/mayapuri/media/media_files/2025/06/13/p5z6CnbhKTMcm9XBvtT6.jpg)
ताजा खबर: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म 'सरदार जी 3' (Sardaar Ji 3) इन दिनों विवादों में घिरी हुई है. इस फिल्म में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) नजर आ रही हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इस फिल्म को लेकर विरोध के सुर उठने लगे, जिसके चलते भारत में इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, ओवरसीज में यह फिल्म 27 जून को रिलीज हो चुकी है.
दिलजीत को लेकर बढ़ा विवाद
दिलजीत दोसांझ का पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करना कुछ संगठनों को रास नहीं आया. इसी विवाद के बीच FWICE (Federation of Western India Cine Employees) ने फिल्म 'बॉर्डर 2' (Border 2) के निर्माताओं को पत्र लिखकर अपील की कि दिलजीत दोसांझ को फिल्म से हटाया जाए. इसके पीछे वजह बताई गई कि उन्होंने एक ऐसे कलाकार के साथ काम किया है जो भारत विरोधी भावना को दर्शा सकता है.
'बॉर्डर 2' से बाहर हुए दिलजीत?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 'बॉर्डर 2' से दिलजीत दोसांझ को बाहर कर दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि फिल्म से जुड़े मेकर्स, एक्टर्स और टीम ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिल्म की थीम भारतीय सेना पर आधारित है और ऐसे में दिलजीत दोसांझ को फिल्म में बनाए रखना उचित नहीं माना गया. मेकर्स नहीं चाहते कि इस विवाद का असर फिल्म की प्रमोशन या रिलीज पर पड़े. इसलिए दिलजीत से जुड़े सीन को जल्द ही किसी और एक्टर के साथ दोबारा शूट करने की तैयारी है.
एमी विर्क ले सकते हैं जगह?
सूत्रों के अनुसार, अब दिलजीत दोसांझ की जगह पंजाबी अभिनेता एमी विर्क (Ammy Virk) को फिल्म में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है. हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अगर यह फैसला लिया गया तो आने वाले समय में फिल्म की कास्ट में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
FWICE का बयान
FWICE ने इस पूरे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के निर्माताओं को दिलजीत दोसांझ को हटाने का फैसला जल्द से जल्द सार्वजनिक रूप से करना चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं और दिलजीत के साथ शूटिंग जारी रखते हैं, तो यह उनके उस निर्णय के खिलाफ जाएगा, जिसमें उन्होंने पाक कलाकारों या उनके साथ काम करने वाले एक्टर्स को बैन करने की बात कही थी.एक समय था जब दिलजीत दोसांझ को 'पंजाबी सुपरस्टार' और बॉलीवुड में सबसे चमकते सितारों में गिना जाता था. मगर अब एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करना उनके करियर के लिए भारी पड़ता नजर आ रहा है. पहले मीका सिंह, फिर गुरु रंधावा ने भी उन्हें आलोचना का निशाना बनाया और अब बॉलीवुड के बड़े प्रोजेक्ट से उनका नाम हटाया जा रहा है.
border 2 film | border 2 film hindi | border 2 movie news | border 2 movie update | border 2 news in hindi | diljit dosanjh.border 2
Read More
Aanand L. Rai: सपनों से हकीकत तक, निर्देशक आनंद एल राय का सिनेमाई सफर