Advertisment

कभी शांतिप्रिया तो कभी रानी पद्मावती के किरदार में छाई दीपिका पादुकोण

ताजा खबर: दीपिका पादुकोण ने पिछले 17 सालों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना एक अलग नाम बनाया है. अपने करियर के दौरान उन्होंने कई बेहतरीन किरदार निभाए है.

New Update
Deepika Padukone
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने पिछले 17 सालों में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना एक अलग नाम बनाया है. अपने करियर के दौरान उन्होंने कई बेहतरीन किरदार निभाए है. ये किरदार कौन- कौन से है, आइए जानते हैं. 
 

ओम शांति ओम 

किरदार- शांतिप्रिया/सैंडी

दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ अपनी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' के 13 साल  पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम, ट्विटर का नाम बदलकर 'शांतिप्रिया ...

शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने डबल रोल निभाया है. फिल्म में शांतिप्रिया के रूप में उन्होंने नजाकत और सैंडी के रूप में चुलबुला अंदाज पेश किया है. इस फिल्म के लिए दीपिका को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर फीमेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिला. इसके साथ ही उन्होंने दर्शकों के दिल में जगह भी बनाई. 

लव आज कल 

किरदार- मीरा पंडित

LOVE AAJ KAL - Best Romantic & Comedy Movie Scenes | Saif Ali Khan &  Deepika Padukone | Imtiaz Ali

इस फिल्म में दीपिका ने मीरा पंडित का किरदार निभाया है. इम्तियाज अली निर्देशित और सैफ अली खान द्वारा अभिनीत यह एक हास्य-प्रेम ड्रामा फिल्म है. फिल्म में दीपिका ने खुले मिजाज की लड़की का किरदार किरदार निभाया है.

फिल्म- कॉकटेल 

किरदार- वेरॉनिका

Deepika Padukone Best 10 Roles In Bollywood Om Shanti Om Love Aaj Kal  Cocktaol Padmavat Chhapak - Entertainment News: Amar Ujala - Deepika  Padukone:इन 10 किरदारों में छुपी है दीपिका की कामयाबी

फिल्म ‘कॉकटेल’ में सैफ और दीपिका की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई. इस फिल्म वह वेरॉनिका के रोल में दिखी, जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती है. दीपिका ने यह किरदार अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर निभाया था. उनका यह किरदार उनके करियर के सबसे बोल्ड और बेबाक किरदारों में शामिल है.

फिल्म- चेन्नई एक्सप्रेस

किरदार-  मीनालोचानी अझगासुंदर

चेन्नई एक्सप्रेस के 10 साल पूरे, दीपिका ने शाहरुख नहीं बल्कि इस एक्टर संग  रिक्रिएट किया ये फनी सीन | Shah Rukh Khan Bollywood Superstar Film Chennai  Express 10 Years Deepika ...

रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में दीपिका ने एक दक्षिण भारतीय लड़की का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके डायलॉग बोलने के तरीके पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं थी. इस किरदार से दीपिका ने यह साबित कर दिया कि वह कितनी बेहतरीन कलाकार है.

फिल्म- गोलियों की रासलीला रामलीला 

किरदार- लीला सनेरा

Goliyon Ki Raasleela Ram Leela (2013)

संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म में दीपिका ने गुजराती लड़की का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके रोमांटिक किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. फिल्म की शुरुआत में जहां एक ओर वह इश्क लड़ाते हुए नज़र आती है, तो फिल्म के अंत में वह परिवार के लिए अपने प्यार से टकराती हुई भी नजर आती है.

फिल्म- ये जवानी है दीवानी 

किरदार- नैना 

YJHD Re Release Collection: 11 साल बाद फिर चला रणबीर-दीपिका का जादू, 'ये  जवानी है दीवानी' ने पहले दिन जड़ा छक्का | Yeh Jawaani Hai Deewani Re  Release Collection Day 1 Ranbir

फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में दीपिका पादुकोण का प्रदर्शन उनके करियर के बेहतरीन लम्हों में से एक था. आयान मुखर्जी की इस फिल्म में नैना का किरदार दीपिका ने इतनी खूबसूरती से निभाया कि वह कभी उबाऊ या नकारात्मक नहीं लगीं. इस फिल्म में उनका अभिनय आम होते हुए भी खास था.

फिल्म-पीकू 

किरदार- पीकू बनर्जी

Super Sexy Deepika Padukone Completed 15 years in Bollywood watch her from  Shanti Mastani | 15 Year of Deepika Padukone: 'शांति' तो कभी 'मस्तानी' बन  किया दिलों पर राज, दीपिका ने इंडस्ट्री

इस फिल्म में दीपिका ने पीकू बनर्जी का किरदार निभाया है, जो उनके अभी तक निभाए गए सभी किरदारों से काफी अलग था. फिल्म में दीपिका ने एक ऐसी बेटी का किरदार निभाया है, जो अपने पिता को संभालने के लिए दूसरे रिश्ते भी कुर्बान कर देती है. दीपिका ने इस फिल्म में अपनी सहज अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था. साथ ही इस फिल्म के लिए दीपिका ने बेस्ट फिल्मफेयर का अवार्ड भी जीता था. 

