साउथ के सुपरस्टार और सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर कल रात पत्थरबाजी की घटना घटी, जिसमें उनकी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की गई. इस दौरान आरोपियों ने अल्लू के हैदराबाद स्थित घर पर पत्थरों से हमला किया और गमलों सहित अन्य चीजों के साथ तोड़फोड़ की.
अल्लू अर्जुन के घर की गई पत्थरबाजी
पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने परिसर में तख्तियां लेकर चढ़ाई की और नारेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने घर की ओर टमाटर भी फेंके. पुलिस ने कहा कि जब अल्लू अर्जुन के सुरक्षा कर्मचारियों ने विरोध किया और उन्हें दीवार से नीचे उतरने के लिए राजी किया, तो विवाद शुरू हो गया.
इस मामले में कल पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें आज सुबह कोर्ट ने 10-10 हजार के बॉन्ड और दो जमानती पेश करने के बाद रिहा कर दिया गया. इन आरोपियों का कहना था कि ये उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्र है और वह संध्या थिएटर में मरी महिला के लिए इन्साफ चाहते हैं.
गौरतलब है कि 22 दिसंबर को उस्मानिया यूनिवर्सिटी की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कुछ लोगों ने एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद जुबली हिल्स स्थित घर में जबरन घुसने की कोशिश की थी. उनकी माँग थी कि उस महिला के परिवारवालों को 1 करोड़ रुपए दिए जाए, जिसकी मौत संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान हुई हैं. बता दें कि अल्लू अर्जुन ने परिवार को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की थी. वहीँ फिल्म के डायरेक्टर ने 5 लाख रुपए देने की बात कही थी.
वहीँ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस घटना की निंदा की और पुलिस से कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा “मैं फिल्मी हस्तियों के घरों पर हमले की निंदा करता हूँ. मैं राज्य के डीजीपी और शहर के पुलिस आयुक्त को कानून-व्यवस्था के संबंध में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे रहा हूँ. इस संबंध में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वरिष्ठ अधिकारियों को संध्या थिएटर की घटना में शामिल नहीं होने वाले पुलिसकर्मियों को कार्रवाई करने से रोकने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए."
अब इस मामले ने राजनैतिक मोड़ ले लिया है. जिसमें आरोपियों को बेल मिलने के बाद बीआरएस नेता कृष्णक सामने आए और उन्होंने दावा किया श्रीनिवास (आरोपियों में से एक) 2019 के जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (जेडटीपीसी) चुनावों में रेवंत रेड्डी (तेलंगाना के मुख्यमंत्री) और कोडंगल कॉन्ग्रेस उम्मीदवार के ‘करीबी सहयोगी’ थे.
అల్లు అర్జున్ ఇంటిపై రాళ్ళ దాడి
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) December 22, 2024
ఇంట్లోకి దూరి సెక్యూరిటీ మీద దాడి చేసి పూల కుండీలు ధ్వంసం pic.twitter.com/EbizXlId8x
बीआरएस नेता कृष्णक ने सोशल मीडिया में कुछ तस्वीरें पोस्ट की और कहा, “ओयूजेएसी को साल 2009 में महान तेलंगाना के लिए शुरू किया गया था. उसे हिंसा और ब्लैकमेल के लिए इसका इस्तेमाल करना घृणित है. अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला करने वाले रेड्डी श्रीनिवास उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्र नेता नहीं हैं. वह रेवंत के करीबी सहयोगी और 2019 जेडपीटीसी चुनाव में कोडंगल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.”
हालाँकि कांग्रेस पार्टी ने इन आरोपों को बेतुका और निराधार बताया है. इस मामले पर तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के आधिकारिक प्रवक्ता सामा राम मोहन रेड्डी ने कहा” इनमें से कोई भी कांग्रेस का सदस्य नहीं है. अगर इनमें से किसी का कांग्रेस से कोई संबंध पाया गया, तो उन कार्यकर्ताओं को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.”
OUJAC started for great Telangana Agitation in 2009.
— Krishank (@Krishank_BRS) December 22, 2024
Using it for Violence & blackmail is disgusting.
Reddy Srinivas who attacked Allu Arjun residence is not a Student leader of OsmaniaUniversity,
he is close aide of CM Revanth & Kodangal Congress Candidate of 2019 ZPTC Poll👇🏽 pic.twitter.com/dm69wjDUJn
वहीँ इस हादसे के बाद अल्लू अर्जुन अपनी बेगुनाही का दावा करते हुए कहते हैं कि उनके घर पर जो कुछ हुआ, उसे सभी ने देखा है. लेकिन अब समय आ गया है कि वह लोग उसके अनुसार काम करें. साथ ही उन्होंने लोगों से सयंम कायम रखने की अपील भी की.
By Priyanka Yadav
Read More
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah भाग्य का मोड़ और इच्छाशक्ति की लड़ाई
अजय देवगन की फिल्म Maidaan के फ्लॉप होने पर बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी