/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/amrita-singh-saif-2025-12-05-20-07-08.jpg)
ताजा खबर: बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में सैफ अली खान और अमृता सिंह का नाम हमेशा से शामिल रहा है. दोनों की लव स्टोरी जितनी फिल्मी थी, उनका रिश्ते का सफर उतना ही उतार-चढ़ाव से भरा रहा. 1991 में शादी कर चुके इस कपल ने 13 साल साथ बिताए, लेकिन अंत में दोनों अलग हो गए. तलाक के कई कारण बताए गए, लेकिन एक बड़ा कारण था अमृता सिंह का insecurity महसूस करना—जिसका खुलासा खुद अमृता ने एक इंटरव्यू में किया था.
Read More: ‘Avtaar 3’ के साथ रिलीज होगा SS राजामौली की 'Varanasi’ का ट्रेलर?
उम्र का फ़र्क और रिश्ते पर असर
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025/12/05/article/image/amrita-1764924667623-724517.webp)
सैफ से 13 साल बड़ी अमृता ने शादी के शुरुआती दिनों को बहुत खूबसूरत बताया, लेकिन समय के साथ चीजें बदलने लगीं. बॉलीवुड में सैफ का करियर तेजी से आगे बढ़ रहा था, और वह नई-नई हीरोइनों के साथ फिल्में कर रहे थे. अमृता ने माना कि उम्र के अंतर और सैफ की चमकती दुनिया ने उनके अंदर असुरक्षा की भावना बढ़ा दी थी. वह चाहकर भी खुद को सहज नहीं रख पा रही थीं.
अमृता का चौंकाने वाला खुलासा—"मैं सैफ का सिर फोड़ देना चाहती थी"
/mayapuri/media/post_attachments/jagran-hindi/images/2025/12/05/template/image/amrita-(2)-1764924809226-880777.png)
‘रेंडेजवस विद सिमी ग्रेवाल’ में अमृता सिंह ने अपनी शादी पर खुलकर बात की. जब सिमी ने पूछा कि क्या उन्हें सैफ के दूसरी एक्ट्रेस के साथ काम करने से जलन होती थी, अमृता ने बिना हिचकिचाए जवाब दिया:“अगर मैं कहूं कि ऐसा नहीं होता था, तो मैं झूठ बोलूंगी. हमारे बीच लड़ाइयाँ भी हुईं. मैं रोई भी और गुस्सा भी किया. कभी-कभी तो लगता था कि सैफ का सिर फ्राइंग पैन से फोड़ दूं.”अमृता ने बताया कि वह उस दौर में खुद को भटकी हुई, परेशान और तनाव से घिरी महसूस करती थीं. सैफ की बढ़ती फेम, उनके आस-पास की हीरोइनों का माहौल और लगातार काम की वजह से वह खुद को रिश्ते में असुरक्षित महसूस करने लगी थीं.
Read More: Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal ने ली कपल्स थेरेपी, क्यों बिगड़ा रिश्ता?
सैफ का मज़ाकिया अंदाज़
/mayapuri/media/post_attachments/jagran-hindi/images/2025/12/05/template/image/amrita-(1)-1764925040385-735806.png)
सैफ अली खान, जो अक्सर हर गंभीर बात को हल्का बनाने का तरीका जानते हैं, उन्होंने कहा कि अमृता ने सच में उनके साथ कई बार मारपीट की. इस मज़ाक ने उस घमभीर पल को थोड़ा हल्का कर दिया.
रिश्ते का अंत, लेकिन सम्मान कायम
/mayapuri/media/post_attachments/jagran-hindi/images/2025/12/05/template/image/amrita-1764925049115-129390.jpg)
2004 में सैफ और अमृता का तलाक हो गया. तलाक के बाद भी दोनों ने अपने बच्चों—सारा और इब्राहिम—की परवरिश में एक-दूसरे का सम्मान बनाए रखा. जहां सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी की और नई जिंदगी शुरू की, वहीं अमृता ने खुद को पूरी तरह अपने बच्चों और परिवार को समर्पित कर दिया.
Read More: Shehnaaz Gill ने फिल्मों में अपनी जर्नी पर खोला दिल, कहा– “मैं फिल्मों में सिर्फ एक प्रॉप...."
FAQ
Q1. अमृता सिंह और सैफ अली खान में कितने साल का उम्र का अंतर था?
13 साल.
Q2. अमृता सिंह को किस वजह से insecurity होती थी?
सैफ के एक्ट्रेसेस के साथ काम करने से.
Q3. अमृता ने फ्राई पैन वाली बात कब कही?
सिमी ग्रेवाल के शो में.
Q4. सैफ और अमृता की शादी कितने साल चली?
13 साल.
Q5. कपल के कितने बच्चे हैं?
दो—सारा अली खान और इब्राहिम.
Read More: धुरंधर खत्म, अब शुरू होगी ‘रिवेंज’—सीक्वल की रिलीज डेट का खुलासा
kareena kapoor | amrita singh | amrita singh and saif ali khan | amrita singh images | Saif Ali Khan and Amrita Singh | Saif Ali Khan and Amrita Singh Divorce
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)