Advertisment

Dhanashree Verma: Yuzvendra Chahal के जिक्र पर धनश्री वर्मा के छलके आंसू

ताजा खबर: Dhanashree Verma: शो राइज एंड फॉल में कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा अर्जुन बिजलानी से युजवेंद्र चहल संग अपनी शादी और तलाक के बारे में बात करती नजर आई.

New Update
Dhanashree Verma
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Dhanashree Verma: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का तलाक काफी चर्चा में रहा है. वहीं धनश्री वर्मा इस समय अहसानर ग्रोवर होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं. हाल के एक एपिसोड में उन्होंने अपने पूर्व पति और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को लेकर अपने सह-प्रतियोगी अर्जुन बिजलानी से खुलकर बात की. बातचीत के दौरान वह भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू भर आए.

Advertisment

बिना डेटिंग के शादी करना चाहते थे युजवेंद्र चहल

Dhanashree Verma

दरअसल, राइज एंड फॉल में धनश्री वर्मा अर्जुन बिजलानी के साथ युजवेंद्र के साथ अपनी शादी के बारे में बात करती नजर आईं. अर्जुन ने उनसे पूछा कि उनकी लव मैरिज है या अरेंज मैरिज. उन्होंने जवाब दिया, "लव, अरेंज मैरिज दोनों. शुरुआत अरेंज मैरिज से हुई थी. तो असल में, वह बिना डेटिंग के शादी करना चाहते थे. मेरा कोई प्लान भी नहीं था". 

 धनश्री वर्मा ने कही ये बात

Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal

इसके साथ- साथ धनश्री वर्मा से पूछा गया कि उन्हें किस बात ने राजी किया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "पूरी प्रक्रिया में जितना प्यार मिला, उससे. अगस्त में हमारा रोका हुआ और दिसंबर में हमारी शादी हो गई. उसमें भी, मैं उनके साथ ट्रैवल करती थी. हम साथ रहे. थोड़ा-थोड़ा मुझे ऐसा था, जैसे मुझे कुछ बदलाव नज़र आ रहे थे". धनश्री ने बताया कि उन्हें कुछ बदलाव नजर आने लगे थे, और उन्होंने कहा कि शादी के बाद उन्हें अपने रिश्ते में बदलाव का एहसास हो रहा था.

धनश्री वर्मा को नहीं हैं तलाक लेने का कोई पछतावा (Dhanashree Verma has no regrets about getting divorced)

yuzvendra chahal dhanashree verma wedding

वहीं धनश्री वर्मा ने आगे कहा, "मेरी समस्या यह है कि मुझे मौके देना पसंद है". वहीं जब उनसे पूछा गया कि तलाक लेने का फैसला किसने किया, तो उन्होंने बताया कि यह उनका अपना फैसला था और उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा, "यही वजह है कि मैंने अपना समय लिया. इसके अलावा, मैं हर संभव कोशिश करूंगी और अपना 100 प्रतिशत दूंगी".

साल 2020 में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की हुई थी शादी (Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma got married in the year 2020)

Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की थी. उनकी शादी की खूब चर्चा हुई थी. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. दोनों के डांस वीडियो भी खूब चर्चा में रहे थे.शादी के बाद कपल अक्सर सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर प्यार बरसाता नजर आता था. हालांकि, उन्होंने कथित तौर पर 2024 में तलाक के लिए अर्जी दी थी. वहीं आज 20 मार्च 2025 को युजवेंद्र चहल और धनश्री वका तलाक फाइनल हो चुका हैं. इस बीच, युजवेंद्र के आरजे महवश को डेट करने की खबरें हैं. हालांकि, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है.

Frequently Asked Questions (FAQ)

प्रश्न 1. धनश्री वर्मा कौन हैं? (Who is Dhanashree Verma?)

उत्तर 1. धनश्री वर्मा एक प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वह पहले भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी रह चुकी हैं.

प्रश्न 2. धनश्री वर्मा भावुक क्यों हो गईं? (Why did Dhanashree Verma tear up?)

उत्तर 2. धनश्री अपने पूर्व पति युजवेंद्र चहल के बारे में बात करते हुए रियलिटी शो राइज़ एंड फ़ॉल में भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि उनकी शादी टूट जाने के बावजूद उन्हें हमेशा चहल की चिंता रहेगी.

प्रश्न 3. यह घटना किस शो में हुई? (On which show did this happen?)

उत्तर 3. यह इमोशनल पल रियलिटी शो राइज़ एंड फ़ॉल, जिसका होस्ट अहसानर ग्रोवर हैं, में देखा गया.

प्रश्न 4. क्या उन्होंने चहल के साथ अपने रिश्ते का कोई विवरण साझा किया? (Did she reveal any details about her relationship with Chahal?)

उत्तर 4. धनश्री ने निजी बातें साझा नहीं कीं, लेकिन स्वीकार किया कि उनके लिए चहल की फिक्र कभी कम नहीं हुई.

प्रश्न 5. यह बातचीत किसके सामने हुई? (Who was present during this conversation?)

उत्तर 5. धनश्री ने यह भावनाएँ अपने सह-प्रतियोगी अर्जुन बिजलानी के सामने साझा की.

Tags : Dhanashree Verma | Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma | Yuzvendra Chahal And Dhanashree Verma Divorce | Yuzvendra Chahal | Yuzvendra Chahal Net Worth | Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce 

Read More

Farhan Akhtar: फरहान अख्तर की मां के साथ हुई लाखों की धोखाधड़ी

Priya Sachdev की वजह से हुआ करिश्मा- संजय का रिश्ता खत्म!

Shoaib Malik: सानिया मिर्जा के एक्स पति शोएब मलिक तीसरी बार लेंगे तलाक

Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा और Rashmika Mandanna की हुई सगाई, 2026 में लेंगे सात फेरे

Advertisment
Latest Stories