Advertisment

संध्या थियेटर केस में Allu Arjun को मिली जमानत

ताजा खबर: अल्लू अर्जुन को रात भर जेल में बिताने के बाद, अंतरिम जमानत पर टाइमली रिलीफ दिया था.अब उन्हें इस केस में शुक्रवार को मेट्रोपोलिटन सेशन कोर्ट ने जमानत दे दिया है.

New Update
allu arjun sandaya
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

तेलंगाना हाईकोर्ट ने 'पुष्पा2' के नायक अल्लू अर्जुन को रात भर जेल में बिताने के बाद, अंतरिम जमानत पर टाइमली रिलीफ दिया था. अब उन्हें इस केस में शुक्रवार को मेट्रोपोलिटन सेशन कोर्ट ने जमानत दे दिया है लेकिन शर्तों के साथ. इन शर्तों में एक यह भी है कि वे विदेश नहीं जा सकते. बतानेवाली बात है कि 2024 के सबसे सफल सुपर स्टार अल्लू अर्जुन फिल्म के प्रचार के लिए विदेश दौरे के लिए लालायित रहे हैं और वह न्यूईयर पर भी नहीं जा पाए हैं जहां उनके बहुतायत फैन्स हैं. साउथ की फिल्मों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा ओवरसीज से ही आता है.

अल्लू अर्जुन के विदेश दौरे पर लगी रोक

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों को मिली जमानत, 6  लोगों के खिलाफ मामला हुआ था दर्ज- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | allu  arjun ...

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा2' को दर्शकों का जो बम्पर प्रतिसाद मिला है, हैरत अंगेज है ! 4 दिसम्बर को रिलीज यह फिल्म कमाई पर कमाई करती रही है. बीत रहे साल की कामयाब फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त करती यह फिल्म कामयाबी का झंडा लहराते हुए नए वर्ष में प्रवेश कर चुकी है. 2024 में हजार करोड़ - क्लब में शामिल हो चुकी यह फिल्म बताया जा रहा है अबतक 1600 करोड़ से अधिक की कलेक्शन कर चुकी है और दर्शकों में फिल्म देखने का चाव अभी भी बना हुआ है. मगर इस कामयाब फिल्म के नायक अल्लू अर्जुन के लिए नया वर्ष खुशी देने के साथ साथ तनाव देने वाला भी बना रहा. मजे की बात है कि उन्हें देखने के लिए थिएटर में टूट पड़ी भीड़ ही  उनके मानसिक तनाव का कारण बनी है.

Allu Arjun became emotional after receiving National Award for the first  time See in Video Pushpa condition after hearing the news | VIDEO: अल्लू  अर्जुन पहली बार नेशनल अवॉर्ड पाकर हुए इमोशनल,

बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में  सर्वाधिक पेमेंट लेनेवाले सुपर स्टारों में एक अल्लू अर्जुन पिछले दिनों पुलिस इन्क्वॉयरी और मुकदमें की कांसीपिरेसी में उलझे हुए थे. हैदराबाद के चिकनपल्ली पुलिस थाने में दर्ज किए गए आरोपों के तहत उनपर पूछताछ की गाज गिरी हुई थी. पुलिस द्वारा थाने में बुलाकर, वहां उन्हें 3 घंटे बैठाकर उनसे बीसों सवालों का जवाब मांगा गया था. उन्हें हिदायत थी कि कभी भी उन्हें केस में पुलिस बुलाएगी और पूछताछ करेगी. थियेटर में महिला की मौत के केस से जोड़े जाने वाले आरोपों के कारण नए साल मेंअल्लू की खुशियों को कामयाब फिल्म देने का नशा खतम कर दिया था. अब जमानत मिलने से उन्हें थोड़ी राहत मिली है लेकिन उनके विदेश जाने पर अभी भी उनपर रोक है.

