Advertisment

Atul Kulkarni visits Pahalgam: पहलगाम हमले के बाद कश्मीर पहुंचे Atul Kulkarni, बोले- 'हमें आतंक को हराना है'

ताजा खबर: Atul Kulkarni visits Pahalgam: अतुल कुलकर्णी आतंकवादी हमले के कुछ ही दिनों बाद पहलगाम पहुंच चुके हैं. पहलगाम जाते समय अतुल ने सभी से कश्मीर जाने की अपील की.

New Update
Atul Kulkarni visits Pahalgam
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Atul Kulkarni visits Pahalgam: 22 अप्रैल को पहलगाम (Pahalgam) की बैसरन घाटी में आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों ने घाटी में ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस बीच एक्टर अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) आतंकवादी हमले के कुछ ही दिनों बाद पहलगाम पहुंच चुके हैं. पहलगाम जाते समय अतुल ने सभी से कश्मीर जाने की अपील की और कहा कि ऐसे आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.

अतुल कुलकर्णी ने लोगों से की ये अपील

Atul Kulkarni visits Pahalgam

दरअसल, अतुल कुलकर्णी ने पहलगाम जाते समय एक इंटरव्यू में कहा था कि, "22 तारीख को जो हुआ वह बहुत दुखद घटना थी. ऐसा नहीं होना चाहिए था. जब मैंने इसके बारे में पढ़ा, तो मैंने सोचा कि हर बार जब ऐसा कुछ होता है, तो हम क्या करेंगे? हम सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, दोस्तों से बात करते हैं, कुछ लिखते हैं, लेकिन फिर मैंने सोचा, मैं वास्तव में कार्रवाई में क्या कर सकता हूं? मैंने पढ़ा कि यहां 90% बुकिंग रद्द कर दी गई थी, भले ही यह पीक सीजन हो. हमें कश्मीरियत और कश्मीरी लोगों का समर्थन करने की जरूरत है". 

अतुल कुलकर्णी ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के बारे में की बात

इसके साथ- साथ अतुल कुलकर्णी ने कश्मीर के पर्यटन के बारे में बात करते हुए कहा कि अब घाटी को न छोड़ना हमारी जिम्मेदारी है. एक्टर ने कहा, "इतनी बड़ी बर्बादी में लोग यहां 1-2 सालों में आए थे. अचानक से अगर रुख गए हम लोग तो एक जो संबंध बना रहे हैं मुख्य भूमि और कश्मीर का वो रुकना नहीं चाहिए. जो अतनवादियों ने हमें संदेश दिया की, 'यहां मत आइए.' तो नहीं, हम तो आएंगे, हमारा कश्मीर है, हम यहां आएंगे, बड़ी तबाही में आएंगे. पिछले 1-2 सालों से लोग यहां बड़ी संख्या में आ रहे थे. अगर हम अचानक रुक गए तो कश्मीर और मुख्य भूमि के बीच जो संबंध बन रहे थे, वो नहीं रुकना चाहिए...आतंकवादियों ने हमें संदेश दिया, 'यहां मत आओ'. नहीं, हम यहां आएंगे, यह हमारा कश्मीर है, हम यहां आएंगे और वह भी बड़ी संख्या में. मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी बुकिंग रद्द न करें. यहां आएं, यहां बहुत सुरक्षित है. अगर आपने कहीं यात्रा करने का फैसला किया है, तो उसे रद्द करें और कश्मीर आएं'.

अतुल कुलकर्णी ने शेयर की तस्वीर

वहीं अतुल कुलकर्णी ने अपने इंस्टाग्राम पर हलगाम से एक तस्वीर भी पोस्ट की. इसके साथ- साथ एक्टर ने कश्मीर की झलकियां शेयर कीं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अतुल ने लिखा, "हिंदोस्तां की ये जागीर है के डर से हिम्मत भारी है. हिंदोस्तां की ये जागीर है. के नफरत प्यार से हारी है.चलिए जी कश्मीर चलें. सिंधु, झेलम किनार चलें. मैं आया हूं, आप भी आएं."

Tags : Atul Kulkarni With Wife | Bollywood Reaction on Pahalgam | Pahalgam terror attack | Pahalgam Terrorist Attack 

Read More

Who is Misha Agarwal: पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का 25वें जन्मदिन से ठीक 2 दिन पहले हुआ निधन, सदमे में हैं फैंस

Sitaare Zameen Par New Update: Aamir Khan की फिल्म 'Sitaare Zameen Par' के ट्रेलर को CBFC की मिली मंजूरी

Ground Zero Box Office Collection Day 1: Emraan Hashmi की 'ग्राउंड जीरो' का पहले ही निकला दम, दर्शकों के लिए तरसी मेकर्स की आंखें

Zeenat Aman shares pics from hospital: Zeenat Aman की बिगड़ी तबीयत, एक्ट्रेस ने बताई हॉस्पिटल में एडमिट होने की वजह!

Advertisment
Latest Stories