Advertisment

बिग बॉस 19 से बाहर आते ही Amaal Mallik–सचेत-परंपरा के बीच फिर बढ़ा विवाद

ताजा खबर: बिग बॉस 19 से बाहर आने के तुरंत बाद ही म्यूज़िक कंपोज़र अमाल मलिक एक बड़े विवाद में फंस गए. यह विवाद तब शुरू हुआ जब लोकप्रिय सिंगिंग...

New Update
Amaal Mallik
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर: बिग बॉस 19 से बाहर आने के तुरंत बाद ही म्यूज़िक कंपोज़र अमाल मलिक एक बड़े विवाद में फंस गए. यह विवाद तब शुरू हुआ जब लोकप्रिय सिंगिंग जोड़ सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने आरोप लगाया कि अमाल मलिक ने फिल्म ‘कबीर सिंह’ के सुपरहिट गाने ‘बेखयाली’ का क्रेडिट अपने नाम बताया, जबकि इस गाने को उन्होंने गाया था और यह उनका ही काम था. सचेत-परंपरा ने अमाल पर “शर्मनाक व्यवहार” का आरोप लगाते हुए सार्वजनिक माफी की मांग की और यहां तक कह दिया कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया, तो वह कोर्ट का सहारा लेंगे.

Advertisment

Read: केरल स्टेट अवॉर्ड्स में चमकी 'Feminichi Fathima', अब ओटीटी पर हुई स्ट्रीमिंग शुरू

 अमाल मलिक का पहला रिएक्शन – ‘ऑल द बेस्ट’ बोलकर निकल गए

Amaal Mallik Gets Slammed By Sachet And Parampara For Claiming They Copied  His Song, 'Shame On You'

बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद अमाल मलिक मीडिया के कैमरों के सामने आए. पैपराज़ी उन्हें क्लिक कर रहे थे और वह खुश दिखाई दे रहे थे. इसी दौरान एक रिपोर्टर ने उनसे सचेत-परंपरा के आरोपों और उनकी "पब्लिक अपोलॉजी" की मांग पर सवाल कर दिया.पहले तो अमाल ने यह सवाल सुनकर पूरी तरह अनदेखा कर दिया. जब रिपोर्टर ने दोबारा पूछा, तो अमाल बिना कोई जवाब दिए केवल मुस्कुराए और कहा:“ऑल द बेस्ट.”यह जवाब सुनते ही लोग हैरान रह गए क्योंकि इससे यह साफ नहीं हो पा रहा कि वह विवाद की गंभीरता को समझना नहीं चाहते या उन्हें इस वक्त इसने कोई फर्क नहीं पड़ता.

Read More: 25वीं सालगिरह पर Shefali Shah ने पति विपुल शाह संग शेयर किया प्यारा डांस वीडियो

आखिर विवाद शुरू कैसे हुआ?

Amaal Mallik, Shame On You: Sachet-Parampara Confront BB19 Celebrity Over  Bekhayali Allegations, Request Public Apology | Controversy DETAILED | Zoom  TV

यह मुद्दा जुलाई में शुरू हुआ था जब अमाल मलिक सिद्धार्थ कनन के शो में पहुंचे थे. बातचीत के दौरान उन्होंने दावा किया कि:‘बेखयाली’ गाना उन्होंने बनाया था,और उनकी बनाई हुई धुन किसी ने व्हाट्सएप के जरिए सचेत-परंपरा तक पहुंचा दी.इस बयान के बाद महीनों तक मामला शांत रहा, लेकिन अब हाल ही में सचेत-परंपरा ने एक वीडियो जारी कर विवाद फिर गर्म कर दिया.

सचेत-परंपरा ने क्या कहा?

Sachet-Parampara Demand Apology And Warn Legal Action Against Amaal Mallik  Over Kabir Singh Song Bekhayali Credit Row: 'Shame On You...' | VIDEO

सचेत-परंपरा ने अपने वीडियो में: अमाल मलिक के साथ हुई बातचीत के चैट स्क्रीनशॉट्स दिखाए,अपने काम को साबित करने के लिए सबूत पेश किए,और साफ शब्दों में कहा कि वह झूठे आरोप बर्दाश्त नहीं करेंगे.उन्होंने कहा:“अगर अमाल मलिक माफी नहीं मांगते, तो हम उन्हें कोर्ट में ले जाएंगे.”उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने कानूनी कार्रवाई शुरू करने की तैयारी कर ली है और जल्द ही लीगल नोटिस भेज सकते हैं.

Read More: टिस्का चोपड़ा की ‘Saali Mohabbat', क्यों सौरसेनी मैत्रा का किरदार है फिल्म का गेमचेंजर?

FAQ

1. विवाद आखिर शुरू कैसे हुआ?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब अमाल मलिक ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘बेखयाली’ गाना उनकी कम्पोज़िशन थी और उनकी धुन किसी ने सचेत-परंपरा को भेज दी थी. उनके इस बयान से सिंगर जोड़ी नाराज़ हो गई.

2. सचेत-परंपरा ने अमाल पर क्या आरोप लगाए?

उन्होंने आरोप लगाया कि अमाल मलिक गलत तरीके से गाने का क्रेडिट अपने नाम बता रहे हैं, जबकि असल में यह गाना उन्होंने बनाया और गाया था. उन्होंने इसे “शर्मनाक” बताया.

3. सचेत-परंपरा ने सबूत में क्या दिखाया?

उन्होंने एक वीडियो जारी किया, जिसमें अमाल के साथ उनकी चैट्स और बातचीत के स्क्रीनशॉट्स दिखाए. इनसे वे साबित करना चाहते थे कि अमाल का दावा गलत है.

4. क्या सचेत-परंपरा ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है?

हाँ, उन्होंने कहा है कि यदि अमाल जल्द ही सार्वजनिक माफी नहीं मांगते, तो वे कोर्ट में केस दर्ज करेंगे और उन्हें कानूनी नोटिस भेजेंगे.

5. अमाल मलिक ने इस विवाद पर क्या रिएक्शन दिया?

एक रिपोर्टर द्वारा सवाल पूछने पर अमाल ने विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए केवल इतना कहा:“ऑल द बेस्ट.”उन्होंने सवाल को लगभग अनदेखा किया.

Read More: महिलाओं की गलत प्रस्तुति और कमजोर कहानी ने बिगाड़ा फिल्म का खेल

Amaal Mallik social media post | sachet parampara | sachet parampara songs

Advertisment
Latest Stories