Allu Arjun Net Worth | Allu Arjun Sneha Reddy Interesting Love Story | 100  करोड़ का घर, 7 करोड़ की वैनिटी वैन: पुष्पा के बाद हाईएस्ट पेड एक्टर बने अल्लू  अर्जुन, 4

 पाठकों को याद दिला दें कि किस्सा उनकी फिल्म 'पुष्पा2' की कामयाबी से जुड़ा हुआ है, वो भी पहले दिन से. हैदराबाद में 4 दिसम्बर 2024 को फिल्म का प्रीमियर संध्या थियेटर मे रखा गया था. अपार भीड़ जमा थी वहां. बताते हैं वहां फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन के पहुच जाने से उन्हें देखने के लिए भगदड़ मच गयी. भीड़ की भागम भाग में एक स्त्री की मृत्यु होगयी और एक बच्चा क्रिटिकल हालत में अस्पताल में एडमिट किया गया जो अभी भी अस्पताल में है. इस मुद्दे को तेलंगाना में बड़ा इशू बनाकर विरोध शुरू कर दिया गया. उसे राजनैतिक रंग दे दिया गया. लोग कहने लगे कि इस दुर्घटना के लिए अल्लू अर्जुन जिम्मेदार हैं. क्योंकि वह बिना सुरक्षा इंतेजाम लिए, बिना पोलिस प्रोटेक्शन की मांग किए थियेटर पर चले गए थे. बादमे, हैदराबाद के जुबली हिल इलाके मे जहां अल्लू अर्जुन रहते हैं, उनके घर पर तोड़फोड़ की गई. एक संगठन से जुड़े लोग अल्लू अर्जुन के खिलाफ हवा बना दिए और तोड़फोड़ करके उनके घर मे भी घुस गए, आगजनी किए . उस समय अल्लू घर पर नहीं थे. समझा जा रहा है कि ये हंगामा पूरी तरह पोलटिकल मोटिवेटेड था. यह भी कहा गया कि पिछले तेलंगाना चुनाव में अल्लू किसी पार्टी के बुलाने पर चुनाव- प्रचार करने नहीं गए थे इस वजह से सब हुआ है.

हैदराबाद: संध्या थिएटर के खिलाफ केस दर्ज, भगदड़ मचने से महिला की हुई थी मौत  | Case registered against Sandhya Theatre Hyderabad after stampede

जबकि प्रशंसक मानते हैं कि इसतरह की वारदातों के लिए जिम्मेदार स्टार नहीं होते बल्कि व्यवस्था देने वालों की जिम्मेदारी मुख्य होती है.. अपनी गलती ना मानकर भी सहायता के रूप में अल्लू अर्जुन ने मृतक के परिवार को बड़ी रकम देने की बात कहा था. लेकिन, वहां के कुछ नेता अल्लू के खिलाफ बयानबाजी करके मामले को दूसरा रूप देने के लिए प्रतिबद्ध रहे जिससे माहौल अधिक गरमा देनेवाले बना रहा. उधर दर्शकों का प्यार अल्लू के साथ बना रहा...फिल्म कमाई करती आगे बढ़ती रही. किसी फिल्म स्टार की फिल्म रिलीज के समय ऐसे बवाल पहले भी होते रहे हैं. कभी दिलीप कुमार की फिल्म 'गंगा जमना' और किशोर कुमार की फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' के रिलीज के समय भी ऐसा ही हुआ था जो अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा2' के समय हुआ है. पर दर्शक हैं सब समझते हैं. तीनो ही फिल्मों ने कामयाबी का झंडा गाड़ा...यह सिनेमा की जीत है!

Read More

जुनैद ने अपने तलाकशुदा माता-पिता संग बड़े होने के अनुभव को किया शेयर

जाह्नवी संग काम करने पर बोले राम गोपाल वर्मा, कहा-'मुझे मां पसंद थी..'

पार्टनर 2 में नजर आएंगे सलमान और गोविंदा, सुनीता आहूजा ने कही ये बात

मुरलीकांत राजाराम पेटकर के अर्जुन अवॉर्ड पर कार्तिक ने दी प्रतिक्रिया

Advertisment
Latest Stories