/mayapuri/media/media_files/2025/01/30/uk7R5MWBEMjmqBZLb5Pt.jpg)
कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों की ओर से काफी शानदार प्रतिक्रिया भी मिली. फिलहाल एक्टर इस समय करण जौहर की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू' मेरी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं पहले खबरें आ रही थी कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे और शरवरी वाघ में से एक एक्ट्रेस नजर आएंगी. इस बीच अब खबरें आ रही हैं कि अनन्या पांडे को कथित तौर पर 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के लिए चुना गया है.
कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी अनन्या पांडे
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें अनन्या पांडे को कार्तिक और निर्देशक समीर विधवांस के साथ एक ही ऑफिस से बाहर निकलते देखा गया. जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि अनन्या पांडे फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी.
पति पत्नी और वो में काम कर चुके हैं कार्तिक और अनन्या
/mayapuri/media/post_attachments/images/2025-01/2086514188_ananya-panday-kartik-aaryan.jpg)
यही नहीं शुरुआत में ऐसी अफवाहें थीं कि जान्हवी कपूर इस भूमिका के लिए दावेदार हैं. वहीं ऐसी खबरें भी आ रही थी कि "कार्तिक आर्यन और करण जौहर एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में थे, जिसकी युवाओं पर अच्छी पकड़ हो और नामों पर विचार करने के बाद उन्होंने अनन्या पांडे को मुख्य भूमिका के लिए चुना. अनन्या और कार्तिक एक सफल जोड़ी हैं और इससे उनकी साझेदारी और आगे बढ़ेगी". बता दें कार्तिक और अनन्या ने पहले पति पत्नी और वो में साथ काम किया था.
शरवरी वाघ के साथ एक अन्य फिल्म में काम करेंगे कार्तिक
/mayapuri/media/post_attachments/boxofficeworldwide.com/wp-content/uploads/2025/01/MixCollage-08-Jan-2025-07-34-PM-1924.jpg?fit=1200%2C675&ssl=1)
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कार्तिक ने शरवरी वाघ को फिल्म का सीक्वल ऑफर किया है. "जबकि अनन्या तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी कर रही हैं. कार्तिक ने शरवरी को एक और फिल्म देने का वादा किया है. दोनों 2025 के अंत तक एक और प्रेम कहानी पर काम करेंगे. कार्तिक अपनी सभी महिला सह-कलाकारों के साथ समीकरण बनाए रखने के लिए स्पष्ट हैं और अब किया गया वादा जल्द ही पूरा होगा. उन्होंने शरवरी को पति पत्नी और वो 2 भी ऑफर किया है".
साल 2026 में रिलीज होगी तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी की बात करें तो कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन सत्यप्रेम की कथा फेम समीर विध्वांस कर रहे हैं. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह रोमांटिक कॉमेडी 2026 में रिलीज होगी. इसके अलावा, कार्तिक प्रशंसित निर्देशक अनुराग बसु के साथ एक रोमांटिक फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसमें वह एक बार फिर अपना सिग्नेचर चार्म दिखाने का वादा कर रहे हैं.
Read More
फिल्म 'Loveyapa' को यूट्यूब पर फ्री में रिलीज करना चाहते थे Junaid Khan
Shah Rukh Khan के फैन ने जताई उन्हें छूने की इच्छा, एक्टर ने दिया मजेदार रिएक्शन
Shahid Kapoor ने अपने बालों के बदलाव के बारे में की बात
Rakhi Sawant ने की पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान संग अपनी तीसरी शादी की पुष्टि
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)