Advertisment

Baaghi 4 Trailer Out: टाइगर श्रॉफ ने मोहब्बत में लहूलुहान किया मैदान, संजय दत्त के खलनायक अवतार ने उड़ाया गर्दा

ताजा खबर: Baaghi 4 Trailer Out: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म 'बागी 4' का ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया हैं जोकि खून खराबे और एक्शन से भरपूर हैं.

New Update
Baaghi 4 Trailer Sanjay Dutt Tiger Shroff Sonam Bajwa and Harnaaz Sandhu film
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Baaghi 4 Trailer: टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के  बागी अवतार ने हमेशा ही अपने जबरदस्त एक्शन  से फैंस का दिल जीता हैं. फिल्म 'बागी 4' (Baaghi 4) को रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी हैं जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं आज, 20 अगस्त 2025 को फिल्म  'बागी 4' का ट्रेलर (Baaghi 4 Trailer) आज मेकर्स ने रिलीज कर दिया हैं जोकि खून खराबे और एक्शन से भरपूर हैं. 

टाइगर श्रॉफ  का दिखा जबरदस्त एक्शन

ट्रेलर की शुरुआत टाइगर के किरदार के सीन्स से होती है, जो सिर्फ एक कुल्हाड़ी लिए, डरपोक खलनायकों पर टूट पड़ता है. खलनायक (Baaghi 4 Trailer) संजय दत्त (sanjay Dutt) का परिचय एक चर्च में खून से लथपथ होता है. हम टाइगर के अलग-अलग रूप देखते हैं, पहले एक नौसेना अधिकारी के रूप में, और फिर एक ज़्यादा क्रूर अवतार में. रॉनी एक ऐसा व्यक्ति है जिसे दुनिया मानसिक रूप से अस्थिर मानती है. वह मानता है कि उसके जीवन का प्यार, अलीशा (हरनाज़ संधू) मर चुकी है. लेकिन दूसरे उसे बताते हैं कि अलीशा कभी अस्तित्व में नहीं थी, बल्कि उसकी कल्पना मात्र है. ट्रेलर में श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी नजर आ रहे हैं.

फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं

Baaghi 4

कई प्रशंसकों ने ट्रेलर में एक्शन और हिंसा की तारीफ की है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "बॉलीवुड एक्शन का स्तर बढ़ा - बागी 4 स्टाइल". एक फैन लिखा, "टाइगर श्रॉफ की शानदार वापसी". एक अन्य ने कहा, "इस बार पहले जैसा नहीं है".

सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी  'बागी 4' (Baaghi 4 movie release date and cast details)

Baaghi 4

बागी 4' में (Baaghi 4 movie Cast) टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू मुख्य,  श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा (Baaghi 4 movie Cast) भूमिकाओं में हैं. बागी 4 की कहानी और पटकथा साजिद नाडियाडवाला (Nadiadwala Grandson Entertainment) ने लिखी है. इसका निर्देशन ए. हर्ष ने किया है. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, बागी 4 (Baaghi 4 movie release) 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

साल 2016 में रिलीज हुई थी फिल्म 'बागी'

Baaghi

बागी फ्रैंचाइजी की चौथी किस्त है, जिसकी शुरुआत 2016 में 'बागी' से हुई थी, जिसमें टाइगर और श्रद्धा कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. सीक्वल में टाइगर ने अपनी भूमिका दोहराई, जिसमें उनके साथ दिशा पटानी और मनोज बाजपेयी भी थे. बागी 3 में श्रद्धा कपूर की वापसी हुई और इसमें रितेश देशमुख भी थे. पहली दो फिल्मों के विपरीत, यह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, क्योंकि COVID-19 महामारी के दौरान सिनेमाघरों के बंद होने के कारण इसे नुकसान उठाना पड़ा.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: बागी 4 क्या है?
उत्तर: बागी 4 बॉलीवुड की सुपरहिट एक्शन-फ्रैंचाइज़ी बागी का चौथा पार्ट है, जिसमें दमदार एक्शन और टाइगर श्रॉफ के शानदार स्टंट्स देखने को मिलेंगे.

प्रश्न 2: बागी 4 में लीड एक्टर कौन हैं?
उत्तर: फिल्म में टाइगर श्रॉफ मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

प्रश्न 3: बागी 4 का निर्देशन कौन कर रहे हैं?
उत्तर: फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं, जिन्होंने बागी 2 और बागी 3 का भी निर्देशन किया था.

प्रश्न 4: बागी 4 का निर्माण कौन कर रहा है?
उत्तर: फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला की कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है.

प्रश्न 5: अब तक  बागी सीरीज़ की कितनी फिल्में आ चुकी हैं?
उत्तर: अब तक  बागी (2016), बागी 2 (2018) और बागी 3 (2020) रिलीज़ हो चुकी हैं.

Tags : Baaghi 4 | Baaghi 4 movie release date | Baaghi 4 Teaser | Baaghi 4 Trailer | Tiger Shroff | tiger shroff film | sanjay dutt | Tiger Shroff and Sanjay Dutt film Baaghi 4

Read More

Allu Kanakaratnam Death: अल्लू अर्जुन की दादी अल्लू कनकरत्नम का हुआ निधन, राम चरण ने रद्द की ‘पेद्दी’ की शूटिंग

Pati Patni Aur Woh 2 crew fight: 'पति पत्नी और वो 2' की शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर पर हुआ हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Dia Mirza Himachal Trip Video: हिमाचल में मानसून की तबाही के बीच दीया मिर्जा ने शेयर किया वीडियो, बोली- 'मैं झिझक रही थी'

Dhurandhar First look: Ranveer Singh की 'धुरंधर' का फर्स्ट लुक 'Param Sundari' के साथ सिनेमाघरों में होगा रिलीज

Advertisment
Latest Stories