/mayapuri/media/media_files/2025/05/21/b362TDEZFjumzGjZmAus.jpg)
ताजा खबर: टीवी और फिल्मी दुनिया की मशहूर अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह, जो इन दिनों 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में अपने ठहाकों से दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर रही हैं, एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह उनकी कॉमिक टाइमिंग नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक अफवाह है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.हाल ही में अर्चना द्वारा शेयर किए गए एक यूट्यूब व्लॉग में उनके और उनके पति परमीत सेठी के बीच हुई एक मज़ेदार नोकझोंक ने कुछ दर्शकों को भ्रमित कर दिया. वीडियो में कपल के बीच हल्की-फुल्की बहस को कुछ लोगों ने गंभीरता से ले लिया और सोशल मीडिया पर यह तक कहने लगे कि अर्चना और परमीत की 33 साल की शादी में दरार आ गई है.
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
इस वीडियो में अर्चना, परमीत और उनके दोनों बेटे आयुष्मान और आर्यमन के साथ घूमने निकली थीं. इस दौरान उन्होंने अपने पुराने "फ्रैंकी चैलेंज" वीडियो का ज़िक्र किया, जिसमें एक फैन ने लंबा कमेंट करके लिखा था कि अर्चना और परमीत के बीच तनाव दिख रहा है.अर्चना ने वीडियो में मुस्कुराते हुए कहा,"हम बहस करते हैं लेकिन हमारे बीच ऐसा कोई तनाव नहीं है."इसके बाद उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा,
"मैं बस उन्हें थप्पड़ मार देती हूं और कुछ नहीं. मुक्का-मुक्की थोड़ी बहुत, एकाध बार चाकू निकल भी गया तो क्या, फिर वापस उसी जगह रख भी देते हैं."उनकी इस मज़ाकिया शैली में कही गई बातों को कुछ लोगों ने शब्दशः ले लिया, जिससे यह अफवाह फैल गई कि कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. हालांकि, अर्चना ने अपने ही वीडियो में साफ कहा,
"ये सारी बातें मजाक में बोली गई हैं. अगर गंभीरता से लड़ते हैं तो वो हम आपको दिखाते नहीं हैं."
रोमांचक रही है अर्चना और परमीत की लव स्टोरी
अर्चना और परमीत की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी. इस दौरान परमीत ने अर्चना के हाथ से मैगज़ीन छीन ली थी, जिससे दोनों के बीच बहस हो गई थी. मगर यही झगड़ा धीरे-धीरे दोस्ती में बदला और फिर प्यार में. साल 1992 में दोनों ने शादी कर ली.जहां अर्चना हमेशा से कैमरे के सामने रही हैं, वहीं परमीत अक्सर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. बावजूद इसके दोनों ने अपने रिश्ते को निजी रखा और मज़बूती से निभाया है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं अर्चना
अर्चना पूरन सिंह सोशल मीडिया, खासकर यूट्यूब पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. वह अपने परिवार के साथ बनाए गए मजेदार व्लॉग्स शेयर करती हैं, जिनमें उनके और परमीत के बीच की मस्ती और प्यार साफ झलकता है.
Archana Puran Singh Comedy | Archana Puran Singh Show | Archana Puran Singh Video | Parmeet Sethi | Kapil Sharma Show
Read More
rani mukherjee ने बताया क्यों aditya chopra शादी के बाद उनसे हो गए परेशान!"
pratibha ranta का ग्लैमरस फोटोशूट वायरल, स्ट्रैपलेस ड्रेस में मचाया कहर