/mayapuri/media/media_files/2025/09/11/aishwarya-rai-bachchan-appealed-to-delhi-high-court-2025-09-11-17-27-06.webp)
Aishwarya Rai Bachchan Today News: हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), जो (Miss World 1994) रह चुकी हैं, लंबे समय से बड़े पर्दे (Aishwarya Rai acting career) से दूरी बनाए हुए हैं. बच्चन परिवार (Bachchan Family) की बहू इन दिनों पूरी तरह अपनी बेटी (Aishwarya Rai daughter) की परवरिश में व्यस्त हैं. हालाँकि फिल्मों से दूर रहने के बावजूद वे अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं.
इसी कड़ी में अब ऐश्वर्या ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया है. उन्होंने अपने व्यक्तित्व अधिकार (personality rights) की सुरक्षा की मांग करते हुए याचिका दायर की है. सका मतलब है किसी भी व्यक्ति के नाम, छवि (image), आवाज़, हस्ताक्षर, या पहचान का बिना अनुमति उपयोग न किया जाए यानी, अगर कोई कंपनी या व्यक्ति आपकी फोटो, वीडियो, नाम या AI-generated image का इस्तेमाल commercial (व्यावसायिक) फायदे के लिए करता है, तो आप अपने personality rights का हवाला देकर उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. उनका आरोप है कि कुछ लोग उनके नाम, तस्वीर और (AI generated) अश्लील कंटेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है.
याचिका में ऐश्वर्या ने कहा (Aishwarya said in the petition)
अपनी याचिका में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Miss World 1994) ने कहा है कि बिना उनकी इजाजत के उनकी तस्वीरों को व्यवसायिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने अदालत से अपने व्यक्तित्व अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है. ऐश्वर्या ने अपनी याचिका में कहा ‘फेक इंटीमेट तस्वीरों का इस्तेमाल कॉपी, मग और अन्य सामान बेचने के लिए किया गया है. वहीं स्क्रीनशॉट्स में तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है, ये सभी एआई जेनरेटेड (AI generated) हैं.’
ऐश्वर्या के वकील ने कहा (Aishwarya's lawyer said On Personality Rights)
ऐश्वर्या की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट संदीप सेठी (Senior Advocate Sandeep Sethi) ने कहा कि एक्ट्रेस अपने प्रचार और व्यक्तित्व के अधिकारों को लागू करना चाहती हैं और उन्होंने तर्क दिया कि कुछ पूरी तरह से अनरियल इंटीमेट तस्वीरें इंटरनेट पर सर्कुलेटेड की जा रही हैं. संदीप सेठी ने कहा, “उनके पक्ष में किसी को भी उनकी छवि, समानता या व्यक्तित्व का उपयोग करने का कोई अधिकार नहीं हो सकता. लोग केवल उनका नाम और उनका चेहरा लगाकर पैसा इकट्ठा कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “उनके नाम और उनकी छवि का इस्तेमाल किसी की यौन इच्छाओं को संतुष्ट करने के लिए किया जा रहा है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.” वकील ने दलील दी कि कुछ अश्लील प्लेटफार्म पर तो उनकी मोरफेड तस्वीरों का इस्तेमाल हो रहा है. उनके नाम, तस्वीरो को सेक्सुअल सीन में गलत इस्तेमाल करके ये प्लेटफार्म पैसा काम कर रहे है. ऐश्वर्या राय बच्चन का प्रतिनिधित्व एडवोकेट प्रवीण आनंद और ध्रुव आनंद ने भी किया.
कोर्ट ने ऐश्वर्या के पक्ष में दिया आदेश (Court gave order in favor of Aishwarya Rai)
ऐश्वर्या की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार, 10 सितंबर को बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या के पक्ष में आदेश दिया और कहा कि अब उनके नाम, फोटो या उनकी पर्सनैलिटी से जुड़ी किसी भी चीज़ का इस्तेमाल उनकी अनुमति के बिना नहीं किया जा सकेगा. जस्टिस तेजस करिया (Justice Tejas Karia) ने कई कंपनियों और व्यक्तियों को रोकते हुए कहा कि इस तरह का गलत इस्तेमाल न केवल आर्थिक नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उनकी गरिमा को भी ठेस पहुँचाता है.
हाईकोर्ट ने साफ किया कि अगर कोई संस्था या व्यक्ति ऐश्वर्या राय बच्चन की पहचान का गलत इस्तेमाल करता है, तो इससे लोगों के बीच यह भ्रम पैदा होगा कि वह उस प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़ी हुई हैं. इससे उनके नाम और शोहरत को नुकसान पहुँचेगा. कोर्ट ने यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति की पहचान और गरिमा उसकी जिंदगी का अहम हिस्सा होती है. ऐसे में बिना अनुमति उनका इस्तेमाल करना, जीवन और गरिमा के अधिकार का उल्लंघन है. इस आदेश को पर्सनैलिटी राइट्स (Personality Rights) के मामले में बड़ा कदम माना जा रहा है, क्योंकि इससे पहले भी कई बार सेलिब्रिटीज़ ने अपनी पहचान के गलत इस्तेमाल की शिकायत की है.
ऐश्वर्या राय बच्चन की लोकप्रिय फ़िल्में (Aishwarya Rai Bachchan popular movies)
ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ सबसे लोकप्रिय फिल्मों (Aishwarya Rai movies) में हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam), देवदास (Devdas), धूम 2 (Dhoom 2), जोधा अकबर (Jodhaa Akbar), गुरु (Guru), ऐ दिल है मुश्किल (Ae Dil Hai Mushkil), रोबोट (Robot – Enthiran), सरकार राज (Sarkar Raj), खाकी (Khakee), गुजारिश (Guzaarish), एक्शन रिप्ले (Action Replayy), सरबजीत (Sarbjit), पोन्नियिन सेलवन: भाग I (Ponniyin Selvan: Part I) और पोन्नियिन सेलवन: भाग II (Ponniyin Selvan: Part II) शामिल हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन की आखिरी रिलीज फिल्म (2023) निर्देशक मणि रत्नम (Mani Ratnam) की तमिल महाकाव्य फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन II’ (Ponniyin Selvan II) थी. वहीं वर्तमान में ऐश्वर्या की कोई भी आने वाली हिंदी फिल्म की घोषणा नहीं हुई है.
Read More
Tags : Aishwarya rai Bachchan | Aishwarya Rai Bachchan Cannes | aishwarya rai bachchan daughter news | Aishwarya Rai Bachchan fake passport | Aishwarya rai bachchan injured | aishwarya rai bachchan news today | Aishwarya Rai Bachchan photos | Aishwarya Rai | Personality Rights Case | Aishwarya Rai Bachchan Personality Rights Case