/mayapuri/media/media_files/2025/09/12/aryan-khan-diljit-dosanjh-song-2025-09-12-15-47-22.jpg)
ताजा खबर:Aryan Khan Diljit Dosanjh song: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपने बेटे आर्यन खान की पहली वेब सीरीज़ “Ba*ds of Bollywood”** को लेकर चर्चा में हैं. इस शो का नया गाना “Tenu Ki Pata” रिलीज़ किया गया है, जो खास इसलिए है क्योंकि यह आर्यन का सिंगिंग डेब्यू है. इस गाने में उनके साथ मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज़ दी है.
शाहरुख का इमोशनल रिएक्शन (Aryan Khan Diljit Dosanjh song)
शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम (Shahrukh khan instagram) पर गाने के मेकिंग से जुड़े बीटीएस (tenu ki pata BTS) मोमेंट्स वाला वीडियो शेयर किया. वीडियो में आर्यन और दिलजीत रिकॉर्डिंग के दौरान मस्ती करते हुए नज़र आए. आर्यन ने दिलजीत को अपनी गिटार स्किल्स भी दिखाईं, जिस पर सिंगर काफी इंप्रेस हुए. रिकॉर्डिंग के वक्त दोनों ने शाहरुख को वीडियो कॉल भी किया, जिस पर किंग खान ने मजाकिया अंदाज़ में कहा— “अब आर्यन भी फेमस हो जाएगा.”वीडियो के आखिर में जब दिलजीत ने आर्यन (Aryan Khan Diljit Dosanjh song) की अंग्रेज़ी वोकल्स सुनीं तो वह चौंक उठे और बोले— “नो वे, ये आपने गाया है?” शाहरुख ने दिलजीत को टैग करते हुए लिखा— ' दिलजीत पाजी, दिल से शुक्रिया और एक बड़ी झप्पी. उम्मीद है आर्यन ने आपको ज्यादा तंग नहीं किया होगा. ढेर सारा प्यार.”
दिलजीत ने आर्यन की जमकर तारीफ की
शाहरुख के इस पोस्ट पर दिलजीत ने तुरंत रिएक्ट किया और लिखा “मेरे भाई आर्यन के साथ सहयोग करें. आर्यन बहुत ही कमाल का सिंगर है. अगर म्यूजिक में आ गया ना तो बता रहा हूं...बच्चू!”दिलजीत की इस प्रतिक्रिया ने फैंस को और उत्साहित कर दिया. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने लिखा कि यह कोलैबोरेशन सरप्राइज़ पैकेज है. किसी ने कहा— “This is called Dil-Jeet Collab” तो किसी ने लिखा “आर्यन अपने पिता की लेगेसी को आगे बढ़ा रहे हैं.”
गाने और सीरीज़ के बारे में
आर्यन खान और दिलजीत का गाना “Tenu Ki Pata” (Aryan Khan Diljit Dosanjh song) बेहद खास है. इसमें मनोज पाहवा और बादशाह बॉक्सिंग रिंग में भिड़ते दिखाई देते हैं, जहां मनोज पाहवा एक ही पंच में बादशाह को हरा देते हैं. गाने को उज्जवल गुप्ता ने कंपोज़ किया है और इसके बोल कुमार ने लिखे हैं. दिलजीत दोसांझ, उज्जवल गुप्ता और आर्यन खान ने मिलकर इसे गाया है.आर्यन के डेब्यू शो “Ba*ds of Bollywood”** को एक सटायर कहा जा रहा है जो हिंदी सिनेमा के ग्लैमर और वास्तविकताओं पर आधारित है. शो में लक्ष्या और सहेर बंबा लीड रोल में हैं. इसके अलावा बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.खास बात यह है कि शो में शाहरुख के करीबी दोस्त— सुपरस्टार सलमान खान, आमिर खान, करण जौहर और रणवीर सिंह गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे. यह सीरीज़ 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
FAQ
Q1. आर्यन खान किस गाने से सिंगिंग डेब्यू कर रहे हैं?
आर्यन खान अपने डेब्यू शो “Ba**ds of Bollywood”* के गाने “Tenu Ki Pata” से सिंगिंग डेब्यू कर रहे हैं.
Q2. गाना Tenu Ki Pata किसने कंपोज़ और लिखा है?
इसे उज्जवल गुप्ता ने कंपोज़ किया है और इसके बोल कुमार ने लिखे हैं.
Q3. इस गाने में किन-किन सिंगर्स ने अपनी आवाज़ दी है?
गाना दिलजीत दोसांझ, उज्जवल गुप्ता और आर्यन खान ने गाया है.
Q4. Bads of Bollywood* वेब सीरीज़ कब और कहां रिलीज़ होगी?**
यह शो 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगा.
Q5. इस शो में और कौन-कौन से कलाकार नज़र आएंगे?
शो में लक्ष्या, सहेर बंबा, बॉबी देओल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल और गौतमी कपूर जैसे कलाकार होंगे.
Q6. क्या शो में बड़े सुपरस्टार्स का कैमियो भी है?
हां, शो में सलमान खान, आमिर खान, करण जौहर और रणवीर सिंह गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आएंगे.
THE BA*DS OF BOLLYWOOD | Aryan Khan Netflix series The Bads of Bollywood | THE BA***DS OF BOLLYWOOD Teaser | The Bads of Bollywood Song Tenu Ki Pata release
Read More
Mirai Movie Review : पौराणिक फैंटेसी में लिपटी एक्शन और इमोशन से भरपूर कहानी
Puneet Issar Birthday: बॉलीवुड और टीवी के महायोद्धा की कहानी