/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/deepti-bhatnagar-2025-11-17-10-57-14.png)
ताजा खबर: धर्मेंद्र के परिवार में हर सदस्य किसी न किसी रूप में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा रहा है—चाहे वे सनी देओल और बॉबी देओल (bobby deol) हों या ईशा और अभय देओल (Esha and Abhay Deol). लेकिन इन्हीं सबके बीच एक नाम ऐसा भी है जिसने शोहरत की चमक से दूर अपनी अलग राह चुन ली—दीप्ति भटनागर. 90 के दशक में फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली दीप्ति (who is deepti bhatnagar) आज एक जानी-मानी ट्रेवल शो होस्ट और व्लॉगर हैं. धर्मेंद्र की बहू बनने से पहले उनकी जिंदगी कई दिलचस्प मोड़ों से गुज़री है.
Read More: मिस इंडिया से सुपरस्टार तक—मीनाक्षी शेषाद्रि की जिंदगी की पूरी कहानी
दीप्ति भटनागर कौन हैं?
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/dharmendra-deepti-bhatnagar-relation-4-384252.jpg?impolicy=Medium_Widthonly&w=700)
उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मी दीप्ति ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से नहीं, बल्कि एक छोटे से हैंडीक्राफ्ट बिज़नेस से की थी. लेकिन किस्मत के खेल देखिए—मुंबई आते ही उन्हें मॉडलिंग ऑफर्स मिलने लगे. उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास ने उन्हें 18 साल की उम्र में एक ब्यूटी पेजेंट का खिताब दिलवा दिया, और फिर मॉडलिंग में उनकी कमाई इतनी बढ़ी कि एक महीने में ही उनकी बैंक खाते में 1 लाख रुपये आ गए.सिर्फ एक साल में उन्होंने जुहू में अपना खुद का घर खरीद लिया, जो कि खुद माधुरी दीक्षित का पुराना घर था.
धर्मेंद्र के परिवार की बहू कैसे बनीं? (dharmendra daughter in law)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/1-2025-11-17-13-19-11.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/dharmendra-brother-late-virendra-with-sunny-and-bobby-deol-2025-11-17-13-19-32.jpg)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/deepti-bhatnagar-husband-2025-11-17-13-20-48.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/dharmendra-deepti-bhatnagar-relation-2-641464.jpg?impolicy=Medium_Widthonly&w=700)
दीप्ति की मुलाकात हुई रणदीप आर्या से—जो धर्मेंद्र के कज़िन के बेटे और 80s के मशहूर पंजाबी अभिनेता वीरेंद्र के बेटे हैं.एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए. मज़ेदार बात यह है कि उसी ऐड में रणदीप, दीप्ति के पति का रोल निभा रहे थे.पहली ही मुलाकात में रिश्ता इतना सहज था कि दोनों का उसी साल सगाई हो गई, और अगले दिन दीप्ति रणदीप के घर शिफ्ट हो गईं.आठ साल साथ रहने के बाद दीप्ति ने ही मुस्कुराते हुए रणदीप से कहा—"अब तो मुझसे शादी कर लो!"इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.आज वे दो बेटों—शुभम और शिव—के माता-पिता हैं. वह टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी की मौसी भी हैं.
Read More: स्मृति मंधाना के वेडिंग कार्ड ने बढ़ाई हलचल—क्या सच में पलाश मुच्छल से करेंगी शादी?
फिल्मी करियर और शाहरुख खान से जुड़ा किस्सा (deepti bhatnagar and shahrukh khan)
/filters:format(webp)/mayapuri/media/media_files/2025/11/17/shahrukh-bhatnagar-2025-11-17-10-48-49.png)
दीप्ति ने फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाया. उनकी पहली फिल्म ‘राम शास्त्र’ (1995) थी. इसके बाद उन्होंने
तेलुगु फिल्म पेल्ली संदड़ी,
तमिल फिल्म धर्म चक्करम,
हॉलीवुड फिल्म Inferno
में भी काम किया.
कम लोग जानते हैं कि शाहरुख खान ने ही दीप्ति को एक्टिंग की ट्रेनिंग दी थी.उन्हें ‘कभी हां कभी ना’ में SRK की हीरोइन बनने का मौका भी मिला था, लेकिन घबराहट के कारण वह स्क्रीन टेस्ट देने नहीं पहुंचीं.
फिल्में छोड़कर दुनिया घूमने का सफर
दीप्ति को जिंदगी भर का प्यार फिल्मों में नहीं, यात्राओं में मिला.उन्होंने अपना खुद का ट्रेवल शो ‘मुसाफिर हूँ यारों’ शुरू किया और अपने पति के साथ 2001 में एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला.उनके शो ‘यात्रा’ और ‘मुसाफिर हूँ यारों’ बेहद सफल रहे.इन शो की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने अपने दोनों बच्चों को जन्म दिया—सेट पर ही वह मां बनीं, और फिर बच्चों को साथ लेकर पूरी दुनिया घूमीं.आज तक दीप्ति पूरे 90 देशों की यात्रा कर चुकी हैं, और खुद को “जीवन की छात्रा” कहती हैं. उनका मानना है कि यात्राओं ने उन्हें इंसानियत, विनम्रता और जीवन की असली समझ दी.
Read More: रिलीज डेट कन्फर्म! संजय दत्त को लेकर डायरेक्टर अहमद खान का बड़ा खुलासा
FAQ
1. दीप्ति भटनागर कौन हैं?
दीप्ति भटनागर 90 के दशक की अभिनेत्री, मॉडल और अब जानी-मानी ट्रैवल शो होस्ट व व्लॉगर हैं. वह धर्मेंद्र के परिवार की बहू हैं.
2. दीप्ति भटनागर किससे शादीशुदा हैं?
उन्होंने रणदीप आर्या से शादी की है, जो धर्मेंद्र के कज़िन वीरेंद्र के बेटे हैं.
3. क्या दीप्ति फिल्म इंडस्ट्री में थीं?
हाँ, उन्होंने 1995 में ‘राम शास्त्र’ से डेब्यू किया और तेलुगु, तमिल व हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया.
4. दीप्ति भटनागर का पहला बड़ा काम क्या था?
उन्होंने मॉडलिंग से शुरुआत की. 18 साल की उम्र में ब्यूटी पेजेंट जीतकर चर्चा में आईं.
5. क्या सच है कि दीप्ति ने माधुरी दीक्षित का घर खरीदा था?
हाँ, मॉडलिंग से कमाए पैसे से उन्होंने मुंबई के जुहू में माधुरी दीक्षित का फ्लैट खरीदा था.
Read More: ‘लेस्बियन है…?’ कुनिका सदानंद का मालती चाहर पर कमेंट, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Bobby Deol | Shahrukh Khan | bollywood news | Entertainment News
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)