Advertisment

Ashish Chanchlani ने Ranveer Allahbadia की नई वीडियो पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात!

ताजा खबर: कई महीनों के विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया के लिए शांति के दिन लौट आए हैं. पिछले कुछ दिनों में उन्हें और उनके परिवार को काफी कुछ सहना पड़ा है. '

New Update
Ashish Chanchlani took a dig at Ranveer Allahbadia's new video, said this big thing!
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: कई महीनों के विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia Controversy) के लिए शांति के दिन लौट आए हैं. पिछले कुछ दिनों में उन्हें और उनके परिवार को काफी कुछ सहना पड़ा है. 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में उनके विवादित ( India's Got Latent Controversy) बयान के लिए उन्हें काफी नफरत मिली थी. लोग बड़े पैमाने पर उनके शो का बहिष्कार करने की बात कर रहे थे. अब जब यूट्यूबर कोर्ट से मुक्त हो गए हैं तो अब वे अपने काम पर लौट रहे हैं.

पॉडकास्ट पर लौट रहे हैं रणवीर

हाल ही में रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में रणवीर ने अपनी गलती स्वीकार की और नई शुरुआत की बात कही. अब रणवीर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है और यूजर्स लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. रणवीर ने अपने वीडियो में कहा था कि वे अगले 10-20 साल तक पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे, जब तक वे कंटेंट बनाते रहेंगे. इस पर कई लोगों ने उन्हें वापसी की बधाई दी.

आशीष चंचलानी ने वीडियो पर किया कमेंट

Ashish Chanchlani ranveer allahabadia

इस वीडियो पर अब यूट्यूबर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani ) ने भी कमेंट किया है. दरअसल, वह 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद में भी शामिल थे, क्योंकि वह उस शो में पैनलिस्ट भी थे. अब उन्होंने रणवीर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मैं तुमसे प्यार करता हूं, लेकिन अगली बार जब तुम मुझसे मिलो तो कृपया मुझे चुटकुले मत सुनाना.' इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर हंसने वाली इमोजी शेयर की.आपको बता दें कि इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में आशीष, समय रैना और अपूर्व मखीजा (Ashish, Samay Raina and Apoorv Makhija) भी शामिल थे, जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई थी.

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद...

India's Got Latent Row:

आपको बता दें कि यह पूरा मामला उस समय का है जब समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया मेहमान बनकर आए थे. इस दौरान उन्होंने माता-पिता को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह पूरा विवाद शुरू हुआ. इससे रणवीर इलाहाबादिया की मुसीबत बढ़ गई और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई. रणवीर को इसके लिए ऑनलाइन माफी भी मांगनी पड़ी.वहीं, विवाद बढ़ता देख समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से सारे वीडियो डिलीट कर दिए. असम पुलिस ने इस मामले में 31 वर्षीय पॉडकास्टर के साथ-साथ शो के अन्य मेहमानों आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और समय रैना के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Read More

Malaika Arora का नया बॉयफ्रेंड? IPL 2025 में इस दिग्गज क्रिकेटर के साथ स्पॉट हुईं!

Sikandar box office Collection :Eid पर Salman Khan की सिकंदर का धमाका, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

Aditi Rao Hydari ने Siddharth संग शादी पर तोड़ी चुप्पी, Heeramandi के बाद जिंदगी में आए बड़े बदलाव!

Sikandar Movie Review:ईद पर आई 'सिकंदर', लेकिन क्या Salman Khan का जादू चला? पढ़ें रिव्यू!

Advertisment
Latest Stories