/mayapuri/media/media_files/2025/05/13/XTr7z1TTgg52XZIiuuiP.jpg)
ताजा खबर: अनुष्का शर्मा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी की ज़िंदगी पर आधारित है और अनुष्का इस फिल्म के ज़रिए लंबे समय बाद अभिनय की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं. हालांकि, फिल्म की रिलीज को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. पहले यह फिल्म अक्टूबर 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे होल्ड पर रख दिया गया.
झूलन गोस्वामी ने तोड़ी चुप्पी
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/jhulan-goswami-tv9-bharatvarsh-299783.jpg)
हाल ही में जब झूलन गोस्वामी से फिल्म की रिलीज को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा,
“मेरे को ऐसा कोई न्यूज नहीं है और कॉल मुझे कर रहे सब”
यानी उन्हें भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि फिल्म कब रिलीज़ होगी. उन्होंने यह भी कहा कि वो इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहतीं. उनके इस बयान के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर और भी सवाल उठने लगे हैं.
रिलीज़ में देरी की वजह क्या है?
/mayapuri/media/post_attachments/aajtak/images/story/202201/ansuhak_jhulan-sixteen_nine-248366.jpg?size=948:533)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का शर्मा की यह फिल्म लगभग पूरी हो चुकी थी, केवल कुछ VFX शॉट्स बाकी थे. लेकिन फिल्म के प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz और Netflix के बीच साझेदारी टूटने के कारण इसकी रिलीज़ पर रोक लग गई. Hollywood Reporter की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिएटिव मतभेद और बजट की दिक्कतों के चलते यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया.
अलग अंदाज़ में बनी है ‘चकदा एक्सप्रेस’
/mayapuri/media/post_attachments/thequint/2022-01/f5604db2-70e0-4568-9bd0-4b72ed231281/Chakda_Xpresss-516975.jpg)
इस फिल्म को प्रोसित रॉय ने डायरेक्ट किया है और स्क्रिप्ट अभिषेक बनर्जी ने लिखी है. यह एक बायोपिक ज़रूर है, लेकिन इसे पारंपरिक स्पोर्ट्स बायोपिक से अलग बताया जा रहा है. अनुष्का शर्मा ने इस किरदार के लिए मातृत्व अवकाश के बाद सात महीने की कड़ी ट्रेनिंग ली थी.नेटफ्लिक्स ने पहले इसका टीज़र भी जारी किया था, लेकिन वह फिल्म का फाइनल वर्जन नहीं था, बल्कि एक प्री-पैंडेमिक लुक टेस्ट था.
निजी ज़िंदगी में व्यस्त हैं अनुष्का
/mayapuri/media/post_attachments/onecms/images/uploaded-images/2024/11/30/70600baaa8719bd3f0ee5e85d9e0c0ba6ec94-962272.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बावजूद अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. हाल ही में उन्होंने पति विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर एक भावुक पोस्ट लिखी थी. उन्होंने लिखा,
“अब लोग तुम्हारे रिकॉर्ड्स और मील के पत्थरों के बारे में बात करेंगे, लेकिन मैं उन आंसुओं को याद रखूंगी जो तुमने कभी नहीं दिखाए...”
क्या रिलीज़ होगा ‘चकदा एक्सप्रेस’?
/mayapuri/media/post_attachments/wikipedia/commons/3/3a/Anushka_Sharma_2015-298958.jpg)
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘चकदा एक्सप्रेस’ कभी दर्शकों के सामने आ पाएगी या नहीं. फिलहाल झूलन गोस्वामी के बयान के बाद यह साफ है कि रिलीज़ को लेकर कोई ठोस योजना सामने नहीं आई है. फैंस को अब भी अनुष्का शर्मा की दमदार वापसी का इंतज़ार है
anushka sharma Chakda Xpress | Chakda Xpress upcoming film | Anushka Sharma news | anushka sharma film
Read More
Anjini dhawan:स्टाइल और ग्रेस का नया चेहरा बनीं अंजनी धवन, मिरर सेल्फी में दिखाया फैशन सेंस
Sunita Ahuja ने खोली बॉलीवुड की पोल – 'Govinda की फिल्में जानबूझकर.....'
Hera Pheri 3 shoot: 'हेरा फेरी 3' पर बड़ा अपडेट, Paresh Rawal ने शूटिंग डेट्स पर तोड़ी चुप्पी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)