/mayapuri/media/media_files/XOQSUiw7xTuQVTgUc3BK.png)
आयुष्मान खुराना ने साल 2019 में पहली बार राज शांडिल्य के साथ फिल्म ड्रीम गर्ल को लेकर साथ नजर आए. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई जिसके बाद इस फिल्म का सीक्वल बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया. ड्रीम गर्ल 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया. इस बीच अब आयुष्मान खुराना को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है कि एक्टर एक बार फिर राज शांडिल्य के साथ काम करते हुए नजर आएंगे.
राज शांडिल्य की फिल्म में नजर आएंगे आयुष्मान
दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज शांडिल्य ने एक मजेदार पारिवारिक कॉमेडी लिखी है और आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म में काम करने में अपनी रुचि दिखाई है. सूत्र ने बताया, "यह फिल्म ड्रीम गर्ल 3 नहीं बल्कि एक स्टैंडअलोन कॉमेडी फिल्म है. राज एक हटके कॉमिक एंटरटेनर लिख रहे हैं और आयुष्मान फिल्म के मूल विचार से प्रभावित हैं. एक और महीने में लेखन पूरा हो जाएगा, उसके बाद कहानी सुनाई जाएगी".
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में बिजी हैं राज शांडिल्य
फिलहाल राज शांडिल्य फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में बिजी हैं, वहीं आयुष्मान करण जौहर और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित अभी तक बिना टाइटल वाली कॉमेडी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसके बाद वह दिनेश विजान के लिए अक्टूबर में वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर में काम करेंगे. सूत्र ने बताया, "शूटिंग की टाइमलाइन को लेकर दोनों ही कलाकार एकमत हैं. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ, तो अभी तक बिना टाइटल वाली कॉमिक फिल्म मार्च-2024 तक फ्लोर पर आ जाएगी, जब वे अपनी मौजूदा प्रतिबद्धताओं को पूरा कर लेंगे".
ReadMore:
अरमान मलिक से तलाक ले लेंगी पायल मलिक, कहा-'वह कृतिका संग रह सकते है'
जय संतोषी मां फिल्म निर्माता Dada Satram Rohra का हुआ निधन
Birthday: इन फिल्मों में Naseeruddin Shah ने निभाई थी शानदार भूमिका
Fahmaan Khan ने Shweta Tiwari के साथ डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी