/mayapuri/media/media_files/2025/12/16/tanya-mittal-amaal-mallik-2025-12-16-17-45-15.jpg)
ताजा खबर: बिग बॉस 19 के विजेता (bigg boss 19 winner) बने गौरव खन्ना (gaurav khanna) को अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता है, लेकिन शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाएं लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. जहां तान्या मित्तल चौथे और अमाल मलिक पांचवें स्थान पर रहे, वहीं इन दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई कहानी गढ़ी जाने लगी. इंटरनेट पर तेजी से यह अफवाह फैलने लगी कि तान्या मित्तल और मशहूर म्यूजिक कंपोज़र अमाल मलिक(amaal mallik) के बीच कुछ खास चल रहा है. फैंस ने दोनों के हर पल, हर बातचीत और हर टास्क को “रोमांटिक एंगल” से जोड़ना शुरू कर दिया.हालांकि, अब अमाल मलिक ने खुद सामने आकर इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि तान्या मित्तल के साथ उनका कोई भी रोमांटिक रिश्ता नहीं है और फैंस को इस “बेतुकी लव स्टोरी” को यहीं खत्म कर देना चाहिए.
Read More: लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में भड़का विवाद, Ayesha Khan पर बॉडी-शेमिंग कमेंट को लेकर घिरीं Bharti Singh
अमाल मलिक ने X पर तोड़ी चुप्पी (Amaal Mallik Bigg Boss 19)
Bhai yeh ek ‘TASK’ tha and it’s not right if I act all egoistic and don’t do what the host or guests come and ask of us.
— Amaal Mallik (@AmaalMallik) December 15, 2025
If the show needs some people to pair up for a task, do a dance skit or whatever it is…We have to.
That’s the channel creative and you guys are constantly… https://t.co/1euGo48Dna
अमाल मलिक (Amaal Mallik dating rumours) ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए इन अफवाहों की निंदा की. उन्होंने बताया कि बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 controversy) के दौरान उन्हें और तान्या (Tanya Mittal Bigg Boss 19) को एक टास्क के तहत जोड़ा गया था, जिसे दर्शक गलत अर्थों में ले रहे हैं.अमाल ने लिखा,“भाई ये एक ‘टास्क’ था. अगर शो में होस्ट या गेस्ट किसी टास्क के लिए हमें किसी के साथ पेयर करते हैं, तो हमें करना ही पड़ता है. चैनल की क्रिएटिव डिमांड होती है और आप लोग इसे बेवजह एक नॉनसेंस रोमांस बना रहे हैं.”उन्होंने यह भी कहा कि वह तान्या मित्तल के आभारी हैं, जिन्होंने पूरे सीजन में उनका ख्याल रखा और उन्हें सपोर्ट किया.
अपनी गलती मानी, मांगी माफी (Amaal Mallik Tanya Mittal link up)
/mayapuri/media/post_attachments/all_images/tanya-mittal-vs-amaal-mallik-1757345714595-16_9-523066.webp)
अमाल मलिक ने अपने बयान में यह भी स्वीकार किया कि शो के दौरान उन्होंने गुस्से में कुछ ऐसी बातें कह दी थीं, जिससे तान्या और उनके फैंस को ठेस पहुंची हो सकती है.उन्होंने लिखा,“मुझे पता है कि मैंने कुछ ऐसी बातें कहीं जो तान्या और उसके फैंडम को बुरी लगी होंगी. मैं इसके लिए दिल से माफी मांगता हूं. कभी-कभी गुस्से में इंसान ऐसी बातें कह देता है, जिनसे बाद में उसे अपनी कमियां समझ आती हैं.”
Read More: ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की एडवांस बुकिंग शुरू, ओपनिंग ट्रेंड्स ने बढ़ाई चर्चा
तान्या की छवि को लेकर जताई चिंता (Bigg Boss 19 finalist)
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025-12/1414369971_amaal-mallik-tanya-mittal-198346.webp)
35 वर्षीय अमाल मलिक ने फैंस को सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें दोनों को जबरन रोमांटिक तौर पर जोड़ना बंद करना चाहिए. उनका कहना है कि इससे तान्या की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंच सकता है.अमाल ने लिखा,“आप लोगों का हमें लगातार जोड़ना तान्या की इमेज खराब कर सकता है. यह न तो वह डिज़र्व करती है और न ही कोई लड़की. आपको हमारी दोस्ती या कैमरेडरी अच्छी लगी, यह समझ में आता है, लेकिन लोगों की निजी स्पेस का सम्मान करना भी जरूरी है.”
फैंस से अपील
/mayapuri/media/post_attachments/ibnlive/uploads/2025/09/Amaal-Mallik-Tanya-Mittal-Bigg-Boss-19-2025-09-e6849210428a7db95c67503a5c68344c-548378.jpg)
अपने पोस्ट के आखिर में अमाल मलिक ने अपने और तान्या मित्तल—दोनों के फैंस से अपील की कि वे इस तरह की उम्मीदें लगाना बंद करें और उन्हें अलग-अलग इंसान के तौर पर सम्मान दें.कुल मिलाकर, अमाल मलिक ने साफ कर दिया है कि बिग बॉस 19 में दिखी उनकी और तान्या मित्तल की बॉन्डिंग सिर्फ शो तक सीमित थी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके बयान के बाद फैंस इन अफवाहों पर विराम लगाते हैं या नहीं.
Read More: ‘Avengers Doomsday’ का टीज़र हुआ लीक, रिलीज से पहले ही मार्वल को बड़ा झटका
FAQ
Q1. अमाल मलिक किस बात को लेकर चर्चा में हैं?
Ans: अमाल मलिक ने तान्या मित्तल के साथ अपने नाम को रोमांटिक तौर पर जोड़े जाने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है.
Q2. यह डेटिंग अफवाहें कहां से शुरू हुईं?
Ans: बिग बॉस 19 के दौरान एक टास्क में दोनों के साथ पेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर ये अफवाहें शुरू हुईं.
Q3. अमाल मलिक ने इन अफवाहों पर क्या कहा?
Ans: उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक टास्क था और फैंस को बेवजह इसे रोमांस में नहीं बदलना चाहिए.
Q4. क्या अमाल मलिक और तान्या मित्तल रिलेशनशिप में हैं?
Ans: नहीं, अमाल मलिक ने साफ किया है कि उनके और तान्या के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है.
Q5. अमाल मलिक ने तान्या मित्तल से माफी क्यों मांगी?
Ans: उन्होंने स्वीकार किया कि शो के दौरान कुछ बातों से तान्या और उनके फैंस को ठेस पहुंची होगी, इसलिए माफी मांगी.
Read More: ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का नया गाना ‘लग रही दुआ’ हुआ रिलीज़
amaal mallik in bigg boss 19 | 'Bigg Boss 19
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)