Advertisment

Cannes 2025: कांस का ग्लैमर या पैसा वसूलने का खेल? 12 लाख देकर रेड कारपेट पर वॉक करने का चौंकाने वाला खुलासा!

ताजा खबर: कान्स फिल्म फेस्टिवल के नाम पर सिर्फ भारतीय फिल्म दर्शक ही नहीं बल्कि इसमें काम करने वाले सितारे भी गुमराह हो रहे हैं. फेस्टिवल के दिन

New Update
Cannes 2025: Cannes' glamour or a money-making game? Shocking revelation of paying 12 lakhs to walk on the red carpet!
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ताजा खबर: कान्स फिल्म फेस्टिवल के नाम पर सिर्फ भारतीय फिल्म दर्शक ही नहीं बल्कि इसमें काम करने वाले सितारे भी गुमराह हो रहे हैं. फेस्टिवल के दिन नजदीक आते ही फिल्मी सितारों और मनोरंजन कलाकारों को इस फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलने का 'अवसर' दिलाने वालों की लॉबी फिर से सक्रिय हो गई है. फिल्मी कलाकारों को इस फेस्टिवल के दौरान पार्टियों में शामिल होने, नेटवर्किंग और फोटो खिंचवाने के लिए पैकेज डील ऑफर की जा रही है.

सितारे गुमराह हो रहे हैं

Cannes Film Festival
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अनुप्रिया कपूर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर ऐसा ही एक मेल शेयर किया है. पिछले साल फिल्म 'हमारे बारह' के तथाकथित 'भारतीय फिल्म श्रेणी' में चुने जाने की फर्जी खबर का भंडाफोड़ हुआ था, इस साल अनुप्रिया ने खुलासा किया है कि कैसे कलाकारों से सिर्फ रेड कार्पेट पर चलने के लिए 8 लाख से 12 लाख रुपये मांगे जा रहे हैं.

anupriya kapoor
अनुप्रिया का कहना है कि कान्स में पहले भी कई ऐसे लोग पैसे देकर रेड कार्पेट पर फोटो खिंचवा चुके हैं, जिनका सिनेमा से कोई लेना-देना नहीं है. उनका कहना है कि पैसे देकर कान्स जाने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन ऐसे लोगों को भारत का प्रतिनिधित्व करने का दावा नहीं करना चाहिए. इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल का यह 78वां संस्करण (Cannes 2025) होगा, जो 13 मई से शुरू होने जा रहा है. कान्स फिल्म फेस्टिवल के नाम पर सिर्फ भारतीय फिल्म दर्शकों को ही नहीं बल्कि इसमें काम करने वाले सितारों को भी गुमराह किया जा रहा है

रेड कार्पेट पर चलते हैं सितारे

Cannes Film Festival

कान्स फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक सेक्शन में चुनी गई फिल्मों के कलाकार ही इस फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलते हैं कुछ अभिनेताओं को फेस्टिवल प्रायोजकों द्वारा भी आमंत्रित किया जाता है, जैसे पिछले साल ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya rai Bachchan), अदिति राव हैदरी (actress Aditi Rao Hydari), शोभिता धुलिपाला(Shobhita Dhuipalia) आदि इसी तरह वहां पहुंची थीं.

 Cannes Film Festival2025
इस फिल्म फेस्टिवल की सबसे महत्वपूर्ण श्रेणी कॉम्पिटिशन सेक्शन है, जिसमें पिछले साल करीब तीन दशक बाद पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट' (LL WE IMAGINE AS LIGHT ) को शामिल किया गया था. दूसरा महत्वपूर्ण सेक्शन कान्स फिल्म फेस्टिवल का अन सर्टेन रिगार्ड है, जिसमें पिछले साल शहाना गोस्वामी अभिनीत फिल्म 'संतोष' को शामिल किया गया था.

Read More

हॉलीवुड में दस्तक देंगे Ranbir Kapoor? Michael Bay की James Bond फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट

क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? Shivaji Satam के किरदार को लेकर बड़ी खबर

Salman Khan की दीवानी हैं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस, एक ने घर पर कह दी ऐसी बात कि मच गया हंगामा

बेटे Taimur के जन्म के बाद अस्पताल में अकेली रह गई थीं Kareena? सामने आया Saif Ali Khan को लेकर बड़ा खुलासा!

Advertisment
Latest Stories