Advertisment

Baaghi 4 Song Yeh Mera Husn Out: बागी 4’ के सॉन्ग ‘ये मेरा हुस्न’ में हरनाज संधू ने दिखाई अदाएं, फैंस बोले- 'दीपिका की कॉपी'

ताजा खबर: Baaghi 4 Song Yeh Mera Husn Out: 'बागी 4' सॉन्ग 'ये मेरा हुस्न' रिलीज किया है. सॉन्ग में हरनाज संधू का ग्लैमरस और बोल्ड अवतार दर्शकों का ध्यान खींच रहा हैं.

New Update
Baaghi 4 Song Yeh Mera Husn Out
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Baaghi 4 Song Yeh Mera Husn Out: टाइगर श्रॉफ  (Tiger Shroff) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की 'बागी 4' (Baaghi 4) से मिस यूनिवर्स हरनाज संधू  (Harnaaz Sandhu) बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का तीसरा सॉन्ग 'ये मेरा हुस्न' रिलीज (Baaghi 4 Song Yeh Mera Husn) किया है. सॉन्ग में हरनाज संधू अपने ग्लैमरस और बोल्ड अवतार में दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने इस गाने की तुलना दीपिका पादुकोण के 'पठान' के हिट गाने 'बेशर्म रंग' से की.

बिकिनी में अपनी टोन्ड बॉडी दिखाती नजर आई हरनाज संधू 

आपको बता दें आज, 2 सितंबर को मेकर्स ने फिल्म 'बागी 4' का नया 'ये मेरा हुस्न' सॉन्ग रिलीज किया. सॉन्ग में हरनाज का शानदार लुक देखने को मिल रहा है, जबकि (Harnaaz Sandhu Song Yeh Mera Husn) टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त अपने एक्शन से भरपूर अवतार में नजर आ रहे हैं. वीडियो सॉन्ग में हरनाज बीच पर बिकिनी में अपनी टोन्ड बॉडी दिखाती नजर आ रही हैं और बाद में किसी पार्टी (Harnaaz Sandhu in her most glamourous avatar) में हॉट आउटफिट्स में डांस करती दिख रही हैं. इस जोशीले गाने में मुख्य रूप से हरनाज संधू की खूबसूरती को दर्शाया गया है, साथ ही टाइगर और संजय की अपने दुश्मनों को बेरहमी से मात देने की झलकियां भी दिखाई गई हैं. तनिष्क बागची द्वारा रचित और शिल्पा राव द्वारा गाए गए इस गाने के बोल समीर अंजान ने लिखे हैं और कोरियोग्राफी बॉस्को मार्टिस ने की है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया (Harnaaz Sandhu dances just like Deepika Padukone in Baaghi 4)

Song Yeh Mera Husn Out

इस वीडियो सॉन्ग को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी. वहीं सॉन्ग की तुलना बेशर्म रंग से की जाने लगी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, "यह बेशर्म रंग की याद दिला रहा है". दूसरे यूजर (Harnaaz Sandhu dances just like Deepika Padukone) ने लिखा, "सस्ता बेशरम रंग". कुछ लोगों ने "बेशरम रंग 2.0" और " 'बेशर्म रंग' लाइट" जैसे कमेंट्स किए. एक और कमेंट में लिखा था, "हरनाज अगली दीपिका पादुकोण हैं".

सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी  'बागी 4' (Baaghi 4 movie release date and cast details)

Baaghi 4

बागी 4' में (Baaghi 4 movie Cast) टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू मुख्य,  श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा (Baaghi 4 movie Cast) भूमिकाओं में हैं. बागी 4 की कहानी और पटकथा साजिद नाडियाडवाला (Nadiadwala Grandson Entertainment) ने लिखी है. इसका निर्देशन ए. हर्ष ने किया है. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, बागी 4 (Baaghi 4 movie release) 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

साल 2016 में रिलीज हुई थी फिल्म 'बागी' (Baaghi was released in the year 2016)

Tiger Shroff Baaghi 4

बागी फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त है, जिसकी शुरुआत 2016 में 'बागी' से हुई थी, जिसमें टाइगर और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. सीक्वल में टाइगर ने अपनी भूमिका दोहराई, जिसमें उनके साथ दिशा पटानी और मनोज बाजपेयी भी थे. बागी 3 में श्रद्धा कपूर की वापसी हुई और इसमें रितेश देशमुख भी थे. पहली दो फिल्मों के विपरीत, यह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, क्योंकि COVID-19 महामारी के दौरान सिनेमाघरों के बंद होने के कारण इसे नुकसान उठाना पड़ा.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: बागी 4 क्या है?
उत्तर: बागी 4 बॉलीवुड की सुपरहिट एक्शन-फ्रैंचाइज़ी बागी का चौथा पार्ट है, जिसमें दमदार एक्शन और टाइगर श्रॉफ के शानदार स्टंट्स देखने को मिलेंगे.ऑनलाइन फ़िल्म स्ट्रीमिंग सेवाएं

प्रश्न 2: बागी 4 में लीड एक्टर कौन हैं?
उत्तर: फिल्म में टाइगर श्रॉफ मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

प्रश्न 3: बागी 4 का निर्देशन कौन कर रहे हैं?
उत्तर: फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं, जिन्होंने बागी 2 और बागी 3 का भी निर्देशन किया था.

प्रश्न 4: बागी 4 का निर्माण कौन कर रहा है?
उत्तर: फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला की कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है.

प्रश्न 5: अब तक बागी सीरीज़ की कितनी फिल्में आ चुकी हैं?
उत्तर: अब तक बागी (2016),  बागी 2 (2018) और बागी 3 (2020) रिलीज़ हो चुकी हैं.

Tags : Baaghi 4 New Song Akeli Laila Out | Baaghi 4 song Bahli Sohni Release | Baaghi 4 Trailer Review | Tiger Shroff Baaghi 4 box office collection prediction | Tiger Shroff and Sanjay Dutt film Baaghi 4 | tiger shroff film

Read More

Suhana Khan Property Dispute: कानूनी पचड़े में फंसी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Dharmendra sad after daughter separation: भरत तख्तानी संग ईशा देओल के तलाक से बेहद दुखी थे धर्मेंद्र, चाहते थे बेटी दे रिश्ते को एक और मौका

Anupam Kher Seeks Blessings At Lalbaugcha Raja: अनुपम खेर ने किए लालबाग के राजा के दर्शन, एक्टर ने शेयर किया वीडियो

Punjab Flood: Diljit Dosanjh ने पंजाब के 20 गांवों को लिया गोद, बाढ़ पीड़ितों के लिए इन स्टार्स ने बढ़ाया मदद का हाथ

Advertisment
Latest Stories