अचानक सभी भावनाएं एक साथ आ गईं, और कड़ी मेहनत के दिन मेरे पास वापस आ गए. मैं थका हुआ, थका हुआ महसूस कर रही थी, लेकिन साथ ही साथ बहुत आभारी भी थी".
Read More
सोनाली सहगल ने पति Ashesh Sajnani के साथ किया पहले बच्चे का स्वागत
Shilpa Shetty और Raj Kundra के घर और दफ्तरों में ED ने मारा छापा
दिलजीत से फैन ने मांगी कॉन्सर्ट की टिकट, सिंगर ने पूरी की ख्वाहिश
Abhishek Bachchan ने अपने माता-पिता से तुलना करने पर दिया रिएक्शन