/mayapuri/media/media_files/IF9bD7m0XOsGNx0PCG2F.jpg)
ताजा खबर:आयुष्मान खुराना न केवल एक सफल अभिनेता हैं बल्कि एक शानदार सिंगर भी हैं उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म विक्की डोनर से की, जिसमें उन्होंने 'पानी दा रंग' गाना गाया था यह गाना बेहद हिट हुआ और आयुष्मान के गायक के रूप में करियर की शुरुआत मानी जा सकती हैइसके बाद उन्होंने कई हिट गाने गाए, जिनमें नाज़्म नाज़्म (बरेली की बर्फी), मिट्टी दी खुशबू, और साड्डा प्यार जैसे गाने शामिल हैं उनकी आवाज में एक खास सादगी और गहराई है, जो लोगों को बहुत पसंद आती है उनकी गायिकी का एक खास पहलू यह है कि वह अपने गानों में सच्चाई और भावना को बखूबी उभारते हैं, जो सीधे श्रोताओं के दिल तक पहुंचती है
गाया भोजपुरी गाना
आयुष्मान खुराना ने कई म्यूजिक कंसर्ट्स भी किए हैं, जहाँ वे लाइव परफॉर्म करते हैं इन कंसर्ट्स में वे अपने लोकप्रिय गाने गाते हैं और उनका कनेक्शन दर्शकों के साथ बहुत मजबूत होता है वहीँ हाल ही में वह पटना के एम्स में कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे जहाँ वह सुर्खियां बटोर रहे हैं इस बार आयुष्मान ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया उन्होंने भोजपुरी के सुपरहिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' को गाकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं आयुष्मान खुराना ने अपने करियर में हमेशा नए और अनोखे प्रयोग किए हैं चाहे वह फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाना हो या फिर अपनी गायकी से लोगों का दिल जीतना हो, आयुष्मान हर बार कुछ नया और दिलचस्प करते हैं इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया उन्होंने भोजपुरी के सुपरहिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' को अपने अंदाज में गाकर दर्शकों को चौंका दियाइस वीडियो में आयुष्मान बड़े मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं उन्होंने इस गाने को इतनी एनर्जी और जोश के साथ गाया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है वीडियो में आयुष्मान का अंदाज, उनकी म्यूजिकल टाइमिंग और गाने की प्रजेंटेशन सब कुछ बेहद लाजवाब है,आयुष्मान का यह वीडियो सबसे पहले उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था और देखते ही देखते यह वायरल हो गया हर कोई उनकी इस परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहा है कई सेलेब्रिटीज़ ने भी आयुष्मान के इस टैलेंट को सराहा है और उनके इस वीडियो को शेयर किया है
वर्क फ्रंट
आयुष्मान अब तक कई पॉपुलर गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं उन्होंने पानी दा रंग, साडी गली आजा, मिट्टी दी खुशबू, नज्म नज्म और मेरे लिए तुम काफी हो जैसे बेहतरीन गाने गाए हैं उनके इन गानों को दर्शकों का खूब प्यार मिला है वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान जल्द ही वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर में नजर आएंगे, फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी होंगी. इसका निर्देशन अमर कौशिक के हाथों में है. हाल ही में अमर की फिल्म स्त्री 2 रिलीज हुई. इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
ReadMore
क्या पठान की सक्सेस पार्टी में न आने पर SRK ने जॉन को गिफ्ट की थी बाइक
क्रिकेटर युवराज सिंह पर बनने जा रही है फिल्म,भूषण कुमार ने किया अनाउंस
रणदीप हुड्डा का लिन लैशाराम से मुलाकात का नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन
अमेरिकी तैराकी टीम ने ऐश्वर्या के गाने 'ताल से ताल' पर किया परफॉर्म