Advertisment

Operation sindoor: Amitabh Bachchan ने भारतीय सेना की वीरता को किया सलाम, बोले- 'वीर अपनी बहादुरी की तारीफ नहीं करते'

ताजा खबर: Operation Sindoor: अमिताभ बच्चन ने आखिरकार पहलगाम में हुए आतंकी हमले और जवाबी हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है.

New Update
Operation sindoor Amitabh Bachchan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Amitabh Bachchan Post: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने आखिरकार पहलगाम में हुए आतंकी हमले और जवाबी हमले ‘ऑपरेशन सिंदूर’(Operation Sindoor) पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक लाइन शेयर की. पोस्ट में बिग बी (Amitabh Bachchan Post) ने भारतीय सेना की तारीफ भी की.

भारत-पाक टेंशन के बीच अमिताभ बच्चन ने शेयर की बाबूजी की कविता

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने ट्विट करते हुए लिखा, टाइटल के ये शब्द तुलसीदास रामचरित मानस से हैं.. तुलसीदास रामचरित मानस... ऋषि तुलसीदास की रामायण.सूर समर करहिं, कहीं न जनावहिं आप" पंक्ति का अर्थ है कि शूरवीर अपने पराक्रम को युद्ध में दिखाकर दिखाते हैं, वे अपनी वीरता का प्रदर्शन करने के लिए बातें नहीं करते. यह तुलसीदास जी के रामचरितमानस के लक्ष्मण-परशुराम संवाद से ही जुड़ा है - कि शूरवीर अपनी वीरता को युद्ध में दिखाकर दिखाते हैं, वे अपने मुख से अपनी प्रशंसा नहीं करते. कायर लोग ही युद्ध में शत्रु को सामने देखकर अपनी वीरता की डींगें हांका करते हैं.

बिग बी ने की भारतीय सेना की तारीफ

amitabh bachchan

वहीं बिग बी ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए आगे लिखा, हाईलाइट की गई लाइन पूरी है .. जिसका मतलब है ... युद्ध में वीर बहादुर, वे अपनी वीरता दिखाते हैं और दिखाते हैं .. वे अपनी बहादुरी और वीरता की प्रशंसा नहीं करते .. वे कायर हैं कि दुश्मन को देखकर केवल अपनी बहादुरी का नारा लगाते हैं .. शब्द जो व्यक्त किए गए हैं, पहले से कहीं अधिक सत्य .. एक कवि और उनकी दृष्टि पहले से कहीं अधिक महान. बाबूजी के शब्द 1965 के पाकिस्तान के साथ युद्ध के इर्द-गिर्द लिखे गए, हम जीते और विजयी हुए, जिसके लिए उन्हें 1968 में प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला .. यानी लगभग 60 साल पहले .. 60 साल पहले एक दृष्टि जो आज भी वर्तमान परिस्थितियों में सांस लेती है !!

अमिताभ बच्चन ने सुनाई पहलगाम में हुए हमले की दुखद कहानी

इसके साथ- साथ एक्स पर एक पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने 22 अप्रैल के दुखद दिन पर छुट्टी मनाने गए एक जोड़े की खौफनाक कहानी सुनाई. उन्होंने बताया कि कैसे एक आतंकवादी ने “निर्दोष जोड़े को घसीटा”, पति को नंगा किया, अपना “धार्मिक कर्तव्य” निभाया और पत्नी की हताशा भरी दलीलों के बावजूद, “उसे बेरहमी से गोली मार दी”, जिससे उसकी पत्नी विधवा हो गई.

अमिताभ बच्चन ने लिखी ये बात

amitabh bachchan

ट्विट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, छुट्टियां  मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से , गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया !! जब पत्नी ने कहा "मुझे भी मार दो”!! तो राक्षस ने कहा “ नहीं ! तू जाके, " …. " को बता".

भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर हुए सहमत

india

आपकी जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान ने कई भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने उसे पूरी तरह नाकाम कर दिया. जिसके बाद शनिवार शाम, 10 मई को विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने घोषणा की कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं.

Tags : amitabh bachchan news | amitabh bachchan news today | amitabh bachchan new films | Amitabh Bachchan Net Worth | amitabh bachchan new movies list | amitabh bachchan next film | amitabh bachchan news today in hindi | Operation Sindoor Film | Operation Sindoor Celebs Reaction | movie on operation sindoor

Read More:

Snake Venom Case: रेव पार्टी मामले में Elvish Yadav की बढ़ी मुश्किलें, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Virat Kohli retires from Test cricket: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर क्रिकेटर ने दी जानकारी

Rakesh Poojary Death: मशहूर कॉमेडियन राकेश पुजारी का हुआ निधन, दोस्त के मेहंदी सेरेमनी में पड़ा दिल का दौरा

Harshvardhan Rane ने Mawra Hocane के पीआर स्ट्रैटेजी वाले कमेंट पर दिया करारा जवाब, बोले-'उनकी बातों में बहुत नफरत है'

Advertisment
Latest Stories