Advertisment

'Bigg Boss 19' और 'KKK 15' पर ब्रेक? जानें क्यों टल सकता है शो

ताजा खबर: बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शो हैं. इन दोनों शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हर साल लोग इन शो

New Update
Break on 'Bigg Boss 19' and 'KKK 15'? Know why the show may be postponed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शो हैं. इन दोनों शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हर साल लोग इन शो के टेलीकास्ट होने का इंतजार करते हैं. कुछ महीने पहले ही बिग बॉस का सीजन 18 और खतरों के खिलाड़ी 14 खत्म हुआ है.

 बिग बॉस 19 और खतरों के खिलाड़ी 15

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस को होस्ट करते हैं जबकि रोहित शेट्टी खतरों के खिलाड़ी के होस्ट के तौर पर नजर आते हैं. इन दोनों रियलिटी शो की टीआरपी भी कमाल की रही है. वहीं, अब खतरों के खिलाड़ी 15 और बिग बॉस 19 का सभी को बेसब्री से इंतजार है. हालांकि, इन शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर है.दरअसल, खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, हो सकता है कि इन शो के नए सीजन न आएं या इनमें देरी हो सकती है. आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह? 

क्या इस साल बिग बॉस 19 या खतरों के खिलाड़ी 15 नहीं आएगा?

Salman Khan or Rohit Shetty

खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोडक्शन हाउस ने इस बार पीछे हटने का फैसला किया है. इसलिए, खतरों के खिलाड़ी 15 नहीं हो सकता है और बिग बॉस को भी इसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बनिजय एशिया उर्फ ​​एंडेमोल इंडिया भारत में इन रियलिटी शो का प्रोडक्शन हाउस है. ऐसे में किसी प्रोडक्शन हाउस का शो से हटना चैनल के लिए भी परेशानी का सबब होगा. अगर ये खबरें सच हैं तो इन दोनों शो का चैनल बदल सकता है.

Bigg Boss 19

आपको बता दें कि बिग बॉस का पहला सीजन सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था और अब यह कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है. अगर प्रोडक्शन हाउस हटता है तो शो फिर से सोनी टीवी पर चला जाएगा. इंडिया फोरम के मुताबिक, चैनल के सीनियर मैनेजमेंट को प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक ईमेल भी मिला है.

Bigg Boss 19

यह फैंस के लिए बड़ा झटका है. हालांकि, अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है और इस इस्तीफे के पीछे की वजह भी साफ नहीं है. लेकिन, कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस इस साल खतरों के खिलाड़ी 15 का निर्माण नहीं कर रहा है. अगर ये खबरें सच हैं तो यह इन दोनों शो के फैंस के लिए और उन सितारों के लिए भी बुरी खबर है जो इन शो का हिस्सा हो सकते थे.

khatro ke khiladi | Khatron Ke Khiladi 15 | khatron ke khiladi 15 Update

Read More

Coachella 2025 में परफॉर्म करेंगी Kumar Sanu की बेटी Shannon K, इंडियन ओरिजिन की पहली इंडी आर्टिस्ट बनीं

कम उम्र में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखेंगी Malti Marie? Nick Jonas ने बताई Priyanka Chopra की राय

'प्रिंसेस' Raha ने खींची Alia Bhatt की फोटो, फैंस बोले – 'सबसे क्यूट फोटोग्राफर!'

‘Kesari Chapter 2’ पर बोले Akshay Kumar 'ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स को देखनी चाहिए ये फिल्म, माफ़ी तो.....'

Advertisment
Latest Stories