/mayapuri/media/media_files/2024/12/04/dLeAwUOLwl72LaVvvWmQ.jpg)
फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी, जिन्होंने अपने शुरूआती दिनों में यशराज फिल्म्स में काम किया था. इस बीच निखिल आडवाणी ने अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा का उदाहरण देते हुए हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पुराने रिश्तों को याद किया. वहीं निर्माता ने बातचीत के दौरान निर्माता ने खुलासा किया किअमिताभ बच्चन ने फिल्म 'मोहब्बतें' के लिए यश चोपड़ा से सिर्फ एक रुपया लिया था. चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह.
जब यश चोपड़ा ने पूरी की थी अमिताभ की ये इच्छा
/mayapuri/media/post_attachments/d5770641-749.png)
दरअसल, फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया तब और अब के बीच सबसे बड़ा अंतर क्या है. इसका जवाब देते हुए निखिल आडवाणी ने अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा से जुड़ा एक किस्सा सुनाकर स्थिति को समझाने की कोशिश की. उन्होंने कहा, 'जब यश चोपड़ा 'सिलसिला' बना रहे थे, तो उन्होंने अमित जी से पूछा कि आपको कितनी फीस चाहिए? तो अमित जी ने कहा कि मुझे घर खरीदना है, इसलिए मुझे अच्छी रकम दे दो. तो यश जी मान गए.'
/mayapuri/media/post_attachments/vi/gEYPbxL2nXM/maxresdefault.jpg)
1 रुपये में बिग बी ने की थी 'मोहब्बतें'
/mayapuri/media/post_attachments/web2images/521/2023/05/11/when-amitabh-bachchan-went-bankrupt-and-had-to-pay_1683808124.jpg)
इसके बाद निखिल आडवाणी ने आगे कहा, "'मोहब्बतें' के दौरान जब यश जी ने अमित जी से पूछा कि उन्हें कितने पैसे चाहिए, तो अमित जी ने कहा कि मैंने जितने पैसे मांगे थे, आपने दे दिए हैं. इस बार मैं 1 रुपये में फिल्म करूंगा. उन्होंने वाकई वह फिल्म एक रुपये में की थी."
/mayapuri/media/post_attachments/images/S/pv-target-images/6027f04d4c355b1560ed11ecc28c1712dd7249623e740ae233d6a7b208b35e58.jpg)
"फिल्में रिश्तों की मजबूती पर बनती थी"-निखिल आडवाणी
/mayapuri/media/post_attachments/images/newimg/19012024/19_01_2024-nikhil_advani_23632847_2266817.webp)
वहीं फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी ने अपनी बात को आगे कहा, "फिल्में रिश्तों की मजबूती पर बनती थी. आजकल, वे हिसाब-किताब के बाद बनती हैं. यह एक परिवार हुआ करता था. पाम आंटी (पामेला चोपड़ा) हमारे लिए खाना बनाती थीं. वह पूछती रहती थीं कि किसी को कोई एलर्जी तो नहीं है. वह मेन्यू बनाती थीं. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ऐसे ही बनी थी, मोहब्बतें ऐसे ही बनी थीं..."
अमिताभ बच्चन ने कही थी ये बात
![]()
1981 में जब सिलसिला रिलीज हुई, तब अमिताभ बच्चन अपनी सफलता के शिखर पर थे. लेकिन 1990 के दशक में उनका करियर धीमा पड़ गया, जिसके कारण उन्हें पीछे हटना पड़ा और खुद को फिर से संवारना पड़ा. उन्होंने टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति और फिल्म मोहब्बतें के जरिए वापसी की कोशिश की. जैसा कि किंवदंती है, अमिताभ यश चोपड़ा के घर गए और उनसे काम मांगा. 2016 में इंडिया टुडे अनफ़ॉरगेटेबल्स के मंच पर अमिताभ ने कहा था, "मैंने जिस कॉर्पोरेशन की शुरुआत की थी, उसमें मुझे बहुत बड़ी वित्तीय विफलता मिली. यह दिवालिया हो गया और इसने मुझे भी दिवालिया बना दिया. आप बैठकर सोचते हैं कि 'मैं क्या कर सकता हूं?' और मैंने कहा, 'आप एक अभिनेता हैं. अभिनय में वापस जाओ, तो मैंने वही किया. मैं यश जी के पास गया और कहा कि मेरे पास कोई काम नहीं है. मुझे इसकी जरूरत है."
Read More
तमिल एक्टर Yuvanraj Nethrun का कैंसर से हुआ निधन
Vivek Oberoi ने बॉलीवुड को बताया ‘असुरक्षित जगह’
Ajay Devgn की अपकमिंग फिल्म Raid 2 की रिलीज डेट आई सामने
बहन आलिया की गिरफ्तारी के बाद Nargis Fakhri ने शेयर की पहली पोस्ट
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)