Advertisment

Bigg Boss 19:नए सीजन के फिर लौटेंगे Salman Khan, रिपोर्ट में खुलासा – अब तक का सबसे बड़ा सीजन

ताजा खबर: टीवी जगत का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर से सुर्खियों में है. जी हां, ‘बिग बॉस 19’ को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थीं,

New Update
Bigg Boss 19: Salman Khan will return for the new season, report reveals – the biggest season till date
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर:Bigg Boss Season 19: टीवी जगत का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर से सुर्खियों में है. जी हां, ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19 Update) को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थीं, अब उन पर विराम लग चुका है. एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान (Salman Khan News) एक बार फिर इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे और इस बार दर्शकों को एक बड़ी सरप्राइज मिलने वाली है – बिग बॉस 19 अब तक का सबसे लंबा सीजन होगा.

सलमान की दमदार वापसी

Bigg Boss Salman Khan

सलमान खान (Salman khan) ‘बिग बॉस’ के 16 (bigg boss 16) सीजनों में होस्ट के तौर पर नजर आ चुके हैं और एक बार फिर वे दर्शकों के चहेते शो में अपने खास अंदाज़ में वापसी करने जा रहे हैं. सलमान की ‘वीकेंड का वार’ की गूंज और उनकी बेबाक टिप्पणियों के लिए लोग इस शो को खास पसंद करते हैं. उनकी मौजूदगी हमेशा शो में चार चांद लगा देती है.

5.5 महीने तक चलेगा सीजन

Bigg Boss

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’  (Bigg Boss 19)इस बार लगभग 5.5 महीने यानी साढ़े पांच महीने तक चलेगा, जो इसे इस रियलिटी शो का अब तक का सबसे लंबा सीजन बना देगा. पहले के सीजन लगभग तीन महीने तक चलते थे, लेकिन अब मेकर्स ने दर्शकों को और भी गहराई से कंटेस्टेंट्स की कहानियां दिखाने का मन बनाया है.

नए चेहरों के साथ होगा तगड़ा मुकाबला

Salman Khan

हालांकि अभी तक बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 19 Contestents) की लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार शो में बिल्कुल नए और फ्रेश चेहरों को लाया जाएगा. इस रणनीति के पीछे मकसद है – विविधता और नए ड्रामे का तड़का. दर्शकों को एक बार फिर दोस्ती, दुश्मनी, टास्क और तगड़ी टकराहट देखने को मिलेगी.

नहीं आएगा बिग बॉस ओटीटी

Salman Khan

इस बार एक हैरान करने वाला बदलाव ये भी है कि बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott) का नया सीजन नहीं आएगा. जियोसिनेमा पर दो सफल सीजनों के बाद अब इस डिजिटल वर्जन को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि, यह फैसला स्थायी है या अस्थायी, इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

दर्शकों में जबरदस्त उत्साह

Bigg Boss

बिग बॉस का हर सीजन टीआरपी की दौड़ में टॉप पर रहता है और अब जबकि यह सीजन सबसे लंबा होगा, तो जाहिर है उत्साह भी दोगुना है. सलमान खान की वापसी, नए ट्विस्ट्स और बढ़ी हुई अवधि के चलते यह सीजन न केवल मनोरंजन से भरपूर होगा बल्कि पहले से कहीं ज्यादा चर्चा में भी रहेगा.अब बस इंतजार है आधिकारिक घोषणा और शो की धमाकेदार शुरुआत का. तैयार हो जाइए, क्योंकि बिग बॉस 19 लाने वाला है मनोरंजन, ड्रामा और जबरदस्त ट्विस्ट्स से भरी एक नई दुनिया!

'Bigg Boss 19

Read More

Shivaji Maharaj Role: छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में Naseeruddin Shah से Sharad Kelkar तक, पर्दे पर बिखेरा ऐतिहासिक जादू

Cannes 2025: Alia Bhatt के लुक 2 ने मचाया तहलका, हेडपीस ने खींचा सबका ध्यान

Rasha Thadani In saree: ग्लैमर और ग्रेस का मेल: हरे रंग की साड़ी में राशा थदानी का बेमिसाल लुक

Cannes 2025: Alia Bhatt ने रेड कार्पेट पर फ्लोरल लुक से किया धमाकेदार डेब्यू, छा गईं पहली ही झलक में

Advertisment
Latest Stories