Advertisment

रोहित सराफ का 'इश्क विश्क रिबाउंड' का दूसरा गाना 'सोनी सोनी' हुआ आउट

ताजा खबर : 'इश्क विश्क प्यार व्यार' पर फैंस को झूमने पर मजबूर करने के बाद, 'इश्क विश्क रिबाउंड' के मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रैक जारी कर दिया है. '

New Update
Rohit Saraf
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

'इश्क विश्क प्यार व्यार' पर फैंस को झूमने पर मजबूर करने के बाद, 'इश्क विश्क रिबाउंड' के मेकर्स ने फिल्म का दूसरा ट्रैक जारी कर दिया है. 'सोनी सोनी' वाले इस गाने में चॉकलेटी बॉय रोहित सराफ और उनकी को-स्टार पश्मीना रोशन हैं. पहले फ्रेम से ही रोहित की एनर्जी और कातिलाना हरकतें स्क्रीन पर छा जाती हैं. यह गाना एक ग्रूवी नंबर है, जो  दर्शकों का फेवरेट बन जाएगा. पश्मीना के साथ रोहित की केमिस्ट्री भी शानदार है. उनकी जोड़ी स्क्रीन पर आग लगा रही है.

'इश्क विश्क रिबाउंड' रोमांटिक लीड के रूप में रोहित की पहली थिएट्रिकल रिलीज है. लेटेस्ट डांस नंबर 'सोनी सोनी' के साथ, रोहित ने साबित कर दिया है कि उन्हें नेशनल क्रश क्यों कहा जाता है. इस गाने को दर्शन रावल, जोनिता गांधी और रोचक कोहली ने गाया है, जो कंपोजर भी हैं.

यहां देखें वीडियो 

Ishq Vishk Rebound song Soni Soni OUT: Rohit Saraf and Pashmina Roshan  flaunt their sizzling chemistry in this romantic melody | PINKVILLA

जब से ट्रैक सोशल मीडिया पर आया है, फैंस 'इश्क विश्क रिबाउंड' के लिए अपना उत्साह व्यक्त कर रहे हैं और रोहित की यादगार परफॉर्मेंस की लगातार क्षमता की प्रशंसा कर रहे हैं. जैसे-जैसे 'इश्क विश्क रिबाउंड' 21 जून को रिलीज होने वाली है, निपुण अविनाश धर्माधिकारी द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक-कॉम को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. 'इश्क विश्क रिबाउंड' से परे, रोहित 'मिसमैच्ड 3' में अपने प्रिय किरदार 'ऋषि सिंह शेखावत' को फिर से निभाएंगे. उनके नाम धर्मा प्रोडक्शन्स की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी है.

ReadMore:

रणबीर स्टारर फिल्म 'एनिमल' को किरण राव की 'लापता लेडीज' ने छोड़ा पीछे?

सिम्बा में सारा ने ली जान्हवी की जगह? फिल्म से निकलने की वजह आई सामने

घर देखने पहुंचे आलिया रणबीर,फैंस बोले 'ताजमहल अब तक तैयार हो गया होता'

भंसाली ने शर्मिन सहगल को 'भतीजी है' इसलिए कास्ट करने से किया इनकार

Advertisment
Latest Stories