Advertisment

Sshura Khan को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी, बेटी संग नजर आए Arbaaz

ताजा खबर: Arbaaz Khan: अरबाज खान अपनी पत्नी शूरा और बेटी को लेकर घर लौट आए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनके घर लौटने की तस्वीरें और वीडियोज काफी वायरल हो रही हैं

New Update
Arbaaz Khan Makes First Appearance With Newborn Daughter
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Arbaaz Khan: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) और उनकी पत्नी शूरा खान (Sshura Khan) के एक बेटी के माता- पिता बन चुके हैं. शूरा खान ने 5 अक्टूबर को एक नन्ही बेटी को जन्म दिया.बेटी के जन्म के चार दिन बाद शूरा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.अरबाज खान अपनी पत्नी और बेटी को लेकर घर लौट आए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर उनके घर लौटने की तस्वीरें और वीडियोज काफी वायरल हो रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisment

Sara Khan: सारा खान ने Krish Pathak से की रजिस्टर्ड मैरिज

अपनी बेटी को घर ले जाते दिखे अरबाज खान (Arbaaz, Sshura Khan Leave Hospital With Little Princess)

आपको बता दें सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अरबाज खान अपनी नन्ही बेटी को सीने से लगाकर हॉस्पिटल से बाहर निकलते नजर आए.वे बेटी को गोद में लेकर कार में बैठते हैं और इस दौरान कैमरे की ओर देखकर हल्का सा सिर हिलाते हैं.वहीं, पीछे से शूरा खान बुर्के में दिखाई दीं.वह अरबाज के पीछे कार में बैठती हैं. 

यूजर्स ने शूरा खान को किया ट्रोल

arbaa khan

arbaa khan

शूरा को बुर्का पहने देख लोगों ने खूब कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने पूछा, "उसने बुर्का क्यों पहना है?" दूसरे ने कहा, "ऐसा लगता है जैसे बुर्का इन लोगों के लिए एक विकल्प है.वे जब चाहें पहन लेती हैं और जब चाहें उतार देती हैं". एक ने पूछा, "ये बुर्का क्यों पहने हुए है?" एक और यूजर ने कहा, "बधाई हो, आप घर में एक आशीर्वाद लेकर आ रही हैं". 

बेटी के माता-पिता बने अरबाज और शूरा (Arbaaz Khan- Sshura Welcome Baby Girl)

Arbaaz Khan baby shower

आपको बता दें कि अरबाज खान और शूरा ने  5 अक्टूबर को मुंबई में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. शूरा को गुरुवार, 4 अक्टूबर को पीडी हिंदुजा अस्पताल में एडमिट कराया गया था. 

साल 2023 में अरबाज और शूरा ने की थी शादी (Arbaaz Khan- Sshura Wedding)

Sshura Khan arbaaz wedding

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरबाज खान ने 24 दिसंबर, 2023 को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी. शादी से पहले कपल नेएक साल से अधिक समय तक डेटिंग की, लेकिन अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा. अपनी दूसरी शादी से पहले अरबाज मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिश्ते में थे. अरबाज ने पहले रियलिटी टीवी पर्सनैलिटी मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. मलाइका और अरबाज ने दिसंबर 1998 में शादी की थी और शादी के 18 साल बाद मई 2017 में उनका तलाक हो गया. वे अपने इकलौते बच्चे, बेटे अरहान खान के सह-पालनकर्ता हैं, जिसका जन्म 9 नवंबर 2002 को हुआ था. मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज का नाम काफी समय तक जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ा रहा. जॉर्जिया के बाद अरबाज ने शूरा को डेट किया.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: अरबाज और शूरा खान की बेटी का जन्म कब हुआ? (When was Arbaaz and Shura Khan’s daughter born?)

उत्तर: शूरा खान ने 5 अक्टूबर को अपनी नन्ही बेटी को जन्म दिया.

प्रश्न 2: अस्पताल से छुट्टी कब मिली? (When did Shura Khan get discharged from the hospital?)

उत्तर: बेटी के जन्म के चार दिन बाद, शूरा खान को अस्पताल से छुट्टी मिली.
  
प्रश्न 3: अस्पताल से घर लौटते समय दोनों कैसे नजर आए? (How did the couple appear while leaving the hospital?)

उत्तर: अरबाज खान अपनी बेटी को गोद में लेकर कार में बैठे, जबकि शूरा खान पीछे बुर्के में दिखाई दीं.

प्रश्न 4: क्या इस पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं? (Were the pictures shared on social media?) 

उत्तर: हाँ, अरबाज़, शूरा और उनकी बेटी के अस्पताल से घर लौटने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.

प्रश्न 5: दोनों की मुलाकात कैसे हुई थी? (How did the couple meet?)

उत्तर: अरबाज़ और शूरा की मुलाकात और शादी पहले ही चर्चा में रही है; दोनों अब अपनी बेटी के साथ परिवार की खुशियों का आनंद ले रहे हैं.

Tags : Arbaaz Khan And Sshura Khan Welcome Baby Girl | Arbaaz Khan and Shura Khan | arbaaz khan net worth | arbaaz khan latest updates

Read More

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Keir Starmer आज करेंगे यशराज फिल्म्स स्टूडियो का दौरा

Ek Deewane Ki Deewaniyat Trailer: हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का ट्रेलर आउट

Advertisment
Latest Stories