Advertisment

Baaghi 4 Trimmed By CBFC: Tiger Shroff की 'बागी 4' पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, फिल्म के कटे 23 सीन्स

ताजा खबर: Baaghi 4 Trimmed By CBFC: सीबीएफसी ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 की टीम को नई रिलीज़ में 23 दृश्य और ऑडियो सीन्स को काटने के लिए कहा है.

New Update
Baaghi 4 Trimmed By CBFC
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Baaghi 4 Trimmed By CBFC:टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'बागी 4' को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बागी 4 की टीम को नई रिलीज़ में 23 दृश्य और ऑडियो सीन्स (CBFC cuts 23 scenes in Tiger Shroff's Baaghi 4) को काटने के लिए कहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की अवधि 2 घंटे, 37 मिनट और 5 सेकंड है. इन बदलावों के बाद फिल्म 'बागी 4' को 'ए' सर्टिफिकेट मिला है.

सीबीएफसी ने 'बागी 4' में लगाए कई कट्स (CBFC cuts 23 scenes in Tiger Shroff's Baaghi 4)

Baaghi 4

वहीं सीबीएफसी ने बागी 4 में कई बदलाव किए हैं. परीक्षा समिति (ईसी) ने उस सीन्स को हटाने के लिए कहा जिसमें हीरो ताबूत पर खड़ा है. हटाए गए अन्य सीन्स में शामिल हैं. एक सेकंड का वह सीन जिसमें फिल्म का एक पात्र 'निरंजन दीये' से सिगरेट जलाता है और 13 सेकंड का एक सीन जिसमें एक व्यक्ति कटे हुए हाथ से सिगरेट जलाता है. एक दृश्य जिसमें एक पात्र एक लड़की की हिप पर हाथ फेरता है, उसे बदल दिया गया और एक न्यूड सीन को 'छिपा' दिया गया.

सीबीएफसी ने किए कई बदवाल

Tiger Shroff Baaghi 4

वहीं एक सीन्स जिसमें ईसा मसीह की मूर्ति पर चाकू फेंका जाता है, गला काटा जाता है, हाथ काटे जाते हैं, गुंडों को तलवारों से काटकर मार डाला जाता है और किसी की खोपड़ी में तलवार घुसाकर हत्या की जाती है. सीबीएफसी ने टीम से 'मुक्के के प्रहार और ईसा मसीह की मूर्ति के झुकने वाले सीन' को भी हटाने को कहा. इसके अलावा, अत्यधिक हिंसा वाला 11 सेकंड का एक सीन भी हटा दिया गया.

सीबीएफसी ने ऑडियो में किए बदलाव (CBFC made changes in the audio)

Baaghi 4इसके अलावा फिल्म के ऑडियो में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए गए 'फिंगरिंग' को 'उचित शब्दों' से बदल दिया गया. 'भाई तुझे कंडोम में ही रहना चाहिए था' वाली लाइन में 'कंडोम' शब्द को म्यूट कर दिया गया. 'तेरा वजूद ही मिट जाएगा गॉड' वाली लाइन में 'सब देखते रह जाएंगे' को हटा दिया गया. 'वो भी डरता है मुझसे' को हटा दिया गया जबकि 'डॉन खोके, एकदम ठीक' को म्यूट कर दिया गया.

सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी  'बागी 4' (Baaghi 4 movie release date and cast details)

Baaghi 4बागी 4' में (Baaghi 4 movie Cast) टाइगर श्रॉफ के अलावा संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज कौर संधू मुख्य, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा (Baaghi 4 movie Cast) भूमिकाओं में हैं. बागी 4 की कहानी और पटकथा साजिद नाडियाडवाला (Nadiadwala Grandson Entertainment) ने लिखी है. इसका निर्देशन ए. हर्ष ने किया है. साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, बागी 4 (Baaghi 4 movie release) 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1: बागी 4 क्या है?
उत्तर: बागी 4 बॉलीवुड की सुपरहिट एक्शन-फ्रैंचाइज़ी बागी का चौथा पार्ट है, जिसमें दमदार एक्शन और टाइगर श्रॉफ के शानदार स्टंट्स देखने को मिलेंगे.

प्रश्न 2: बागी 4 में लीड एक्टर कौन हैं?
उत्तर: फिल्म में टाइगर श्रॉफ मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

प्रश्न 3: बागी 4 का निर्देशन कौन कर रहे हैं?
उत्तर: फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं, जिन्होंने बागी 2 और बागी 3 का भी निर्देशन किया था.

प्रश्न 4: बागी 4 का निर्माण कौन कर रहा है?
उत्तर: फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला की कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है.

प्रश्न 5: अब तक  बागी सीरीज़ की कितनी फिल्में आ चुकी हैं?
उत्तर: अब तक  बागी (2016),बागी 2(2018) और बागी 3 (2020) रिलीज़ हो चुकी हैं.

Tags : Ahmed Khan on Baaghi 4 | Baaghi 4 2025 | Tiger Shroff and Sanjay Dutt film Baaghi 4 | Tiger Shroff Baaghi 4 box office collection prediction | Baaghi 4 Song Yeh Mera Husn Out | Baaghi 4 Teaser | Baaghi 4 trailer launch by Salman Khan | Baaghi 4 Trailer Review | Baaghi 4 song Bahli Sohni Release | Baaghi 4 Trailer | CBFC cuts 23 scenes in Tiger Shroff Baaghi 4 

Read More

Ranbir- Vicky Fight Scene: 'Love & War' में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच होगा धमाकेदार इंटेंस फाइट सीन, संजय लीला भंसाली करेंगे भव्य शूट

Jolly LLB 3: Akshay Kumar और Arshad Warsi की ‘Jolly LLB 3’ की रिलीज पर नहीं लगेगी रोक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की याचिकाएं

Ashish Kapoor Arrested on Rape Charges: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर आशीष कपूर पर लगा रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pawan Singh Accused of Fraud: पवन सिंह ने वाराणसी के कारोबारी से 1.57 करोड़ की ठगी, भोजपुरी सुपरस्टार पर लगा जान से मारने का आरोप

Advertisment
Latest Stories