Advertisment

Tanya Mittal संग डेटिंग अफवाहों पर बोले Amaal Mallik, कहा– ‘रोमांटिक तौर पर जोड़ना बंद करें’

ताजा खबर: बिग बॉस 19 के विजेता बने गौरव खन्ना को अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता है, लेकिन शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाएं लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. जहां ...

New Update
Tanya Mittal Amaal Mallik,
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बिग बॉस 19 के विजेता (bigg boss 19 winner) बने गौरव खन्ना (gaurav khanna) को अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता है, लेकिन शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाएं लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. जहां तान्या मित्तल चौथे और अमाल मलिक पांचवें स्थान पर रहे, वहीं इन दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई कहानी गढ़ी जाने लगी. इंटरनेट पर तेजी से यह अफवाह फैलने लगी कि तान्या मित्तल और मशहूर म्यूजिक कंपोज़र अमाल मलिक(amaal mallik) के बीच कुछ खास चल रहा है. फैंस ने दोनों के हर पल, हर बातचीत और हर टास्क को “रोमांटिक एंगल” से जोड़ना शुरू कर दिया.हालांकि, अब अमाल मलिक ने खुद सामने आकर इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि तान्या मित्तल के साथ उनका कोई भी रोमांटिक रिश्ता नहीं है और फैंस को इस “बेतुकी लव स्टोरी” को यहीं खत्म कर देना चाहिए.

Advertisment

Read More: लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में भड़का विवाद, Ayesha Khan पर बॉडी-शेमिंग कमेंट को लेकर घिरीं Bharti Singh

अमाल मलिक ने X पर तोड़ी चुप्पी (Amaal Mallik Bigg Boss 19)

अमाल मलिक (Amaal Mallik dating rumours) ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए इन अफवाहों की निंदा की. उन्होंने बताया कि बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 controversy) के दौरान उन्हें और तान्या (Tanya Mittal Bigg Boss 19) को एक टास्क के तहत जोड़ा गया था, जिसे दर्शक गलत अर्थों में ले रहे हैं.अमाल ने लिखा,“भाई ये एक ‘टास्क’ था. अगर शो में होस्ट या गेस्ट किसी टास्क के लिए हमें किसी के साथ पेयर करते हैं, तो हमें करना ही पड़ता है. चैनल की क्रिएटिव डिमांड होती है और आप लोग इसे बेवजह एक नॉनसेंस रोमांस बना रहे हैं.”उन्होंने यह भी कहा कि वह तान्या मित्तल के आभारी हैं, जिन्होंने पूरे सीजन में उनका ख्याल रखा और उन्हें सपोर्ट किया.

अपनी गलती मानी, मांगी माफी (Amaal Mallik Tanya Mittal link up)

Tanya Mittal vs Amaal Mallik: तान्या मित्तल और अमाल मलिक में कौन ज्यादा  अमीर? जानिए नेट वर्थ | Republic Bharat

अमाल मलिक ने अपने बयान में यह भी स्वीकार किया कि शो के दौरान उन्होंने गुस्से में कुछ ऐसी बातें कह दी थीं, जिससे तान्या और उनके फैंस को ठेस पहुंची हो सकती है.उन्होंने लिखा,“मुझे पता है कि मैंने कुछ ऐसी बातें कहीं जो तान्या और उसके फैंडम को बुरी लगी होंगी. मैं इसके लिए दिल से माफी मांगता हूं. कभी-कभी गुस्से में इंसान ऐसी बातें कह देता है, जिनसे बाद में उसे अपनी कमियां समझ आती हैं.”

Read More: ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की एडवांस बुकिंग शुरू, ओपनिंग ट्रेंड्स ने बढ़ाई चर्चा

तान्या की छवि को लेकर जताई चिंता (Bigg Boss 19 finalist)

Amaal Mallik, Tanya Mittal: courtesy of Colors TV/ JioHotstar, Tanya Mittal's Instagram

35 वर्षीय अमाल मलिक ने फैंस को सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें दोनों को जबरन रोमांटिक तौर पर जोड़ना बंद करना चाहिए. उनका कहना है कि इससे तान्या की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंच सकता है.अमाल ने लिखा,“आप लोगों का हमें लगातार जोड़ना तान्या की इमेज खराब कर सकता है. यह न तो वह डिज़र्व करती है और न ही कोई लड़की. आपको हमारी दोस्ती या कैमरेडरी अच्छी लगी, यह समझ में आता है, लेकिन लोगों की निजी स्पेस का सम्मान करना भी जरूरी है.”

फैंस से अपील

Bigg Boss 19: Gauahar Khan Tells Tanya Mittal Amaal Mallik Called Her  'Chep' | How She Reacted | Television News - News18

अपने पोस्ट के आखिर में अमाल मलिक ने अपने और तान्या मित्तल—दोनों के फैंस से अपील की कि वे इस तरह की उम्मीदें लगाना बंद करें और उन्हें अलग-अलग इंसान के तौर पर सम्मान दें.कुल मिलाकर, अमाल मलिक ने साफ कर दिया है कि बिग बॉस 19 में दिखी उनकी और तान्या मित्तल की बॉन्डिंग सिर्फ शो तक सीमित थी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके बयान के बाद फैंस इन अफवाहों पर विराम लगाते हैं या नहीं.

Read More: ‘Avengers Doomsday’ का टीज़र हुआ लीक, रिलीज से पहले ही मार्वल को बड़ा झटका

FAQ

Q1. अमाल मलिक किस बात को लेकर चर्चा में हैं?

Ans: अमाल मलिक ने तान्या मित्तल के साथ अपने नाम को रोमांटिक तौर पर जोड़े जाने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है.

Q2. यह डेटिंग अफवाहें कहां से शुरू हुईं?

Ans: बिग बॉस 19 के दौरान एक टास्क में दोनों के साथ पेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर ये अफवाहें शुरू हुईं.

Q3. अमाल मलिक ने इन अफवाहों पर क्या कहा?

Ans: उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक टास्क था और फैंस को बेवजह इसे रोमांस में नहीं बदलना चाहिए.

Q4. क्या अमाल मलिक और तान्या मित्तल रिलेशनशिप में हैं?

Ans: नहीं, अमाल मलिक ने साफ किया है कि उनके और तान्या के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है.

Q5. अमाल मलिक ने तान्या मित्तल से माफी क्यों मांगी?

Ans: उन्होंने स्वीकार किया कि शो के दौरान कुछ बातों से तान्या और उनके फैंस को ठेस पहुंची होगी, इसलिए माफी मांगी.

Read More: ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का नया गाना ‘लग रही दुआ’ हुआ रिलीज़

amaal mallik in bigg boss 19 | 'Bigg Boss 19 

Advertisment
Latest Stories