/mayapuri/media/media_files/2025/04/12/p4SnXwp9ZhfsXDoh44NQ.jpg)
ताजा खबर: बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रियलिटी शो हैं. इन दोनों शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हर साल लोग इन शो के टेलीकास्ट होने का इंतजार करते हैं. कुछ महीने पहले ही बिग बॉस का सीजन 18 और खतरों के खिलाड़ी 14 खत्म हुआ है.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस को होस्ट करते हैं जबकि रोहित शेट्टी खतरों के खिलाड़ी के होस्ट के तौर पर नजर आते हैं. इन दोनों रियलिटी शो की टीआरपी भी कमाल की रही है. वहीं, अब खतरों के खिलाड़ी 15 और बिग बॉस 19 का सभी को बेसब्री से इंतजार है. हालांकि, इन शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर है.दरअसल, खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, हो सकता है कि इन शो के नए सीजन न आएं या इनमें देरी हो सकती है. आइए जानते हैं क्या है इसकी वजह?
क्या इस साल बिग बॉस 19 या खतरों के खिलाड़ी 15 नहीं आएगा?
खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोडक्शन हाउस ने इस बार पीछे हटने का फैसला किया है. इसलिए, खतरों के खिलाड़ी 15 नहीं हो सकता है और बिग बॉस को भी इसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बनिजय एशिया उर्फ एंडेमोल इंडिया भारत में इन रियलिटी शो का प्रोडक्शन हाउस है. ऐसे में किसी प्रोडक्शन हाउस का शो से हटना चैनल के लिए भी परेशानी का सबब होगा. अगर ये खबरें सच हैं तो इन दोनों शो का चैनल बदल सकता है.
आपको बता दें कि बिग बॉस का पहला सीजन सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था और अब यह कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है. अगर प्रोडक्शन हाउस हटता है तो शो फिर से सोनी टीवी पर चला जाएगा. इंडिया फोरम के मुताबिक, चैनल के सीनियर मैनेजमेंट को प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक ईमेल भी मिला है.
यह फैंस के लिए बड़ा झटका है. हालांकि, अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है और इस इस्तीफे के पीछे की वजह भी साफ नहीं है. लेकिन, कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस इस साल खतरों के खिलाड़ी 15 का निर्माण नहीं कर रहा है. अगर ये खबरें सच हैं तो यह इन दोनों शो के फैंस के लिए और उन सितारों के लिए भी बुरी खबर है जो इन शो का हिस्सा हो सकते थे.
khatro ke khiladi | Khatron Ke Khiladi 15 | khatron ke khiladi 15 Update
Read More
'प्रिंसेस' Raha ने खींची Alia Bhatt की फोटो, फैंस बोले – 'सबसे क्यूट फोटोग्राफर!'