Advertisment

प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज के आश्रम पहुंचे विराट और अनुष्का शर्मा

ताजा खबर: प्रेमानंद महाराज के इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें विराट और अनुष्का दोनों बच्चों वामिका और अकाय के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे है.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Anushka Sharma Virat Kohli
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने शुक्रवार सुबह वृंदावन में संत प्रेमानंद से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें कोहली और अनुष्का अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय के साथ प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंचे हैं.

अनुष्का ने गुरु को किया साष्टांग प्रणाम 

आपको बता दें सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कपल को अपने बच्चों के साथ उनके सामने झुकते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में अनुष्का गुरु को साष्टांग प्रणाम करती हैं जबकि विराट भी उनके सामने घुटने टेकते हैं. एक और पल में यह जोड़ा दूसरे भक्तों के साथ बैठा हुआ दिखाई देता है और उनकी गोद में वामिका और अकाय हैं. गुरु के सेवक ने उन्हें बताया कि यह जोड़ा कौन है और वे पहले भी उनके पास कैसे आए थे. उनकी भक्ति और आस्था को देखकर गुरु भावुक हो जाते हैं और अपनी आंख से आंसू पोंछते हैं.

कपल से गुरु ने पूछा ये सवाल

वहीं वीडियो में जैसे ही आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद गोविंद कपल से पूछता है कि क्या वे खुश हैं, विराट हां में सिर हिलाते हैं. फिर अनुष्का कहती हैं, "जब हम पिछली बार यहां आए थे, तो मेरे मन में कुछ सवाल थे और मैंने सोचा कि मैं वे सवाल पूछूंगी. लेकिन जो भी वहां बैठा था, उसके मन में भी ऐसे ही सवाल थे और उन्होंने वही पूछे. जब हम यहां आने की योजना बना रहे थे, तो मैं अपने मन में आपसे कई सवाल पूछ रही थी और अगले दिन, मैं पाती कि लोग पहले ही वे सवाल पूछ चुके थे".

यही नहीं वीडियो के आखिर में अनुष्का गुरु से पूछती हैं, “मैं आपसे बस यही विनती करती हूं कि मुझे प्रेम भक्ति दीजिए.” गुरु जवाब देते हैं, “इतना कुछ पाने के बाद भक्ति की ओर मुड़ना काफी मुश्किल है.” वीडियो अनुष्का के इस कथन के साथ खत्म होता है, “भक्ति से बढ़कर कुछ भी नहीं है.” सेलिब्रिटी कपल ने इससे पहले 2023 में गुरु से मुलाकात की थी.

चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी अनुष्का 

Chakda Xpress First Look: 'चकदा एक्सप्रेस' से अनुष्का शर्मा का कमबैक,  फर्स्ट लुक में दिखाया झूलन गोस्वामी का अवतार - chakda xpress first look  anushka sharma comeback after 3 years ...

आपको बता दें कि विराट कोहली हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल रहे थे और उनके प्रदर्शन की काफी आलोचना की गई थी. अनुष्का 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद से फिल्मों से दूर हैं. उन्होंने झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग की, लेकिन फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है. अभिनेत्री ने पिछले कुछ सालों में कोई प्रोजेक्ट नहीं लिया है. उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस से भी दूरी बना ली है.

Read More

कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने बयां किया अपना दर्द

Kangana Ranaut को लेकर बोले Sonu Sood, कहा-'ये उनकी मुर्खता है'

ऋतिक रोशन की वॉर 2, लाहौर 1947 और रजनीकांत की कुली से होगी भिड़ंत

निर्माता Pritish Nandy के निधन पर करीना समेत कई स्टार्स ने जताया शोक

Advertisment
Latest Stories