Advertisment

Baaghi 4 Teaser Out: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 का टीजर आउट, फैंस ने बताया 'एनिमल' की कॉपी

ताजा खबर: Baaghi 4 Teaser Out: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म 'बागी 4' का टीजर रिलीज कर दिया हैं जोकि मारधाड़-खून खराबे से भरपूर हैं. फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी.

New Update
baagi 4 teaser
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Baaghi 4 Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ एक बार फिर बागी बनकर सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाते नजर आएंगे. फिल्म 'बागी 4' (Baaghi 4) में संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फैंस इस फिल्म का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने फिल्म 'बागी 4' का टीजर (Baaghi 4 Teaser) रिलीज कर दिया हैं जोकि मारधाड़-खून खराबे से भरपूर हैं. 

एक्शन करते दिखे टाइगर श्रॉफ

आपको बता दें मेकर्स ने आज, 11 अगस्त 2025 को फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसने फैन्स को दीवाना बना दिया है. टीजर में टाइगर श्रॉफ कमाल का एक्शन (Baaghi 4 Tiger Shroff action scenes) करते नजर आ रहे हैं। टीजर में टाइगर श्रॉफ सोनम बाजवा और संजय दत्त भी गुंडों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. टीजर की शुरुआत टाइगर की इस बात से होती है कि ज़रूरत और अहमियत दो अलग-अलग चीजें हैं. हमें खलनायक संजय दत्त की एक झलक मिलती है, इससे पहले कि टाइगर उनके ख़िलाफ जंग छेड़ने का ऐलान करे. इसके बाद खूनी एक्शन का एक मोंटाज है जिसमें हाथ-पैर काटे जा रहे हैं, हर तरफ़ खून बह रहा है, और लाशें इतनी तेज़ी से ढेर हो रही हैं कि आप 'माचे' भी नहीं कह पाएंगे. एक स्वागत योग्य बदलाव के तौर पर, फ़िल्म में महिलाओं को भी कुछ खूनी एक्शन सीन्स दिए गए हैं. सोनम बाजवा और नवोदित हरनाज संधू, दोनों ही धारदार हथियारों से आदमियों के टुकड़े-टुकड़े करती नज़र आ रही हैं.फैन्स को टाइगर श्रॉफ का ये अंदाज काफी पसंद (Baaghi 4 teaser reaction and review by fans) आ रहा है. हालांकि, कई लोग इसे एनिमल की कॉपी ( Baaghi 4 teaser Copy Animal) बता रहे हैं. कुछ सीन्स देखकर लोग कह रहे हैं कि बागी 4 बिल्कुल एनिमल जैसी होगी.

फैंस रिएक्शन (Baaghi 4 teaser reaction and review by fans)

वहीं इस टीजर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए  लिखा, "उन्होंने तो एनिमल से हॉलवे वाला सीन भी कॉपी कर लिया". एक और ने तो और भी तीखा अंदाजा लगाते हुए लिखा, "सस्ता एनिमल पार्क".  लेकिन कुछ अन्य फैंस आलोचनात्मक भी थे. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "यह मार्को की नकल लग रही हैं".

सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी बागी 4 (Baaghi 4 movie release date and cast details)

Baaghi 4

Baaghi 4

Baaghi 4 sanjay dutt

बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त,सोनम बाजवा और हरनाज़ कौर संधू मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म इस साल 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

साल 2016 में रिलीज हुई थी फिल्म 'बागी'

Baaghi

Baaghi 2

Baaghi 3

साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित बागी फ्रैंचाइजी ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 500 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है. इसकी शुरुआत 2016 की फिल्म बागी से हुई थी. इसके बाद, फिल्म के दो सीक्वल बागी 2 (2018) और बागी 3 (2020) आए. 

FAQ


Q1. Baaghi 4 कब रिलीज़ होगी?

A. Baaghi 4 की रिलीज़ डेट अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार यह 2025 में रिलीज़ हो सकती है.

Q2. Baaghi 4 में लीड रोल कौन कर रहा है?
A. Baaghi 4 में लीड रोल में टाइगर श्रॉफ होंगे.

Q3. Baaghi 4 का डायरेक्टर कौन है?A. Baaghi 4 के डायरेक्टर का नाम अभी कन्फर्म नहीं है, लेकिन पिछले पार्ट्स अहमद खान ने डायरेक्ट किए थे.

Q4. Baaghi 4 का ट्रेलर कब आएगा?A. Baaghi 4 का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज़ डेट फिल्म के शूटिंग शेड्यूल के अनुसार घोषित की जाएगी.

Q5. Baaghi 4 की स्टोरी क्या होगी?A. Baaghi 4 की कहानी को लेकर मेकर्स ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसमें एक्शन, थ्रिल और ड्रामा भरपूर होगा.

Q6. क्या Baaghi 4 में श्रद्धा कपूर होंगी?

A. अभी तक श्रद्धा कपूर की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है.

Q7. Baaghi 4 की शूटिंग कहाँ हो रही है?
A. Baaghi 4 की शूटिंग भारत और विदेश दोनों जगह होने की उम्मीद है, जिसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस शामिल होंगे.

Q8. Baaghi 4 का बजट कितना है?
A. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Baaghi 4 का बजट लगभग 100-120 करोड़ रुपये हो सकता है.

Tags : tiger shroff film | Tiger Shroff Baaghi 4 box office collection prediction | Sanjay Dutt films | Sonam Bajwa | sonam bajwa films | sonam bajwa movies latest

Read More

War 2: सलमान-शाहरुख की जगह Bobby Deol का धमाकेदार कैमियो, जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के साथ मचाएंगे तहलका!

War 2: Jr NTR ने खोला बॉलीवुड स्वीकृति का राज, वॉर 2 में ऋतिक के साथ मचाएंगे धमाल!

'कमरे में कैद रखा, गलत दवा दीं', Aamir Khan के भाई Faisal ने एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, परिवार ने जारी किया बयान

Jatadhara Teaser Out: Sonakshi Sinha की फिल्म ‘जटाधारा’ का टीजर आउट

Advertisment
Latest Stories