Advertisment

Bijuria Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Song:वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का पहला गाना बिजुरिया हुआ रिलीज

ताजा खबर: Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Song Bijuria Out: एक्टर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म का पहला सॉन्ग ‘बिजुरिया’ रिलीज किया गया हैं.

New Update
Bijuria Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Song
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Song Bijuria Out: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) इस समय करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. इस बीच फिल्म का पहला सॉन्ग ‘बिजुरिया’ रिलीज (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Song Bijuria) किया गया हैं. बता दें  'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का यह सॉन्ग साल 1999 में आए ‘बिजुरिया’ गाने का रीक्रिएशन है. 

वरुण धवन और जान्हवी कपूर ने स्टेज पर लगाई आग (Varun Dhawan- Janhvi Kapoor Song Bijuria)

आपको बता दें आज, 3 सितंबर को 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का सॉन्ग ‘बिजुरिया’रिलीज किया गया हैं. वीडियो सॉन्ग में वरुण धवन और जान्हवी कपूर पार्टी के मूड में नजर आ रहे हैं. वरुण गाने में जान्हवी के (Varun Dhawan- Janhvi Kapoor Song Bijuria) किरदार को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं, जो सुनहरी साड़ी में बेहद हॉट लग रही हैं. वरुण धवन ने काली शर्ट और पैंट पहनी है. उन्होंने वाकई स्टेज पर आग लगा दी है. (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Song Bijuria) वरुण धवन और जान्हवी कपूर अपने कातिलाना अंदाज से इस गाने में चार चांद लगा रहे हैं. वहीं सान्या मल्होत्रा ​​और रोहित सराफ भी कुछ देर के लिए वीडियो में नजर आए. मनीष पॉल ने खुद को एक सरदार के किरदार में ढाल लिया. निर्माताओं ने नए संस्करण में सोनू निगम की आवाज का इस्तेमाल किया है, जबकि महिला पार्श्वगायन असीस कौर ने गाया है. 

जान्हवी कपूर ने सॉन्ग को लेकर शेयर किए अपने विचार (Janhvi Kapoor on Song Bijuria) 

unny Sanskari Ki Tulsi Kumari

इस सॉन्ग को लेकर जान्हवी कपूर ने एक बयान में कहा, "बिजुरिया हमेशा से उन गानों में से एक रहा है जो आपको उठकर नाचने पर मजबूर कर देते हैं और इस फिल्म में इसे वापस लाना एक बेहद मजेदार अनुभव रहा है. नया संस्करण एक बेहतरीन (Janhvi Kapoor on Song Bijuria) मिश्रण है जिसमें पुराने आकर्षण के साथ एक नई ताज़गी है जो (Janhvi Kapoor Song Bijuria) आपको थिरकने से रोकती है. वरुण और टीम के साथ शूटिंग करना वाकई बहुत मजेदार रहा. मुझे लगता है कि यह उन गानों में से एक होगा जिसे लोग अपने दिल के करीब रखेंगे और दिल खोलकर नाचेंगे".

वरुण धवन ने सॉन्ग को लेकर कही ये बात (Varun Dhawan on Song Bijuria)

unny Sanskari Ki Tulsi Kumari

वहीं वरुण धवन ने कहा कि इस गाने ने उन्हें तुरंत प्रभावित कर लिया. उन्होंने कहा, "जब मैंने पहली बार बिजुरिया का यह नया वर्ज़न सुना, तो पुरानी यादें ताजा हो गईं और मुझे लगा कि यह कुछ खास है. जान्हवी के साथ इसे शूट (Varun Dhawan on Song Bijuria) करना और सोनू निगम सर से इसे गवाना एक मजेदार अनुभव था. इसके हुकस्टेप, बीट्स और वाइब तब से मेरे ज़हन में बसे हुए हैं".

रिलीज डेट और बॉक्स ऑफिस क्लैश (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Release Date)

unny Sanskari Ki Tulsi Kumari

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' फिल्म 2 अक्टूबर 2025 (गांधी जयंती और दशहरा) के मौके पर रिलीज़ होगी. यह दिन मेकर्स के लिए खास है क्योंकि छुट्टियों के सीज़न में फिल्म को लंबा रन  (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Release) मिल सकता है. फिल्म का निर्देशन शशांक खैतान ने किया है, जो पहले वरुण के साथ  हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया (2014) और बद्रीनाथ की दुल्हनिया (2017) जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं.हालांकि, फिल्म को पूरी तरह सोलो रिलीज़ का फायदा नहीं मिलेगा. इसे बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: अ लीजेंड –चैप्टर 1’ और हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से टक्कर मिलेगी.

'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की स्टारकास्ट (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari cast)

फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

Frequently Asked Questions (FAQ)

1. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म क्या है?
यह एक आगामी हिंदी भाषा की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जो धर्मा प्रोडक्शंस और मेंटर डिसिपल फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है. यह 'दुल्हनिया' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसमें हास्य, रोमांस और पारिवारिक ड्रामा का मिश्रण है.

2. फिल्म की रिलीज डेट क्या है?
फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो दशहरे के अवसर पर होगी.

3. फिल्म के मुख्य कलाकार कौन हैं?
फिल्म में वरुण धवन (सनी संस्कारी), जाह्नवी कपूर (तुलसी कुमारी), सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय, मनीष पॉल और मनीनी चड्ढा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

4. फिल्म का निर्देशन और निर्माण किसने किया है?
फिल्म का लेखन और निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जबकि करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने इसका निर्माण किया है.

5. फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें दो पूर्व प्रेमी अपनी पुरानी प्रेम कहानी को फिर से जीवित करने की कोशिश करते हैं. इस दौरान हास्यप्रद गलतफहमियां और धोखे की स्थिति बनती है, जिसके बीच एक नई अप्रत्याशित प्रेम कहानी जन्म लेती है.

6. फिल्म का संगीत किसने तैयार किया है?
फिल्म का संगीत प्रीतम और तनिष्क बागची ने तैयार किया है, जबकि गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. गाना "बिजुरिया" 1999 के एल्बम 'मौसम' के गाने का रीमेक है, जिसे रवि पवार ने बनाया था.

Tags : Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Song Bijuria Out | Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari | Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari cast | Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Release Date | Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Teaser | Varun Dhawan Janhvi Kapoor Song Bijuria | Varun Dhawan | Janhvi Kapoor

Read More

Parag Tyagi Launches Shefali Jariwala NGO: पराग त्यागी ने पूरा किया पत्नी शेफाली जरीवाला का अधूरा सपना, एक्टर ने लाॅन्च किया NGO

Vivek Agnihotri Gets Death Threats: Vivek Agnihotri को मिली जान से मारने की धमकी, बोले- 'मुझे क्यों निशाना बनाया जा रहा है'

Suhana Khan Property Dispute: कानूनी पचड़े में फंसी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Dharmendra sad after daughter separation: भरत तख्तानी संग ईशा देओल के तलाक से बेहद दुखी थे धर्मेंद्र, चाहते थे बेटी दे रिश्ते को एक और मौका

Advertisment
Latest Stories