/mayapuri/media/media_files/2025/10/04/sshura-khan-admitted-to-hospital-2025-10-04-16-12-31.jpg)
Sshura Khan Admitted To Hospital: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) और शूरा खान (Sshura Khan) जल्द ही माता- पिता बनने वाले हैं. दरअसल पत्नी शूरा खान जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं. वहीं हॉस्पिटल से वीडियो भी सामने आ चुका हैं.
जल्द पिता बनने वाले हैं अरबाज खान (Arbaaz Khan is going to be a father soon)
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शूरा खान को हॉस्पिटल में एडमिट (Sshura Khan Admitted To Hospital) करवाया गया हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यानी अरबाज खान जल्द ही पापा बनने वाले हैं. खबरों के मुताबिक हॉस्पिटल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और करीबी परिवार के सदस्यों का वहां लगातार आना-जाना लगा हुआ है.
हाल ही में शूरा खान की हुई थी गोदभराई सेरेमनी
शूरा खान की गोदभराई सेरेमनी हाल ही में आयोजित की गई, जिसमें पूरा खान परिवार और कई सेलेब्रिटीज़ शामिल हुए. इस समारोह की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बेबी शावर के मौके पर शूरा खान येलो कलर की लॉन्ग ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें उन्होंने अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट किया.
साल 2023 में अरबाज और शूरा ने की थी शादी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरबाज खान ने 24 दिसंबर, 2023 को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी. शादी से पहले कपल नेएक साल से अधिक समय तक डेटिंग की, लेकिन अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा. अपनी दूसरी शादी से पहले अरबाज मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ रिश्ते में थे. अरबाज ने पहले रियलिटी टीवी पर्सनैलिटी मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. मलाइका और अरबाज ने दिसंबर 1998 में शादी की थी और शादी के 18 साल बाद मई 2017 में उनका तलाक हो गया. वे अपने इकलौते बच्चे, बेटे अरहान खान के सह-पालनकर्ता हैं, जिसका जन्म 9 नवंबर 2002 को हुआ था. मलाइका से अलग होने के बाद अरबाज का नाम काफी समय तक जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ा रहा. जॉर्जिया के बाद अरबाज ने शूरा को डेट किया.
Frequently Asked Questions (FAQ)
प्रश्न 1. शूरा खान को अस्पताल में क्यों भर्ती किया गया? (Why was Sshura Khan admitted to the hospital?)
उत्तर 1. रिपोर्ट्स के अनुसार, शूरा खान को गर्भावस्था से जुड़ी कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रश्न 2. शूरा खान को कब अस्पताल में भर्ती किया गया? (When was Sshura Khan admitted to the hospital?)
उत्तर 2. उन्हें हाल ही में उनके बेबी शावर समारोह के कुछ दिनों बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्रश्न 3. शूरा खान की वर्तमान स्थिति क्या है? (What is Sshura Khan’s current condition?)
उत्तर 3. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूरा खान फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
प्रश्न 4. अस्पताल में उनके साथ कौन मौजूद है? (Who is with her at the hospital?)
उत्तर 4. उनके पति और परिवार के करीबी सदस्य अस्पताल में उनके साथ मौजूद हैं.
प्रश्न 5. क्या परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी हुआ है? (Has the family issued an official statement?)
उत्तर 5. अब तक खान परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
Tags : sshura khan flaunts her baby bump | Arbaaz Khan and Shura Khan | arbaaz khan latest news | arbaaz khan latest updates | arbaaz khan news | arbaaz khan net worth | arbaaz khan movies
Read More
Farhan Akhtar: फरहान अख्तर की मां के साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी
Priya Sachdev की वजह से हुआ करिश्मा- संजय का रिश्ता खत्म!
Shoaib Malik: सानिया मिर्जा के एक्स पति शोएब मलिक तीसरी बार लेंगे तलाक
Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा और Rashmika Mandanna की हुई सगाई, 2026 में लेंगे सात फेरे