फिल्म- तमाशा 

किरदार- तारा

Tamasha anniversary: Celebrating Deepika Padukone's iconic role as Tara -  The Statesman

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर स्टारर ‘तमाशा’  साल 2015 में रिलीज हुई थी. इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका की परफॉरमेंस को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था. इस फिल्म के बाद दीपिका ‘तारा’  के रूप में भी जानी जाने लगी. 

फिल्म- बाजीराव मस्तानी 

किरदार- मस्तानी

5 Years Of Bajirao Mastani: दीपिका पादुकोण ने शेयर की Unseen Photo - News18  हिंदी

इस फिल्म में दीपिका ने मस्तानी का किरदार निभाया है, जो योद्धा राजकुमारी है. दीपिका ने इस फिल्म में एक तरफ वीरांगना का रोल निभाया, तो दूसरी तरफ वह वीर पेशवा से जान छिड़ककर मोहब्बत करती दिखी है. संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म में दीपिका के लुक और एक्टिंग की खूब तारीफ की गई.

फिल्म- छपाक 

किरदार – मालती 

Hema Malini Praise Deepika Padukone And Her Film Chhapaak - Entertainment  News: Amar Ujala - भाजपा नेताओं के विरोध के बीच हेमा मालिनी ने की छपाक और  दीपिका की तारीफ, बोली ये

दीपिका पादुकोण ने मेघना गुलजार की इस फिल्म में एक एसिड अटैक सर्वाइवर मालती का किरदार निभाया,  जिसे उन्होंने बेहद प्रभावशाली तरीके से पर्दे पर जीवंत किया. यह फिल्म एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की सच्ची कहानी पर आधारित है. 

फिल्म- पद्मावत 

किरदार- रानी पद्मावती

Deepika Padukone Believes No One Else Could Justify The Role Of Padmavati  As Well As Her - Entertainment News: Amar Ujala - सुपरहिट फिल्म देने के बाद  दीपिका बोलीं- 'पद्मावती का रोल

पद्मावत में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया,  जो महाराजा रतन सिंह, फिल्म में शाहिद कपूर की पत्नी हैं. अपनी दमदार एक्टिंग से दीपिका ने रानी पद्मावती के किरदार में जान डाल दी. उन्होंने साबित कर दिया कि यह किरदार उनके लिए ही बना है. 

फिल्म-  गहराइयां

किरदार- आलिशा

Deepika Padukone Siddhant Chaturvedi gehraiyaan gets an A certificate, 'ए'  सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होगी दीपिका पादुकोण की 'गहराइयां', फिल्म में है  बोल्ड सीन्स की भरमार ...

शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ में दीपिका पादुकोण ने आलिशा का किरदार निभाया. यह फिल्म अवैध रिश्तों और शहरी तनावों पर आधारित है. इस फिल्म में दीपिका ने एक ऐसी महिला की भूमिका निभाई है, जो अपने रिश्ते में बंधी हुई महसूस करती है और अपनी चचेरी बहन के बॉयफ्रेंड जैन (सिद्धांत चतुर्वेदी) के साथ अफेयर शुरू कर देती है.

फिल्म-  83

किरदार- रोमि देव 

83 FLOP : फिल्म 83 बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप, रणवीर सिंह को हुआ फीस में  करोड़ों का नुकसान, पढ़ें चौंकाने वाली खबर | Film 83 flop ranveer singh and  deepika padukone

कबीर सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ’83’ में दीपिका पादुकोण ने रोमि देव की भूमिका निभाई है. यह फिल्म भारत की ऐतिहासिक 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर आधारित है. दीपिका की इस फिल्म को दिल्ली सरकार ने टैक्स फ्री भी कर दिया था. दीपिका के द्वारा निभाए गए रोमि के किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया. 

फिल्म - कल्कि 2898 एडी

किरादर- सुमति उर्फ एसयूएम-80

Deepika Padukone Will Promote Her Upcoming Film Kalki 2898 Ad Amid  Pregnancy Know Its Release Date And Cast - Amar Ujala Hindi News Live - Kalki  2898 Ad:दीपिका को मिली 'कल्कि 2898

‘कल्कि 2898 एडी’ में  दीपिका पादुकोण में प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आई.  इस मूवी में दीपिका पादुकोण ने सुमति उर्फ एसयूएम-80 का किरदार निभाया था. यह फिल्म उस साल (2024) की ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

फिल्म –   सिंघम अगेन 

किरादर-  शक्ति शेट्टी  

Box Office Report: सिंघम अगेन हिट हुई फ्लॉप, 31 दिनों में वर्ल्डवाइड कमाए  इतने करोड़

निर्देशक रोहित शेट्टी की मल्टीस्टार से सजी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पादुकोण भी महत्वपूर्ण भूमिका में थी. इस फिल्म में उन्होंने पुलिसकर्मी शक्ति शेट्टी का किरदार निभाया था. दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा- ख़ासा कलेक्शन किया था.  

 

By- Priyanka Yadav

Read More

जाह्नवी संग काम करने पर बोले राम गोपाल वर्मा, कहा-'मुझे मां पसंद थी..'

पार्टनर 2 में नजर आएंगे सलमान और गोविंदा, सुनीता आहूजा ने कही ये बात

मुरलीकांत राजाराम पेटकर के अर्जुन अवॉर्ड पर कार्तिक ने दी प्रतिक्रिया

Shah Rukh Khan ने सॉफ्ट ड्रिंक विज्ञापन को लेकर कही थी ये बात

 

Advertisment
Latest Stories