Advertisment

Animal Park Update : Ranbir Kapoor ने दी ‘एनिमल पार्क’ की अपडेट

ताजा खबर:Animal Park Update :  रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिन उन्होंने अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया,

New Update
Animal Park Update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

ताजा खबर:Animal Park Update :  रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. बीते दिन उन्होंने अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जहां पत्नी आलिया भट्ट और बेटी राहा ने उन्हें खास सरप्राइज दिया. लेकिन इस मौके पर सबसे बड़ा तोहफ़ा रणबीर ने अपने फैन्स को दिया. उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एनिमल पार्क’ को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया.

Advertisment

‘एनिमल’ की सफलता और सीक्वल का ऐलान (Animal Park Update)

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म (Sandeep reddy vanga film) एनिमल (Film animal)ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म ने दुनियाभर से करीब 900 करोड़ (film animal box office collection) रुपये का कारोबार किया और रणबीर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. तभी से इसके सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ को लेकर चर्चाएं तेज थीं. हालांकि, डायरेक्टर और रणबीर दोनों ही अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहे, जिस वजह से यह प्रोजेक्ट रुका हुआ था.

रणबीर ने किया खुलासा

Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताते हैं कि संदीप रेड्डी वांगा ने उनसे एनिमल पार्क के आइडिया, म्यूजिक और कैरेक्टर्स को लेकर बातचीत की है. उन्होंने इसे “एकदम क्रेज़ी” बताया. रणबीर ने कहा कि फिल्म पर काम 2027 में शुरू होगा. यानी दर्शकों को अभी कुछ सालों तक इस फिल्म का इंतजार करना होगा.

‘रामायण’ और ‘लव एंड वॉर’ में व्यस्त रणबीर

Ranbir Kapoor's Ramayana फिलहाल रणबीर कपूर संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल की शुरुआत में रिलीज होने की संभावना है. इसके अलावा, रणबीर रामायण का भी हिस्सा हैं. खबरों के मुताबिक, उन्होंने रामायण का पहला पार्ट शूट कर लिया है, जबकि दूसरा पार्ट साल 2027 में रिलीज होगा.

तीन पार्ट्स में बनेगी कहानी

Ranbir Kapoor'

रणबीर कपूर ने पहले ही इंटरव्यू में इशारा किया था कि संदीप रेड्डी वांगा एनिमल की कहानी को तीन पार्ट्स में बनाना चाहते हैं. ऐसे में यह तय है कि ‘एनिमल पार्क’ के बाद भी दर्शकों को आगे और भी धमाकेदार कहानियां देखने को मिलेंगी. रणबीर खुद इस फिल्म से दोबारा जुड़ने के लिए बेहद उत्साहित हैं.

FAQ

Q1: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल पार्क’ कब शुरू होगी?

Ans: रणबीर कपूर ने बताया है कि एनिमल पार्क पर काम साल 2027 में शुरू होगा.

Q2: ‘एनिमल’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया था?

Ans: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल ने दुनियाभर से लगभग 900 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Q3: रणबीर कपूर की आने वाली फिल्में कौन-कौन सी हैं?

Ans: रणबीर की आने वाली बड़ी फिल्में लव एंड वॉर और रामायण हैं. इसके बाद वह एनिमल पार्क में नजर आएंगे.

Q4: क्या ‘एनिमल पार्क’ सिर्फ एक फिल्म होगी?

Ans: नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा इसे तीन पार्ट्स में बनाने का प्लान कर रहे हैं.

Q5: ‘रामायण’ के कितने पार्ट्स में रणबीर कपूर काम कर रहे हैं?

Ans: रणबीर कपूर ने रामायण का पहला पार्ट शूट कर लिया है, जबकि दूसरा पार्ट 2027 में रिलीज होगा.

Ranbir Kapoor news | ranbir kapoor movies | Ranbir Kapoor upcoming film | Love And War | film Ramayana

Read More

Wamiqa Gabbi Birthday: टैलेंट, मेहनत और खूबसूरती की मिसाल

Mouni Roy Birthday: खूबसूरती और हुनर का संगम हैं मौनी रॉय

Alia Bhatt Fitness : आलिया भट्ट का फिटनेस और गेमिंग जुनून, पिकलबॉल खेलते हुए दिखीं दमदार एनर्जी

Ameesha Patel Tom Cruise: पॉडकास्ट में अमीषा पटेल का खुलासा, हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज़ पर है बड़ा क्रश

Advertisment
Latest Stories