/mayapuri/media/media_files/2025/07/09/anurag-basu-supported-deepika-padukone-2025-07-09-11-41-45.jpeg)
Deepika Padukone Gets Support In Spirit Row: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 8 घंटे काम करने की मांग ने फिल्म इंडस्ट्री में एक नई बहस छेड़ दी है. सोनाक्षी सिन्हा, नेहा धूपिया और विक्रांत मैसी समेत कई कलाकारों ने दीपिका का समर्थन किया है. वहीं अब एक इंटरव्यू में अनुराग बसु (Anurag Basu) ने दीपिका का समर्थन किया है.
अनुराग बसु ने किया दीपिका पादुकोण का समर्थन (Anurag Basu backs Deepika Padukone's 8-hour work shift demand)
दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर उनके विचार पूछे जाने पर अनुराग बसु ने कहा, "मुझे भी काम पर लंबे घंटों की शिफ्ट पसंद नहीं है. मेरे कलाकार कभी भी काम के लंबे घंटों या तनाव की शिकायत नहीं करते. इसलिए, मैं दीपिका पादुकोण की बात से पूरी तरह सहमत हूं. यह एक फिल्म है. मैं अपने कलाकारों को इस बारे में शिकायत करने का कभी मौका नहीं देता".
'मैं चाहता हूं कि मेरे कलाकार सेट पर बहुत खुश रहें'- अनुराग बसु
अपनी बात को जारी रखते हुए अनुराग बसु ने आगे कहा कि, "मैं चाहता हूं कि मेरे कलाकार सेट पर बहुत खुश रहें और अपने किरदार को अच्छी तरह से जानें. मैं शूटिंग शुरू होने से पहले उन्हें ज़्यादा जानकारी नहीं देता. उन्हें अपनी भूमिकाएं समझने दें और यही तरीका मैं सदियों से अपनाता आ रहा हूं".
दीपिका पादुकोण ने रखी थी ये मांग
बता दें इससे पहले खबरें आई थी कि संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पादुकोण को स्पिरिट से भी हटा दिया था. रिपोर्ट्स के अनुासर दीपिका की कई मांगें थीं, जिनमें आठ घंटे की शिफ्ट, हाई सैलरी और फिल्म के मुनाफे में हिस्सा शामिल था. डायरेक्टर वांगा को ये बातें पसंद नहीं आईं. बाद में दीपिका पादुकोण की जगह तृप्ति डिमरी को ले लिया गया.
मेट्रो... इन दिनों को लेकर तरीफें बटोर रहे हैं अनुराग बसु
अनुराग बसु इस समय अपनी हालिया रिलीज "मेट्रो... इन दिनों" के लिए खूब तारीफें बटोर रहे हैं. फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख ने अभिनय किया है. यह फिल्म मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता में चार परस्पर जुड़ी प्रेम कहानियों को बुनती है, जो आधुनिक रोमांस, दिल टूटने, दूसरे मौके और भावनात्मक विकास को दर्शाती है. इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. मेट्रो... इन दिनों' ने अब तक भारत में 22.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया हैं.
Tags : deepika padukone net worth | Deepika Padukone New Film | deepika padukone new house | deepika padukone news | deepika padukone news today | Deepika Padukone next film | Ranveer Singh Deepika Padukone news | Deepika Padukone new poster | deepika padukone new movie
Read More