Advertisment

कांग्रेस ने Allu Arjun के घर हुई तोड़फोड़ में भागीदारी से इनकार किया

ताजा खबर: साउथ के सुपरस्टार और फिल्म ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर कल रात पत्थरबाजी की घटना घटी, जिसमें उनकी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की गई.

New Update
 Allu Arjun
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

साउथ के सुपरस्टार और सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर कल रात पत्थरबाजी की घटना घटी, जिसमें उनकी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की गई.  इस दौरान आरोपियों ने अल्लू के हैदराबाद स्थित घर पर पत्थरों से हमला किया और गमलों सहित अन्य चीजों के साथ तोड़फोड़ की.

अल्लू अर्जुन के घर की गई पत्थरबाजी

घर पर टमाटर फेंके और गमले तोड़े... अल्लू अर्जुन के खिलाफ क्यों फूटा  उस्मानिया यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का गुस्सा - pushpa 2 movie People  associated with ...

पुलिस के अनुसार,  प्रदर्शनकारियों ने परिसर में तख्तियां लेकर चढ़ाई की और नारेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने घर की ओर टमाटर भी फेंके. पुलिस ने कहा कि जब अल्लू अर्जुन के सुरक्षा कर्मचारियों ने विरोध किया और उन्हें दीवार से नीचे उतरने के लिए राजी किया, तो विवाद शुरू हो गया.

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर के बाहर पत्थरबाजी-तोड़फोड़, पुलिस ने बढ़ाई  सुरक्षा, 8 लोगों को पकड़ा | Allu Arjun house vandalised and stone-pelting  by Osmania University panel members ...

इस मामले में कल पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें आज सुबह कोर्ट ने 10-10 हजार के बॉन्ड और दो जमानती पेश करने के बाद रिहा कर दिया गया. इन आरोपियों का कहना था कि ये उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्र है और वह संध्या थिएटर में मरी महिला के लिए इन्साफ चाहते हैं. 

गौरतलब है कि 22 दिसंबर को उस्मानिया यूनिवर्सिटी की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कुछ लोगों ने एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद जुबली हिल्स स्थित घर में जबरन घुसने की कोशिश की थी. उनकी माँग थी कि उस महिला के परिवारवालों को 1 करोड़ रुपए दिए जाए, जिसकी मौत संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान हुई हैं. बता दें कि अल्लू अर्जुन ने परिवार को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की थी. वहीँ फिल्म के डायरेक्टर ने 5 लाख रुपए देने की बात कही थी.

Allu Arjun के पिता ने घर पर हुई पत्थरबाजी को लेकर किया रिएक्ट, कहा- संयम  बरतने का समय है

वहीँ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस घटना की निंदा की और पुलिस से कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा “मैं फिल्मी हस्तियों के घरों पर हमले की निंदा करता हूँ. मैं राज्य के डीजीपी और शहर के पुलिस आयुक्त को कानून-व्यवस्था के संबंध में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे रहा हूँ. इस संबंध में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वरिष्ठ अधिकारियों को संध्या थिएटर की घटना में शामिल नहीं होने वाले पुलिसकर्मियों को कार्रवाई करने से रोकने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए."

घर पर हुई पत्थरबाजी ने बढ़ाई अल्लू अर्जुन की चिंता, परिवार को लेकर सताया  डर, 'पुष्पाराज' ने उठाया बड़ा कदम - India TV Hindi

अब इस मामले ने राजनैतिक मोड़ ले लिया है. जिसमें आरोपियों को बेल मिलने के बाद बीआरएस नेता कृष्णक सामने आए और उन्होंने दावा किया श्रीनिवास (आरोपियों में से एक) 2019 के जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (जेडटीपीसी) चुनावों में रेवंत रेड्डी (तेलंगाना के मुख्यमंत्री) और कोडंगल कॉन्ग्रेस उम्मीदवार के ‘करीबी सहयोगी’  थे. 

बीआरएस नेता कृष्णक ने सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें पोस्ट की और कहा, “ओयूजेएसी को साल 2009 में महान तेलंगाना के लिए शुरू किया गया था. उसे हिंसा और ब्लैकमेल के लिए इसका इस्तेमाल करना घृणित है. अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला करने वाले रेड्डी श्रीनिवास उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्र नेता नहीं हैं. वह रेवंत के करीबी सहयोगी और 2019 जेडपीटीसी चुनाव में कोडंगल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.” 

हालाँकि कांग्रेस पार्टी ने इन आरोपों को बेतुका और निराधार बताया है. इस मामले पर तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के आधिकारिक प्रवक्ता सामा राम मोहन रेड्डी ने कहा” इनमें से कोई भी कांग्रेस का सदस्य नहीं है. अगर इनमें से किसी का कांग्रेस से कोई संबंध पाया गया, तो उन कार्यकर्ताओं को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.”  

वहीँ इस हादसे के बाद अल्लू अर्जुन अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए कहते हैं   कि उनके घर पर जो कुछ हुआ, उसे सभी ने देखा है. लेकिन अब समय आ गया है कि वह लोग उसके अनुसार काम करें. साथ ही उन्होंने लोगों से सयंम कायम रखने की अपील भी की.

 

By Priyanka Yadav

Read More

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah भाग्य का मोड़ और इच्छाशक्ति की लड़ाई

अजय देवगन की फिल्म Maidaan के फ्लॉप होने पर बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी

तोड़फोड़ के बाद घर छोड़ने लिए मजबूर हुए Allu Arjun के बच्चे

चेन्नई में जन्मी Caitlin बनीं साल 2024 की ‘Miss India USA’

Advertisment
Latest Stories