Advertisment

Baba Siddique ही हत्या से पहले Salman Khan को मारना चाहते थे शूटर्स

ताजा खबर: कुछ महीने पहले एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. अब खुलासा हुआ है कि सलमान खान को पहले से ही जान से मारने की योजना थी.

New Update
Salman Khan  baba siddique
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कुछ महीने पहले एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में हर दिन नए- नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच अब बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में खुलासा हुआ है कि सलमान खान को पहले से ही जान से मारने की योजना थी.

सलमान को मारना चाहते थे आरोपी

क्या Salman Khan से दोस्ती बनी Baba Siddique की मौत की वजह? जांच में अब तक  क्या-क्या आया सामने - Baba Siddique Relation with Salman Khan is reason for  his death reports

आपको बता दें बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में सलमान खान का नाम भी था. आरोपियों ने इसका खुलासा भी किया है, लेकिन सलमान की कड़ी सुरक्षा के कारण शूटर सलमान तक नहीं पहुंच पाए. सलमान को लगातार मिल रही धमकियों के कारण उन्हें कड़ी सुरक्षा दी गई है. वहीं क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड में अब तक कुल 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

सलमान की शूटिंग साइट पर घूसा एक अनजान शख्स

Salman Khan Birthday: आज भी पुराने घर में रहते हैं सलमान खान, इस वजह से  नहीं छोड़ पा रहे गैलेक्सी अपार्टमेंट - salman khan 57th birthday special  why actor does not leave

वहीं इससे पहले खबरें आई थी एक अनजान शख्स सलमान की शूटिंग साइट पर अवैध रूप से घुस आया है. जब उसे संदिग्ध पाया गया और उससे पूछताछ की गई तो शख्स ने कहा- क्या मैं बिश्नोई को बता दूं? इसके बाद उसे तुरंत पूछताछ के लिए शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया. दादर वेस्ट में सलमान की शूटिंग चल रही थी. वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, सलमान का एक फैन था जो शूटिंग देखना चाहता था, जब सिक्योरिटी ने उसे रोका तो झगड़ा हो गया और गुस्से में उसने लॉरेंस बिश्नोई का नाम ले लिया.

सलमान खान को मिली थी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिली थी धमकी

सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से बुरा होगा', लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से  सुपरस्टार को फिर मिली धमकी - gangster lawrence bishnoi sends death threat  to salman khan mumbai ...

पिछले महीने ही सलमान खान को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से उनका नाम जोड़ने वाले एक गाने को लेकर धमकी मिली थी. यह धमकी मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को मिली थी. धमकी भरे संदेश में एक गाने का संदर्भ दिया गया था जिसमें कथित तौर पर सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई दोनों का नाम था, जिसमें कहा गया था कि इसके लिए जिम्मेदार गीतकार को एक महीने के भीतर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. "गीतकार की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अब गाने नहीं लिख पाएगा. धमकी भरे संदेश में लिखा था, "अगर सलमान खान में हिम्मत है, तो उन्हें उन्हें बचा लेना चाहिए." इसके बाद हाल ही में एक गिरफ़्तारी में, 32 वर्षीय भीखा राम नामक व्यक्ति, जिसे विक्रम के नाम से भी जाना जाता है, को कर्नाटक के हावेरी में पुलिस ने सलमान को पहले भी धमकियाँ देने के मामले में हिरासत में लिया था. मूल रूप से राजस्थान के जालौर के रहने वाले भीखा राम को महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) को सौंप दिया गया.

सलमान खान का वर्कफ्रंट

Salman Khan की फिल्म में एक्शन ही नहीं, म्यूजिक भी होगा ऑन फायर, इस म्यूजिक  डायरेक्टर को मिली Sikandar की कमान - salman khan sikandar music director  responsibility goes to Pritam details

इस बीच सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों एक्टर अपने रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' और अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म 'सिकंदर' ईद 2025 में रिलीज होगी.

Read More

नितेश तिवारी की रामायण में लक्ष्मण बनेंगे रवि दुबे, एक्टर ने की पुष्टि

'Pushpa 2' की स्क्रीनिंग में मची भगदड़, 1 महिला की मौत, 3 घायल

Naga Chaitanya की दुल्हन बनीं Sobhita Dhulipala, देखें शादी की फोटोज

तमिल एक्टर Yuvanraj Nethrun का कैंसर से हुआ निधन

Advertisment
Latest Stories