/mayapuri/media/media_files/XY9Qbap37ilyJ6ZxM4A5.jpg)
ताजा खबर:आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक थे,उनकी मुलाकात 'पवित्र रिश्ता' सीरियल के सेट पर हुई थी, जहाँ दोनों की दोस्ती ने प्यार का रूप लिया और देखते ही देखते वे टीवी के सबसे चर्चित कपल बन गए आशा और ऋत्विक ने लगभग 6 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन साल 2020 में दोनों ने अपने अलग होने की खबर से फैंस को चौंका दिया ब्रेकअप के बाद से ही आशा नेगी को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है फैंस उन्हें और ऋत्विक को साथ देखना चाहते थे, लेकिन उनका रिश्ता खत्म होने से कई फैंस निराश हो गए हालांकि, दोनों ने अपने अलग होने की वजह को कभी सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन आशा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की
ब्रेकअप के बाद फैंस का रिएक्शन
आशा ने बताया कि उनके और ऋत्विक के अलग होने के बाद फैंस ने उन्हें बहुत ट्रोल किया, लोगों ने उन्हें कई तरह के आरोपों का सामना करना पड़ा कुछ ने उनके ब्रेकअप का जिम्मेदार सिर्फ आशा को ही ठहराया सोशल मीडिया पर उन्हें कई बार यह सुनने को मिला कि उन्होंने ऋत्विक के साथ सही नहीं किया और उनके फैसले को लेकर भी सवाल उठाए गए उन्होंने कहा, "फैंस को लगता है कि हमारा रिश्ता उनकी जिंदगी का हिस्सा था, इसलिए जब हमने अलग होने का फैसला किया तो वे इससे आहत हुए मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करती हूं, लेकिन हमें भी अपनी जिंदगी में सही फैसले लेने का हक है लोग यह नहीं समझते कि कभी-कभी अलग होना ही सबसे अच्छा विकल्प होता है"
रिश्ते के प्रति दृष्टिकोण
आशा ने यह भी कहा कि हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं उन्होंने और ऋत्विक ने भी अपने रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन कुछ चीजें ठीक नहीं हो पाईं उन्होंने आगे कहा, "जब आप किसी के साथ लंबे समय तक रहते हैं, तो आप एक-दूसरे की आदतों को, खुशियों को और यहां तक कि कमियों को भी अपनाते हैं लेकिन, जब चीजें जटिल हो जाती हैं और आपस में सामंजस्य बिठाना मुश्किल हो जाता है, तो अलग होना ही सही होता है" आशा ने यह भी स्पष्ट किया कि ऋत्विक के प्रति उनके मन में कोई नाराजगी या गुस्सा नहीं है उन्होंने कहा, "ऋत्विक हमेशा मेरे अच्छे दोस्त रहेंगे हम दोनों ने मिलकर यह फैसला किया, और एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए अलग हुए इस फैसले में कोई भी सही या गलत नहीं था"
आशा ने अंत में अपने फैंस से अपील की कि वे उनके फैसले का सम्मान करें और उन्हें और ऋत्विक को उनकी नई जिंदगी जीने का मौका दें उन्होंने कहा, "आप सभी ने हमें हमेशा प्यार और समर्थन दिया है, लेकिन अब समय है कि आप हमारे फैसले को भी स्वीकार करें" आशा नेगी और ऋत्विक धनजानी दोनों ही अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं जहां ऋत्विक अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं, वहीं आशा भी नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं आशा ने अपने फैंस को भरोसा दिलाया कि वे उन्हें पहले की तरह ही सपोर्ट और प्यार देती रहें
ReadMore
क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक
क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस
रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन
अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म