Advertisment

Dhamaal 4: अजय देवगन की ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट में फिर हुआ बदलाव

ताजा खबर: Dhamaal 4: अजय देवगन की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक "धमाल 4" के मेकर्स ने एक बार फिर रिलीज डेट बदल दी है। आइए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी.

New Update
Dhamaal 4
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dhamaal 4: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh),संजय दत्त (Sanjay Dutt), अरशद वारसी (Arshad Warsi) स्टारर कॉमेडी और एंटरटेनमेंट जॉनर 'धमाल' (Dhamaal) सभी फ्रेंचाइजी की दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. वहीं फैंस इस फिल्म के चौथे पार्ट (Dhamaal 4) का ब्रसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  वहीं अब हालांकि अब एक बार फिर फिल्म की रिलीज टल गई है, यानी दर्शकों को इस पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी के नए चैप्टर के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. मंगलवार को मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फिल्म की नई रिलीज डेट की जानकारी शेयर  की.

Advertisment

Dhamaal 4 Latest Update: Ajay Devgn के साथ Esha Gupta करेंगी रोमांस, धमाल 4 में मचाएगा बवाल

कब रिलीज होगी 'धमाल 4'? (When will 'Dhamaal 4' be released?)

आपको बता दें इंस्टाग्राम पोस्ट में मेकर्स ने पूरी कास्ट का पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जब अफरा-तफरी कॉमेडी से मिलती है, तो आप जानते हैं कि यह धमाल का टाइम है! मेकर्स ने 3 जुलाई 2026 को थिएटर्स में अल्टीमेट फ़ैमिली एंटरटेनर को रिलीज करने के लिए शुभ तारीख चुनी है”. इससे पहले यह फिल्म 12 जून को रिलीज होने वाली थी और उससे पहले इसे ईद के मौके पर रिलीज किया जाना था.

'धमाल 4' की स्टार कास्ट कौन सी है? (What is the star cast of 'Dhamaal 4'?)

अजय देवगन 'धमाल 4' में लीड रोल में होंगे. उनके साथ संजय मिश्रा, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन जैसे शानदार एक्टर अहम रोल में होंगे. रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी जैसे फ्रेंचाइजी के पुराने स्टार भी इसमें दिखेंगे.

Vadh 2 Trailer: Sanjay Mishra और Neena Gupta की फिल्म 'वध 2' का ट्रेलर आउट

फिल्म को डायरेक्ट कौन कर रहा है?

फिल्म को इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है. इसे टी-सीरीज़, देवगन फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज़ के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. प्रोड्यूसर्स में अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठाकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक शामिल हैं.

पहले कब रिलीज होने वाली थी धमाल 4? (When was Dhamaal 4 supposed to release earlier?)

पहले धमाल 4 को 19 मार्च को थिएटर में रिलीज़ करने का प्लान बनाया था. हालांकि, दो बहुत ज़्यादा इंतज़ार वाली फिल्मों, रणवीर सिंह की धुरंधर: द रिवेंज और यश की टॉक्सिक के साथ बॉक्स-ऑफिस क्लैश से बचने के लिए, उन्होंने रिलीज़ को 12 जून के लिए रीशेड्यूल कर दिया.

Animal Park: Ranbir Kapoor ने 'एनिमल' के सीक्वल को लेकर दिया बड़ा हिंट

कब रिलीज हुई थी फिल्म धमाल? (when Dhamaal was released)

धमाल पहली बार 2007 में डायरेक्टर इंदर कुमार के निर्देशन में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इसके बाद 2011 में धमाल का सीक्वल आया और इसने भी फैंस को खूब हंसाया. इसके बाद 2019 में धमाल की तीसरी किस्त टोटल धमाल आई. फिल्म में रितेश देशमुख, संजय दत्त, अरशद वारसी, आशीष चौधरी और जावेद जाफरी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि असरानी, संजय मिश्रा, विजय राज, मनोज पाहवा और टिकू तलसानिया सहायक भूमिकाओं में हैं.इ स फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था. 

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q1. ‘धमाल 4’ क्या है? (What is ‘Dhamaal 4’?)

‘धमाल 4’ मशहूर कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी ‘धमाल’ का चौथा पार्ट है.

Q2. ‘धमाल 4’ के मुख्य कलाकार कौन हैं? (Who are the lead actors in ‘Dhamaal 4’?)

फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, संजय दत्त और अरशद वारसी लीड रोल में नजर आएंगे.

Q3. ‘धमाल 4’ को लेकर फैंस इतने एक्साइटेड क्यों हैं? (Why are fans excited about ‘Dhamaal 4’?)

इस फिल्म में एक बार फिर दमदार कॉमेडी, मजेदार ट्विस्ट और स्टारकास्ट की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.
 
Q4. ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट क्या है? (What is the release date of ‘Dhamaal 4’?)

फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया है. मेकर्स ने नई रिलीज डेट की घोषणा ऑफिशियल सोशल मीडिया के जरिए की है.

Q5. क्या ‘धमाल 4’ की रिलीज टल गई है? (Has ‘Dhamaal 4’ been postponed?)

हां, लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक फिल्म की रिलीज एक बार फिर पोस्टपोन की गई है.

Tags : Dhamaal 4 Starcast | Dhamaal 4 Announcement | Dhamaal 4 wrap shoot | Dhamaal 4 release date | Ajay Devgn

Advertisment
Latest Stories